facebookmetapixel
Editorial: करीब ढाई साल की सुस्ती के बाद भारतीय आईटी उद्योग में सुधार के शुरुआती संकेतभारत की रफ्तार पर IMF का भरोसा, 2026-27 के लिए GDP ग्रोथ का अनुमान बढ़ाकर किया 6.4%PNB Q3 Results: बैंक ने कमाया रिकॉर्ड मुनाफा, लाभ 13.1% के उछाल के साथ ₹5,000 करोड़ के पारबजट 2026 को भारत के R&D इकोसिस्टम की सबसे कमजोर कड़ी मजबूत करने पर फोकस करना चाहिए2025 में ध्वस्त हुईं भविष्यवाणियां: अर्थशास्त्री, रणनीतिकार और विदेश नीति के ‘एक्सपर्ट्स’ कैसे चूक गए? ऑफर लेटर के बाद भी नौकरी नहीं! विप्रो में 250 ग्रेजुएट्स की भर्ती लटकी, नाइट्स का गंभीर आरोपकमजोर ग्रोथ गाइडेंस से Wipro के शेयर 8% लुढ़के, ब्रोकरेज ने घटाए टारगेट प्राइसटाइगर ग्लोबल पर अदालती फैसले से ​विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों पर दबाव के आसार नहींकमजोर तिमाही नतीजों से बाजार दबाव में, सेंसेक्स-निफ्टी 10 हफ्ते के निचले स्तर पर बंदपहले दिन 77% उछला भारत कोकिंग कोल, IPO निवेशकों की हुई जबरदस्त कमाई

Stock Market Today: क्या आज लग सकता है बाजार की गिरावट पर ब्रेक? जानें कैसी होगी शेयर मार्केट की शुरुआत

Stock Market Updates: आज सुबह गिफ्ट निफ्टी भी हरे निशान में ट्रेड करता नजर आ रहा है। यह 18,992 के लेवल पर है।

Last Updated- October 27, 2023 | 8:47 AM IST
Market Outlook
Representative Image

Stock Market Today, 27 October: गुरुवार को मचे कोहराम के बाद आज यानी शुक्रवार को शेयर बाजार की शुरुआत फ्लैट होने की संभावना है। ग्लोबल मार्केट से भी मिले-जुले संकेत देखने को मिल रहे हैं। आज सुबह गिफ्ट निफ्टी भी हरे निशान में ट्रेड करता नजर आ रहा है। यह 18,992 के लेवल पर है।

कैसा है अमेरिकी और एशियाई बाजारों का हाल?

अमेरिकी बाजार में गिरावट का सिलासिला अभी भी जारी है। NASDAQ INDEX में 1.76 प्रतिशत की गिरावट आई। एसएंडपी 500 में 1.18 फीसदी और डॉव जोन्स में 0.76 फीसदी की गिरावट आई।

हालांकि, एशियाई बाजारों ने पहले की भारी गिरावट से उबरने की कोशिश में आज सुबह अपनी पकड़ बनाए रखी। निक्केई, हैंग सेंग क्रमशः 0.9 और 0.7 प्रतिशत बढ़े। एसएंडपी/एएसएक्स 200 और कोस्पी में 0.44 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली।

Also read: रिटेल निवेशकों को फ्लोटिंग दर वाले बचत बॉन्डों से परहेज करने की सलाह

घरेलू बाजार में, रिलायंस इंडस्ट्रीज, मारुति, सिप्ला, डॉ. रेड्डीज, एसबीआई कार्ड्स समेत अन्य कंपनियों की दूसरी तिमाही की कमाई आज रडार पर होगी।

कल हुआ था मार्केट क्रैश

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को भारी बिकवाली से घरेलू शेयर बाजार लगातार छठे दिन लाल निशान पर बंद हुए। पश्चिम एशिया में जारी तनाव और अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड के लगभग 5 प्रतिशत के ऊपरी स्तर पर बने रहने से दुनिया भर के बाजारों में गिरावट का दौर जारी रहा। आज दोनों फ्रंटलाइन इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में भारी गिरावट दर्ज की गई।

Also read: Stock Market: FPI की बिकवाली से लुढ़का शेयर बाजार, चार महीने के निचले स्तर पर बंद हुआ इंडेक्स

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 900.91 अंक यानी 1.41 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 63,148.15 अंक पर बंद हुआ। वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) में भी 264.90 अंक यानी 1.39 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 18,857.25 अंक पर बंद हुआ।

First Published - October 27, 2023 | 8:47 AM IST

संबंधित पोस्ट