facebookmetapixel
Budget 2026: स्टील इंडस्ट्री ने ग्रीन स्टील और कम-कार्बन तकनीकों को बढ़ावा देने के लिए मांगी सहायताशेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 770 अंक लुढ़का; निफ्टी 25,000 के करीब फिसलाBPCL Q3 Results: Q3 में मुनाफा 89% बढ़कर ₹7,188 करोड़ के पार, ₹10 डिविडेंड का ऐलानदावोस में महाराष्ट्र ने 30 लाख करोड़ रुपये के निवेश समझौतों पर हस्ताक्षर किएमाघ मेले में बसंत पंचमी पर 3.2 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया संगम स्नान, कल्पवासियों की वापसी शुरूBudget 2026: सैलरीड टैक्सपेयर्स को क्या मिलेगी राहत? न्यू टैक्स रिजीम पर बड़ा फोकसBudget 2026: कैपेक्स और रोजगार पर जोर, टैक्स कलेक्शन व विनिवेश बने रहेंगे चुनौतीदेश की अर्थव्यवस्था का रिपोर्ट कार्ड! Budget से पहले आएगा इकोनॉमिक सर्वे, जानें क्या है इसकी अहमियतBudget 2026: अहम तारीखें, इकोनॉमिक सर्वे और लाइव कवरेज; बजट से जुड़ी हर जरूरी जानकारीMarket This Week: FIIs की बिकवाली और सुस्त नतीजों से सहमा बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी 2.5% टूट; निवेशकों के ₹16 लाख करोड़ डूबे

Closing Bell: Sensex 272 अंक चढ़कर बंद, Nifty 21,619 पर पंहुचा, RIL का शेयर 2.70% चढ़ा

Reliance Industries, ICICI बैंक, HDFC बैंक और एचसीएलटेक जैसी इंडेक्स की हैवी वेट कंपनियों के शेयर में तेजी से बाजार मजबूती में बंद हुआ।

Last Updated- January 10, 2024 | 4:31 PM IST
Clearing Corporation should be separated from the stock exchange: SEBI स्टॉक एक्सचेंज से अलग हो क्लियरिंग कॉरपोरेशन: सेबी

Stock Market Today: एशियाई बाजारों में गिरावट के बीच भारतीय शेयर बाजार बुधवार को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार को बढ़त के साथ बंद हुए। रिलायंस इंडस्ट्रीज़ (Reliance Industries), ICICI बैंक, HDFC बैंक और एचसीएलटेक जैसी इंडेक्स की हैवी वेट कंपनियों के शेयर में तेजी से बाजार मजबूती में बंद हुआ।

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स आज 71,383.20 अंक पर लगभग सपाट खुला। कारोबार के दौरान यह 71,733.84 के उच्च और 71,110.98 के निचले स्तर तक गया। अंत में सेंसेक्स 0.38 प्रतिशत या 271.50 अंक की बढ़त 71,657.71 पर बंद हुआ।

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 0.34 प्रतिशत या 73.85 अंक के वृद्धि लेकर 21,618.70 के स्तर पर बंद हुआ। व्यापक इंडेक्स भी पॉजिटिव हो गए और दोनों बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप क्रमशः 0.2 और 0.3 प्रतिशत चढ़कर बंद हुए।

Top Gainers

सेंसेक्स की कंपनियों में रिलायंस के शेयर में सबसे ज्यादा 2.69 प्रतिशत की वृद्धि हुई। RIL का शेयर आज 2649.95 पर बंद हुआ। साथ ही HCL Tech, ICICI Bank, Tata Motors, जेएसडब्ल्यू स्टील, विप्रो, TCS, टेक महिंद्र और HDFC Bank के शेयर बढ़कर बंद हुए।

Top Losers

दूसरी तरफ, NTPC का शेयर सबसे ज्यादा 2.03 प्रतिशत की गिरावट लेकर बंद हुआ। इसके अलावा पावर ग्रिड, अल्ट्रा सीमेंट, एक्सिस बैंक समेत 16 कंपनियों के शेयर गिरावट में रहे।

बाजार में तेजी की वजह ?

तीसरी तिमाही नतीजों से पहले IT कंपनियों के शेयरों में तेजी के साथ Adani Group के 24 अरब डॉलर के निवेश प्लान के ऐलान के बाद समूह की कंपनियों के शेयरों में उछाल से बाजार चढ़कर बंद हुआ।

साथ ही बाजार के दिग्गज शेयरों रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक में कारोबार के अंतिम घंटे में खरीदारी से भी बाजार को समर्थन मिला।

TCS और Infosys कल जारी करेंगी अपने तिमाही नतीजे

IT सेक्टर टॉप कंपनियां TCS और Infosys गुरुवार को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी करेंगे। इसी के साथ तीसरी तिमाही के नतीजे जारी करने का सीजन शुरू हो जाएगा।

एक्सपर्ट्स का क्या अनुमान ?

एक्सपर्ट्स का कहना है कि बाजार में फिलहाल कोई स्पष्ट रुझान नहीं है और उनका अनुमान है कि अगले कुछ दिनों में बाजार की चाल कंपनियों की तरफ से जारी होने वाले चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजों पर निर्भर करेगी।

वैश्विक बाजारों का क्या हाल ?

एशियाई बाजारों में सिर्फ जापान का शेयर बाजार हरे निशान में बंद हुआ जबकि दक्षिण कोरिया, शंघाई और हांगकांग गिरावट लेकर बंद हुए। वहीं, यूरोपीय बाजार पॉजिटिव रुख के साथ कारोबार कर रहे थे जबकि अमेरिकी शेयर बाजार मंगलवार को गिरावट में बंद हुए।

विदेशी निवेशकों ने बेचें शेयर

स्टॉक एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने मंगलवार को 990.90 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।

First Published - January 10, 2024 | 4:10 PM IST

संबंधित पोस्ट