facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

Stock Market: सेंसेक्स और निफ्टी रहे सपाट, कारोबार के दौरान निफ्टी 25,000 का लेवल छूते-छूते रह गया

कारोबारी निफ्टी के 25,000 के स्तर पर पहुंचने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। निफ्टी सितंबर 2023 में 20,000 के पार निकल गया था।

Last Updated- July 29, 2024 | 10:19 PM IST
Nifty-50

Stock Market: सोमवार को बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों सूचकांक मोटे तौर पर शुक्रवार के स्तरों के करीब रहे। कारोबार के दौरान दोनों सूचकांक हरे और लाल निशान के बीच झूलते रहे। बेंचमार्क निफ्टी कारोबार के दौरान लगभग 25,000 का स्तर छूते-छूते रह गया। कारोबारी निफ्टी के 25,000 के स्तर पर पहुंचने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। निफ्टी सितंबर 2023 में 20,000 के पार निकल गया था।

कारोबार के दौरान 24,999.75 का स्तर छूने के बाद 50 शेयरों वाला निफ्टी 1.25 अंक की नाम मात्र बढ़त के साथ 24,836 पर बंद हुआ। दूसरी तरफ, बीएसई सेंसेक्स कारोबार के दौरान 773 अंक चढ़ने के बाद 23 अंक की मामूली बढ़त के साथ 81,356 पर बंद हुआ। दोनों ही सूचकांक कारोबार के दौरान और क्लोजिंग बेसिस पर ऊंचे स्तरों पर पहुंच गए।

लार्सन ऐंड टूब्रो (एलटी) और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे बड़े शेयरों में तेजी से बाजार चढ़ा वहीं भारती एयरटेल और एचडीएफसी बैंक के खस्ता प्रदर्शन से फिसल गया। हालांकि, भारी भरकम घरेलू निवेश के बल पर अन्य सूचकाकों का प्रदर्शन मानक सूचकांकों की तुलना में बेहतर रहा।

उदाहरण के लिए निफ्टी मिडकैप 100 एक प्रतिशत बढ़कर नए ऊंचे स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी स्मॉल कैप 100 में भी 1 प्रतिशत की तेजी आई। बाजार में 2,334 शेयरों में तेजी दिखी जबकि 1,726 शेयरों में गिरावट आई। एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त में रहे।

First Published - July 29, 2024 | 10:18 PM IST

संबंधित पोस्ट