16:11Tata Steel plant steam leak: दो लोग आईसीयू में भर्ती
ओडिशा के ढेंकनाल जिले में टाटा स्टील के मेरामंडली संयंत्र से दुर्घटनावश भाप रिसने की घटना में घायल दो लोग अब भी गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में जबकि 16 अन्य अस्पताल में भर्ती हैं।
16:05बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार
घरेलू शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुए। आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) 85 अंक मजबूत हुआ। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 40 अंकों की बढ़त दर्ज की गई। कारोबार के अंत में निफ्टी 18,755.90 पर बंद हुआ।
15:36जीरे फिर हुआ महंगा
इस महीने जीरे के भाव चढ़ रहे हैं। जीरे का बेंचमार्क जुलाई कॉन्ट्रैक्ट ने आज 50,100 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर दिन का उच्च स्तर छू लिया। अगस्त कॉन्ट्रैक्ट तो 50,515 रुपये के स्तर को छू चुका है। इस महीने की पहली तारीख को जुलाई कॉन्ट्रैक्ट 44,930 रुपये के भाव पर बंद हुआ था। इस तरह इस कॉन्ट्रैक्ट के भाव इस महीने करीब 13 फीसदी बढ़ चुके हैं।
15:31वर्ष 2023 की पहली तिमाही में मकान हुए महंगे
आवासीय क्षेत्र में मजबूत मांग व लागत बढ़ने से इस वर्ष की पहली तिमाही में 8 प्रमुख शहरों में मकान की कीमतों में 8 फीसदी इजाफा हुआ है। दिल्ली-एनसीआर में आवासीय कीमतों में सबसे अधिक 16 फीसदी की वृद्धि देखी गई। इसके बाद कोलकाता और बेंगलुरु में क्रमशः 15 फीसदी और 14 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।
15:30ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था अप्रैल में बढ़ी
ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था की स्थिति अप्रैल में थोड़ी सुधरी है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, कारों की खरीद बढ़ने तथा बॉर और पब में बिक्री बढ़ने से ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था अप्रैल में 0.2 फीसदी की दर से बढ़ी है।
13:12थोक मुद्रास्फीति मई में घटकर शून्य से 3.48 फीसदी नीचे
थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति मई में घटकर शून्य से 3.48 प्रतिशत नीचे आ गई है। यह इसका तीन साल का निचला स्तर है। मुख्य रूप से खाद्य पदार्थों, ईंधन और विनिर्मित वस्तुओं के दाम घटने से थोक मुद्रास्फीति नीचे आई है।
10:00अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया चार पैसे टूटा
स्थानीय शेयर बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में चार पैसे की गिरावट के साथ 82.29 प्रति डॉलर पर आ गया।
09:45सेंसेक्स 63 हजार के पार, निफ्टी 18,731 पर
14 जून को सेंसेक्स 18.99 अंक यानी 0.03 फीसदी की बढ़त के साथ 63,162.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 14.90 अंक यानी 0.08 फीसदी की बढ़त के साथ 18731 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
09:08इन स्टॉक्स पर आज रहेगी नजर
Adani Group, Zee, RIL, Maruti, SBI LifeZydus Lifesciences, Anupam Rasayan, HFCL के शेयर आज रहेंगे फोकस में
08:48तेजी के साथ होगी शेयर बाजार की शुरुआत
ग्लोबल मार्केट से मिल रहे सकारात्मक संकेतों के बीच घरेलू बाजार आज यानी बुधवार को तेजी के साथ शुरुआत कर सकते हैं। SGX Nifty भी हरे निशान में खुला । आज सुबह 8 बजे यह 50 अंक बढ़कर 18,833 पर कारोबार कर रहा था।
दरों में वृद्धि को लेकर US Fed आज सुनाएगा फैसला
ब्याज दरों में वृद्धि को लेकर आज यानी 14 जून को यूएस फेडरल रिजर्व सुनाएगा अपना फैसला।