बाजार

Stock Market Holiday: महाराष्ट्र दिवस पर आज बाजार बंद; जानिए मई में और कब नहीं होगी ट्रेडिंग

Stock Market Today: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में सुबह के सत्र में ट्रेडिंग बंद रहेगी, लेकिन शाम के सत्र में यानी 5:00 बजे के बाद कारोबार शुरू होगा।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- May 01, 2025 | 7:57 AM IST

Stock Market Holiday: देश के प्रमुख शेयर बाजार — एनएसई (NSE) और बीएसई (BSE) — में आज यानी 1 मई 2025, गुरुवार को कारोबार नहीं होगा। यह अवकाश महाराष्ट्र दिवस और मजदूर दिवस के मौके पर है।

बीएसई और एनएसई (BSE-NSE) की छुट्टियों की आधिकारिक सूची के अनुसार, आज इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव्स, करेंसी डेरिवेटिव्स और सिक्योरिटीज लेंडिंग एंड बॉरोइंग (SLB) सेगमेंट में कोई कारोबार नहीं होगा।

महाराष्ट्र दिवस और मजदूर दिवस की वजह से अवकाश

1 मई को हर साल महाराष्ट्र दिवस मनाया जाता है। इसी दिन 1960 में महाराष्ट्र राज्य का गठन हुआ था। इसके साथ ही यह दिन अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के रूप में भी मनाया जाता है, जिसे देश के कई हिस्सों में सार्वजनिक अवकाश के तौर पर स्वीकार किया जाता है।

इसके अलावा, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में सुबह के सत्र में ट्रेडिंग बंद रहेगी, लेकिन शाम के सत्र में यानी 5:00 बजे के बाद कारोबार शुरू होगा।

शेयर बाजार में अगला कारोबारी दिन शुक्रवार, 2 मई 2025 होगा, जब सभी सेगमेंट में सामान्य ट्रेडिंग फिर से शुरू हो जाएगी। निवेशकों को सलाह है कि वे अपने लेन-देन की योजना इस अवकाश को ध्यान में रखकर बनाएं।

अब कब बंद रहेगा शेयर मार्केट?

महाराष्ट्र दिवस की छुट्टी के बाद मई 2025 में शेयर बाजार में अब कोई अतिरिक्त अवकाश निर्धारित नहीं है। हालांकि, हमेशा की तरह हर शनिवार और रविवार को एनएसई और बीएसई में ट्रेडिंग नहीं होगी। भारतीय शेयर बाजार 3 मई (शनिवार) और 4 मई (रविवार) को साप्ताहिक अवकाश के चलते बंद रहेगा। इसके अलावा, पूरे साल में कई मौके ऐसे हैं जब बाजार राष्ट्रीय या धार्मिक अवकाश के कारण ट्रेडिंग के लिए बंद रहेगा।

ये भी पढ़ें: 1 मई 2025 को बैंक खुलेंगे या बंद रहेंगे? जानें किस राज्य में रहेगी छुट्टी

शेयर बाजार की छुट्टियों की लिस्ट 2025 (अब तक और आने वाली छुट्टियां):

  • महाशिवरात्रि – 26 फरवरी 2025, बुधवार
  • होली – 14 मार्च 2025, शुक्रवार
  • ईद-उल-फित्र (रमजान ईद) – 31 मार्च 2025, सोमवार
  • श्री महावीर जयंती – 10 अप्रैल 2025, गुरुवार
  • डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर जयंती – 14 अप्रैल 2025, सोमवार
  • गुड फ्राइडे – 18 अप्रैल 2025, शुक्रवार
  • महाराष्ट्र दिवस – 1 मई 2025, गुरुवार
  • स्वतंत्रता दिवस – 15 अगस्त 2025, शुक्रवार
  • गणेश चतुर्थी – 27 अगस्त 2025, बुधवार
  • महात्मा गांधी जयंती / दशहरा – 2 अक्टूबर 2025, गुरुवार
  • दिवाली लक्ष्मी पूजन – 21 अक्टूबर 2025, मंगलवार
  • दिवाली बलिप्रतिप्रदा – 22 अक्टूबर 2025, बुधवार
  • प्रकाश पर्व (श्री गुरु नानक देव जी) – 5 नवंबर 2025, बुधवार
  • क्रिसमस – 25 दिसंबर 2025, गुरुवार

इसके अलावा, मुहूर्त ट्रेडिंग 21 अक्टूबर 2025 (मंगलवार) को दीवाली के मौके पर आयोजित की जाएगी।

नोट: शेयर बाजार हर शनिवार और रविवार को साप्ताहिक छुट्टी के कारण पहले से ही बंद रहता है।

First Published : May 1, 2025 | 7:57 AM IST