Stock Market Today: एशियाई बाजारों में कमजोरी के बीच भारतीय बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक, सेंसेक्स और निफ्टी बुधवार को लाल निशान पर खुले।
शुरुआती कारोबार में, 30 शेयरों वाला BSE सेंसेक्स 198 अंक या 0.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,621 पर खुला। वहीं, दूसरी तरफ NSE निफ्टी-50 ने 48 अंक या 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,009 पर कारोबार की शुरुआत की।
गिफ्ट निफ्टी भारतीय शेयर बाजार के कमजोर शुरुआत की ओर संकेत कर रहा है। सुबह 6:30 बजे, गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स लगभग 49 अंक गिरकर 25,069 पर कारोबार कर रहा था।
निवेशकों का ध्यान आज आने वाले बजाज ऑटो के नतीजों और ह्युंडै के आईपीओ पर भी रहेगा। इस आईपीओ पर दांव लगाने का आज दूसरा दिन है।
16 अक्टूबर को बजाज ऑटो, L&T टेक सर्विसेज, Accelya Solutions India Limited, आदित्य बिड़ला मनी लिमिटेड, एम्फैसिस (MphasiS Limited) , CRISIL Limited, हिमाद्री स्पेशलिटी केमिकल, टिप्स म्यूजिक लिमिटेड, साउथ इंडियन बैंक, पोंडी ऑक्साइड्स, सेलेकोर गैजेट, पावना इंडस्ट्रीज, कृतिका वायर्स सहित अन्य कंपनियां तिमाही नतीजे जारी करेंगी।
कल रात, अमेरिकी शेयर बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई से गिर गया। वॉल स्ट्रीट के तीनों प्रमुख इंडेक्स घाट में रहे। नैस्डैक कंपोजिट में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई। यह इंडेक्स 1.01 लुढ़का। S&P 500 0.76 फिसला, डॉव जोन्स भी घाटे में रहा।
आज शुरुआती कारोबार में एशियाई बाजारों में भी गिरावट आई। जापान का निक्की गिरावट की अगुवाई कर रहा है। यह इंडेक्स 1.85 प्रतिशत गिरा, टॉपिक्स 1.13 प्रतिशत गिर गया, ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 0.4 प्रतिशत की गिरावट के साथ खुला, जबकि कोरिया का कोस्पी 1.22 प्रतिशत और कोस्डाक 0.93 प्रतिशत नीचे आ गए।
F&O बैंड में जोड़े गए शेयर: बंधन बैंक, एलएंडटी फाइनेंस
F&O बैंड में बरकरार शेयर: चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स, जीएनएफसी, ग्रैन्यूल्स इंडिया, हिंदुस्तान कॉपर, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, इंडियन एनर्जी एक्सचेंज, मनप्पुरम फाइनेंस, नेशनल एल्युमिनियम कंपनी, पंजाब नेशनल बैंक, आरबीएल बैंक, सेल और टाटा केमिकल्स शामिल है।
Also read: Fresh vs OFS: Hyundai बदलेगी IPO का गणित, प्राइमरी मार्केट में नए शेयरों की बिक्री का हिस्सा होगा कम
पिछले कारोबारी सत्र यानी मंगलवार को शेयर बाजार में गिरावट देखी गई। मेटल और वाहन कंपनियों के शेयरों में बिकवाली के चलते बाजार में गिरावट आई। इसके अलावा, खुदरा महंगाई के आंकड़े भी निवेशकों के अनुमान के मुताबिक़ नहीं रहे हैं। इसके कारण ब्याज दरों में जल्द कटौती की संभावनाओं को धक्का लगा है।
बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) पिछले कारोबारी सत्र में 0.19% या 152.93 अंक गिरकर 81,820.12 पर बंद हुआ था। वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ़्टी-50 भी 0.28 प्रतिशत या 70.60 अंक की गिरावट लेकर 25,057.35 के स्तर पर बंद हुआ था।