facebookmetapixel
दिल्ली में लाल किले के पास कार में धमाका, पास खड़ी दो गाड़ियां जलींVodafone Idea Q2 results: घाटा कम होकर ₹5,524 करोड़ पर आया, रेवेन्यू 2.4% बढ़ाअमेरिका में ट्रंप के टैरिफ पर सुप्रीम कोर्ट का केस बढ़ा सकता है भारत की चिंता, व्यापार समझौते पर बड़ा खतराबजट-पूर्व बैठक में एक्सपर्ट्स ने कृषि सेक्टर में R&D के लिए ज्यादा धनराशि पर जोर दियाअगर बैंक ने ज्यादा पैसे काट लिए या शिकायत पर जवाब नहीं दिया, ऐसे घर बैठे करें फ्री में कंप्लेंटBihar Election 2025: दूसरे चरण में 3.7 करोड़ मतदाता 122 सीटों पर करेंगे 1,302 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसलाBandhan MF ने उतारा नया हेल्थकेयर फंड, ₹100 की SIP से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसा?Explained: AQI 50 पर सांस लेने से आपके फेफड़ों और शरीर को कैसा महसूस होता है?अगर इंश्योरेंस क्लेम हो गया रिजेक्ट तो घबराएं नहीं! अब IRDAI का ‘बीमा भरोसा पोर्टल’ दिलाएगा समाधानइन 11 IPOs में Mutual Funds ने झोंके ₹8,752 करोड़; स्मॉल-कैप की ग्रोथ पोटेंशियल पर भरोसा बरकरार

Stock Market: पश्चिम एशिया के तनाव का असर, लगातार तीसरे सत्र में टूटे बाजार

Stock Market: सेंसेक्स 456 अंक टूटकर 72,944 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप एक बार फिर हरे निशान में

Last Updated- April 16, 2024 | 9:43 PM IST
Stock market fell after being shocked by the results of Lok Sabha elections, investors lost Rs 31 lakh crore लोकसभा चुनाव के नतीजों से सदमा खाकर गिरा शेयर बाजार, निवेशकों को लगी 31 लाख करोड़ रुपये की चपत

Stock Market: भारतीय इक्विटी बेंचमार्कों में मंगलवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट दर्ज हुई क्योंकि निवेशकों के मनोबल पर पश्चिम एशिया में पसरे तनाव का असर बरकरार रहा। पिछले दो कारोबारी सत्रों में 1 फीसदी से ज्यादा टूटने के बाद सेंसेक्स व निफ्टी में मंगलवार को 0.6 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई। सेंसेक्स 456 अंक टूटकर 72,944 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी-50 में 125 अंकों की गिरावट आई और यह 22,148 पर टिका।

हालांकि स्मॉलकैप सूचकांकों का रुख अलग रहा और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में मंगलवार को 0.75 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई। निफ्टी मिडकैप 100 सूचकांक करीब-करीब सपाट बंद हुआ। पश्चिम एशिया के तनाव का बाजार पर असर बरकरार है। इस बीच इजरायल ने कहा है कि वह ईरान के ड्रोन और मिसाइल हमलों का जवाब देगा जबकि अमेरिका और यूरोप के अधिकारी जवाबी कार्रवाई टालने की कोशिश कर रहे हैं।

गुरुवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद होने के बाद से निफ्टी-50 इंडेक्स पिछले तीन कारोबारी सत्रों में 2.7 फीसदी फिसला है जबकि सेंसेक्स में 2.8 फीसदी की गिरावट आई है। विशेषज्ञों ने कहा कि अल्पावधि में ब्याज दरों में कटौती की संभावना खत्म होने और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की लगातार बिकवाली ने भारतीय इक्विटी बाजारों की चिंता बढ़ा दी है।

जियोजित फाइनैंशियल सर्विसेज के प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि अमेरिका में खुदरा बिक्री के अनुमान से ज्यादा मजबूत आंकड़े आने के बाद चिंता बढ़ी और इस धारणा को बल मिला कि फेडरल रिजर्व दर कटौती में देर कर सकता है जिससे डॉलर इंडेक्स व अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में इजाफा हुआ। आईटी सेक्टर में खासी गिरावट आई, विशेष तौर पर इस अनुमान से कि अमेरिका में स्वविवेक से होने वाले खर्च में कमजोरी से आय प्रभावित होगी और चौथी तिमाही में देसी कंपनियों के नतीजे सुस्त रह सकते हैं।

निफ्टी-50 के शेयरों में हर पांच में से तीन में गिरावट आई और सबसे ज्यादा टूटने वाले आईटी शेयर रहे। इन्फोसिस, एलटीआई माइंडट्री में क्रम से 3.7 फीसदी और 3.2 फीसदी की गिरावट आई। विप्रो ने 2.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की जबकि एचसीएल टेक 1.9 फीसदी गिरा।

वैश्विक अवरोधों के बीच विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने अपनी बिकवाली बढ़ा दी है। मंगलवार को उन्होंने 4,468 करोड़ रुपये के शेयर बेचे और तीन दिन में उनकी बिकवाली करीब 18,000 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। एफपीआई की लगातार बिकवाली से रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.54 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर चला गया।

उद्योग के विशेषज्ञों ने कहा कि अमेरिका में बॉन्ड का बढ़ता प्रतिफल अभी इक्विटी व करेंसी बाजार के लिए परेशानी की अहम वजह है और एफपीआई की बिकवाली का कारण भी यही है।

अमेरिका में महंगाई के हालिया आंकड़ों के बाद फेडरल रिजर्व की ब्याज कटौती की संभावना अब दिसंबर हो गई है। इससे परिसंपत्तियों की दोबारा प्राइसिंग हुई और 10 वर्षीय अमेरिकी बॉन्ड का प्रतिफल महीने की शुरुआत के 4.2 फीसदी के मुकाबले बढ़कर अभी 4.7 फीसदी पर पहुंच गया है। मोटे तौर पर अमेरिकी बॉन्ड का प्रतिफल और जोखिम वाली परिसंपत्तियां एक दूसरे से विपरीत दिशा में चलते हैं।

बोफा के अर्थशास्त्रियों ने एक नोट में कहा है कि इस साल महंगाई में तेजी ने दिसंबर से पहले ब्याज दर कटौती को चुनौतीपूर्ण बना दिया है। महंगाई में और बढ़ोतरी फेड की नरमी साल 2025 में जा सकती है। इस मामले में अहम मसला यह होगा कि हाउसिंग की महंगाई अनुमान के मुताबिक घटेगी या ऐसी ही बनी रहेगी। हमें ब्याज कटौती का समय आगे खिसकने का जोखिम दिख रहा है, भले ही फेड इस साल ब्याज कटौती के लिए कितना ही इच्छुक क्यों न हो।

First Published - April 16, 2024 | 9:43 PM IST

संबंधित पोस्ट