facebookmetapixel
Aadhaar PVC Card: नए साल की शुरुआत में बनवाएं नया PVC आधार कार्ड, सिर्फ ₹75 में; जानें कैसेवेनेजुएला के तेल से खरबों कमाने के लिए अमेरिका को लगाने होंगे 100 अरब डॉलर, 2027 तक दिखेगा असर!स्वच्छ ऊर्जा से बढ़ी उपज, कोल्ड स्टोरेज ने बदला खेलBharat Coking Coal IPO: 9 जनवरी से खुलेगा 2026 का पहल आईपीओ, प्राइस बैंड तय; फटाफट चेक करें डिटेल्सउत्तर प्रदेश की चीनी मिलें एथनॉल, बायोगैस और विमानन ईंधन उत्पादन में आगे₹1,550 तक का टारगेट! PSU stock समेत इन दो शेयरों पर BUY की सलाहRBI MPC की नजर आर्थिक आंकड़ों पर, ब्याज दर में आगे की रणनीति पर फैसलाAdani Green के Q3 रिजल्ट की तारीख-समय तय, जानें बोर्ड मीटिंग और निवेशक कॉल की पूरी डिटेलStock Market Update: आईटी शेयरों पर दबाव से बाजार में कमजोरी, सेंसेक्स 110 अंक टूटा; निफ्टी 26300 के नीचे फिसलाTata Technologies Q3 रिजल्ट 2026: तारीख आ गई, इस दिन आएंगे तिमाही नतीजे

RBI की मॉनेटरी रिव्यू के बाद शेयर बाजार शुरुआती नुकसान से उबरे

BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 165.16 अंक टूटकर 59,524.15 अंक पर आ गया था। मॉनेटरी रिव्यू के बाद यह नुकसान से उबर गया और 176.91 अंक की बढ़त के साथ 59,866.22 अंक पर कारोबार कर रहा था।

Last Updated- April 06, 2023 | 12:14 PM IST
Share Market

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की चालू वित्त वर्ष की पहली मॉनेटरी पॉलिसी रिव्यू बैठक के नतीजों की घोषणा के बाद गुरुवार को स्थानीय शेयर बाजार शुरुआती नुकसान से उबर गए। शुरुआती कारोबार में बाजार गिरावट के साथ खुले थे।

BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 165.16 अंक टूटकर 59,524.15 अंक पर आ गया था। मॉनेटरी रिव्यू के बाद यह नुकसान से उबर गया और 176.91 अंक की बढ़त के साथ 59,866.22 अंक पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी शुरुआती नुकसान से उबर गया और 44.2 अंक की बढ़त के साथ 17,601.25 अंक पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी शुरुआती कारोबार में 45.5 अंक के नुकसान से 17,511.55 अंक पर खुला था।

रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक की नतीजों की घोषणा करते हुए कहा कि रीपो दर को 6.5 पर कायम रखने का फैसला किया गया है। हालांकि, उन्होंने कहा कि भविष्य में जरूरत होने पर MPC कोई कदम उठाने से हिचकिचाएगी नहीं। दास ने इसके साथ ही कहा कि मुख्य मुद्रास्फीति अभी ऊपर बनी हुई है।

यह भी पढ़े : RBI MPC Meet 2023: आरबीआई ने रीपो दर को 6.5 फीसदी पर बरकरार रखा, 2023-24 में ग्रोथ रेट 6.5 फीसदी रहने का अनुमान

सेंसेक्स की कंपनियों में एचसीएल टेक, एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, मारुति, टाइटन, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और नेस्ले के शेयर नुकसान में थे। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज, लार्सन एंड टुब्रो, इंडसइंड बैंक, भारतीय स्टेट बैंक , बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व के शेयर लाभ में कारोबार कर रहे थे।

First Published - April 6, 2023 | 12:06 PM IST

संबंधित पोस्ट