Stock Market Update: ग्लोबल मार्केट्स से मजबूत संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार (24 जनवरी) को लगातार तीसरे ट्रेडिंग सेशन में बढ़त के साथ खुले। हालांकि, एक घंटे के बाद बाजार लाल रंग में फिसल गया। कमजोर तिमाही नतीजों और ऊंचे स्तरों पर बिकवाली का दबाव भारतीय शेयर बाजारों को निकट भविष्य में सीमित दायरे में रख सकता है। विदेशी निवेशकों (FIIs) की शेयरों की बिकवाली भी बाजार में दबाव देखने को मिल रहा है।
आज इन कंपनियों के आएंगे Q3 नतीजे
इसके अलावा, आज शेयर बाजार 81 घरेलू कंपनियों के Q3 नतीजों पर नजर रखेगा। साथ ही, भारत, जापान, अमेरिका, यूके, जर्मनी और फ्रांस के फ्लैश मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई डेटा भी महत्वपूर्ण रहेंगे। साथ ही विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की बिकवाली और संभावित केंद्रीय बजट 2025 से जुड़ी खबरें निवेशकों के फोकस में रहेंगी।
गुरुवार को कैसी थी बाजार की चाल?
बीएसई सेंसेक्स ने गुरुवार को एक सीमित दायरे में कारोबार किया और 115 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 76,520 पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी 50 ने 50 अंकों की बढ़त दर्ज की और 23,205 पर कारोबार खत्म किया।
ग्लोबल मार्केट से संकेत
एशिया बाजार में शुक्रवार को तेजी देखने को मिल रही है। अमेरिकी बाजारों में S&P 500 ने 0.53% की बढ़त के साथ 6,118.71 पर बंद होकर लगातार दूसरे सत्र में ऑल-टाइम हाई बनाया। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.92% बढ़कर 44,565.07 पर पहुंच गया, जबकि नैस्डैक कंपोजिट 0.22% बढ़कर 20,053.68 पर बंद हुआ।
यह भी पढ़ें: Stocks To Buy Today: IRCTC में बुल स्प्रेड से बनाएं मुनाफा, HDFC सिक्योरिटीज की सलाह
एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई इंडेक्स 0.33% की बढ़त के साथ खुला। दिसंबर में कोर महंगाई दर 16 महीनों के उच्चतम स्तर 3% (सालाना) पर पहुंच गई, जो बैंक ऑफ जापान की आज होने वाली मौद्रिक नीति बैठक से पहले घोषित की गई। दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 0.62% ऊपर खुला, जबकि ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 इंडेक्स 0.39% चढ़ा। वहीं, सिंगापुर के केंद्रीय बैंक ने शुक्रवार की बैठक में अपनी मौद्रिक नीति में ढील दी, जो बाजार की उम्मीदों के अनुरूप रही।