facebookmetapixel
Budget 2026: स्टील इंडस्ट्री ने ग्रीन स्टील और कम-कार्बन तकनीकों को बढ़ावा देने के लिए मांगी सहायताशेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 770 अंक लुढ़का; निफ्टी 25,000 के करीब फिसलाBPCL Q3 Results: Q3 में मुनाफा 89% बढ़कर ₹7,188 करोड़ के पार, ₹10 डिविडेंड का ऐलानदावोस में महाराष्ट्र ने 30 लाख करोड़ रुपये के निवेश समझौतों पर हस्ताक्षर किएमाघ मेले में बसंत पंचमी पर 3.2 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया संगम स्नान, कल्पवासियों की वापसी शुरूBudget 2026: सैलरीड टैक्सपेयर्स को क्या मिलेगी राहत? न्यू टैक्स रिजीम पर बड़ा फोकसBudget 2026: कैपेक्स और रोजगार पर जोर, टैक्स कलेक्शन व विनिवेश बने रहेंगे चुनौतीदेश की अर्थव्यवस्था का रिपोर्ट कार्ड! Budget से पहले आएगा इकोनॉमिक सर्वे, जानें क्या है इसकी अहमियतBudget 2026: अहम तारीखें, इकोनॉमिक सर्वे और लाइव कवरेज; बजट से जुड़ी हर जरूरी जानकारीMarket This Week: FIIs की बिकवाली और सुस्त नतीजों से सहमा बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी 2.5% टूट; निवेशकों के ₹16 लाख करोड़ डूबे

Stock Market Today: तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 300 अंक उछला, निफ्टी 21,700 के ऊपर

Stock Market Today: एशिया में आज सुबह बढ़त देखने को मिल। जापान का निक्केई 1.9 प्रतिशत बढ़कर 34 साल के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।

Last Updated- January 11, 2024 | 10:17 AM IST
Stock Market
Representative Image

Opening Bell: मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच आज यानी गुरुवार को शेयर बाजार गुरुवार की पॉजिटिव शुरुआत हुई। बाजार के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं। एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 250 अंक बढ़कर 71,908 पर खुला और 71,950 के आसपास कारोबार कर रहा है। एनएसई निफ्टी 50 को 21,700 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।

Top Gainers

पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, अल्ट्राटेक सीमेंट, नेस्ले इंडिया और महिंद्रा एंड महिंद्रा सेंसेक्स 30 में शीर्ष पर रहे।

टीसीएस और इंफोसिस के शेयर फोकस में बने रहने की संभावना है क्योंकि आईटी प्रमुख आज बाद में तीसरी तिमाही की आय रिपोर्ट करेंगे।

व्यापक बाजार में, बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक 0.5 प्रतिशत से अधिक बढ़े।

जानें बाजार का हाल

भारतीय शेयर बाजार की आज यानी गुरुवार को सकारात्मक शुरुआत कर सकते हैं क्योंकि ग्लोबल मार्केट से अच्छे संकेत देखने को मिल रहे हैं।

सुबह 08:00 बजे, Gift Nifty 21,733 के आसपास कारोबार करता दिखा, जो निफ्टी 50 पर ट्रेडिंग एक्शन का पॉजिटिव संकेत दे रहा है।

एशिया में आज सुबह बढ़त देखने को मिल। जापान का निक्केई 1.9 प्रतिशत बढ़कर 34 साल के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। हैंग सेंग 1.6 प्रतिशत चढ़ा। स्ट्रेट्स टाइम्स, कोस्पी, शंघाई और ताइवान लगभग 0.5 प्रतिशत ऊपर कारोबार करते दिखे।

मुद्रास्फीति के आंकड़ों से पहले रातोंरात अमेरिकी बाजार 0.8 प्रतिशत तक की बढ़त के साथ बंद हुआ।

यह भी पढ़ें : पिछले साल प्राथमिक बाजार में 25% गया FPI निवेश

फेडरल रिजर्व बैंक ऑफ न्यूयॉर्क के अध्यक्ष जॉन विलियम्स ने बुधवार को कहा कि दर में कटौती करना का निर्णय अभी भी जल्दबाजी होगी।

इस बीच, अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग ने बिटकॉइन को ट्रैक करने के लिए पहले US Securities and Exchange Commission (ईटीएफ) को मंजूरी दे दी।

घरेलू बाजार में आज, टीसीएस और इंफोसिस की तीसरी तिमाही की आय आज निवेशकों की धारणा को निर्देशित कर सकती हैं।

कल कैसी थी बाजार की चाल?

भारतीय शेयर बाजार बुधवार को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार को बढ़त के साथ बंद हुए। रिलायंस इंडस्ट्रीज़ (Reliance Industries), ICICI बैंक, HDFC बैंक और एचसीएलटेक जैसी इंडेक्स की हैवी वेट कंपनियों के शेयर में तेजी से बाजार मजबूती में बंद हुआ।

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स कल 71,383.20 अंक पर लगभग सपाट खुला। कारोबार के दौरान यह 71,733.84 के उच्च और 71,110.98 के निचले स्तर तक गया। अंत में सेंसेक्स 0.38 प्रतिशत या 271.50 अंक की बढ़त 71,657.71 पर बंद हुआ।
इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 0.34 प्रतिशत या 73.85 अंक के वृद्धि लेकर 21,618.70 के स्तर पर बंद हुआ। व्यापक इंडेक्स भी पॉजिटिव हो गए और दोनों बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप क्रमशः 0.2 और 0.3 प्रतिशत चढ़कर बंद हुए।

First Published - January 11, 2024 | 8:42 AM IST

संबंधित पोस्ट