facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: Reliance Jio, Vodafone Idea, Oil India समेत इन स्टॉक्स पर रखें नजर, दिख सकता है एक्शनIT Sector Q2 Preview: सितंबर तिमाही में कैसा रहेगा IT कंपनियों का प्रदर्शन? ब्रोकरेज रिपोर्ट्स का एनालिसिसअब निवेश में नहीं होगा धोखा! SEBI की नई @valid UPI सुविधा से पेमेंट होगा सुरक्षित, जानें डीटेल्ससरकार को घरेलू विनिर्माण को स्वार्थी ताकतों से बचाना चाहिएEditorial: विषाक्त कफ सिरप से बच्चों की मौत ने नियामकीय सतर्कता पर उठाए सवालभारतीय IT कंपनियों के लिए एच-1बी वीजा मसला एक झटका, लेकिन यहां अवसर भीवित्त वर्ष 27 तक घरेलू गैस की मांग बढ़ेगी, कीमतों में आएगी कमी: राजेश मेदिरत्ता2050 तक भारत में तेल की मांग दोगुनी होकर 90 लाख बैरल प्रतिदिन होने का अनुमानभारत-चिली वार्ता तेजी से आगे बढ़ रहा, 2025 तक व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने का लक्ष्यमहिंद्रा ऐंड महिंद्रा : पूरी रफ्तार से दौड़ रही बोलेरो की उत्पादन क्षमता

Stocks To Buy Today: IRCTC में बुल स्प्रेड से बनाएं मुनाफा, HDFC सिक्योरिटीज की सलाह

Stocks To Buy Today: निवेशक 30 जनवरी एक्सपायरी वाले आईआरसीटीसी का 800 कॉल ऑप्शन ₹11 में खरीद सकते हैं और 820 कॉल ऑप्शन ₹5 में बेच सकते हैं।

Last Updated- January 24, 2025 | 7:53 AM IST
Northern Arc Capital Stock
Representative image

Stocks To Buy Today, January 24: भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच आईआरसीटीसी (IRCTC) के शेयरों में भी मजबूती देखने को मिली है। शॉर्ट कवरिंग और तकनीकी ब्रेकआउट जैसे मजबूत संकेत इस स्टॉक को निवेशकों के लिए आकर्षक बना रहे हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक, मौजूदा हालात में आईआरसीटीसी पर बुल स्प्रेड रणनीति एक बेहतर विकल्प हो सकती है।

इस रणनीति के तहत, निवेशक 30 जनवरी एक्सपायरी वाले आईआरसीटीसी का 800 कॉल ऑप्शन ₹11 में खरीद सकते हैं और 820 कॉल ऑप्शन ₹5 में बेच सकते हैं। 875 लॉट साइज के हिसाब से इस रणनीति की कुल लागत ₹6 प्रति शेयर यानी ₹5,250 है।

अगर 30 जनवरी को आईआरसीटीसी का शेयर ₹820 या उससे ऊपर बंद होता है, तो इस रणनीति से ₹12,250 का अधिकतम मुनाफा कमाया जा सकता है। इस रणनीति का ब्रेकईवन प्वाइंट ₹806 है, और रिस्क-रिवॉर्ड रेशियो 2.33 है। इस ट्रेड के लिए लगभग ₹24,300 का मार्जिन आवश्यक होगा।

यह भी पढ़ें: हीरो साबित हुए Midcap IT शेयर, एक दिन में 12% की उछाल

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल और डेरिवेटिव एनालिस्ट नंदीश शाह का कहना है कि आईआरसीटीसी के फ्यूचर्स में 3% की ओपन इंटरेस्ट में गिरावट और 3% की कीमत में बढ़त देखी गई है, जो शॉर्ट कवरिंग का संकेत देती है। इसके अलावा, स्टॉक ने 3 जनवरी के बाद का सबसे ऊंचा स्तर हासिल करते हुए डेली चार्ट पर ब्रेकआउट किया है। स्टॉक ने 12 दिसंबर 2024 और 20 जनवरी 2025 को जोड़ने वाली डाउनवर्ड स्लोपिंग ट्रेंडलाइन को तोड़ा है। साथ ही, RSI और MFI जैसे मोमेंटम इंडिकेटर्स 50 से ऊपर हैं, जो मौजूदा तेजी को और मजबूत बना रहे हैं।

नंदीश शाह की सलाह है कि जैसे ही इस रणनीति में रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट (ROI) 20% से ज्यादा हो जाए, मुनाफा बुक कर लेना चाहिए।

(डिस्क्लेमर: यह विचार नंदीश शाह, सीनियर टेक्निकल/डेरिवेटिव एनालिस्ट, एचडीएफसी सिक्योरिटीज के हैं। यह उनकी व्यक्तिगत राय है। निवेश से पहले विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।)

First Published - January 24, 2025 | 7:36 AM IST

संबंधित पोस्ट