Opening Bell: मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच आज यानी गुरुवार को शेयर बाजार गुरुवार की पॉजिटिव शुरुआत हुई। बाजार के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं। एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 250 अंक बढ़कर 71,908 पर खुला और 71,950 के आसपास कारोबार कर रहा है। एनएसई निफ्टी 50 को 21,700 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।
Top Gainers
पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, अल्ट्राटेक सीमेंट, नेस्ले इंडिया और महिंद्रा एंड महिंद्रा सेंसेक्स 30 में शीर्ष पर रहे।
टीसीएस और इंफोसिस के शेयर फोकस में बने रहने की संभावना है क्योंकि आईटी प्रमुख आज बाद में तीसरी तिमाही की आय रिपोर्ट करेंगे।
व्यापक बाजार में, बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक 0.5 प्रतिशत से अधिक बढ़े।
जानें बाजार का हाल
भारतीय शेयर बाजार की आज यानी गुरुवार को सकारात्मक शुरुआत कर सकते हैं क्योंकि ग्लोबल मार्केट से अच्छे संकेत देखने को मिल रहे हैं।
सुबह 08:00 बजे, Gift Nifty 21,733 के आसपास कारोबार करता दिखा, जो निफ्टी 50 पर ट्रेडिंग एक्शन का पॉजिटिव संकेत दे रहा है।
एशिया में आज सुबह बढ़त देखने को मिल। जापान का निक्केई 1.9 प्रतिशत बढ़कर 34 साल के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। हैंग सेंग 1.6 प्रतिशत चढ़ा। स्ट्रेट्स टाइम्स, कोस्पी, शंघाई और ताइवान लगभग 0.5 प्रतिशत ऊपर कारोबार करते दिखे।
मुद्रास्फीति के आंकड़ों से पहले रातोंरात अमेरिकी बाजार 0.8 प्रतिशत तक की बढ़त के साथ बंद हुआ।
यह भी पढ़ें : पिछले साल प्राथमिक बाजार में 25% गया FPI निवेश
फेडरल रिजर्व बैंक ऑफ न्यूयॉर्क के अध्यक्ष जॉन विलियम्स ने बुधवार को कहा कि दर में कटौती करना का निर्णय अभी भी जल्दबाजी होगी।
इस बीच, अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग ने बिटकॉइन को ट्रैक करने के लिए पहले US Securities and Exchange Commission (ईटीएफ) को मंजूरी दे दी।
घरेलू बाजार में आज, टीसीएस और इंफोसिस की तीसरी तिमाही की आय आज निवेशकों की धारणा को निर्देशित कर सकती हैं।
कल कैसी थी बाजार की चाल?
भारतीय शेयर बाजार बुधवार को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार को बढ़त के साथ बंद हुए। रिलायंस इंडस्ट्रीज़ (Reliance Industries), ICICI बैंक, HDFC बैंक और एचसीएलटेक जैसी इंडेक्स की हैवी वेट कंपनियों के शेयर में तेजी से बाजार मजबूती में बंद हुआ।
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स कल 71,383.20 अंक पर लगभग सपाट खुला। कारोबार के दौरान यह 71,733.84 के उच्च और 71,110.98 के निचले स्तर तक गया। अंत में सेंसेक्स 0.38 प्रतिशत या 271.50 अंक की बढ़त 71,657.71 पर बंद हुआ।
इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 0.34 प्रतिशत या 73.85 अंक के वृद्धि लेकर 21,618.70 के स्तर पर बंद हुआ। व्यापक इंडेक्स भी पॉजिटिव हो गए और दोनों बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप क्रमशः 0.2 और 0.3 प्रतिशत चढ़कर बंद हुए।