भारत

1 मई 2025 को बैंक खुलेंगे या बंद रहेंगे? जानें किस राज्य में रहेगी छुट्टी

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के दिशा-निर्देशों के अनुसार, बैंक की छुट्टियां राज्य-विशेष होती हैं, यानी यह राज्यों के त्योहारों या ऐतिहासिक महत्व की तारीखों पर निर्भर करती हैं।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- April 30, 2025 | 4:33 PM IST

1 मई को ‘लेबर डे’ (श्रमिक दिवस) के रूप में मनाया जाता है, जो भारत के कई हिस्सों में एक सार्वजनिक छुट्टी है। इस दिन श्रमिकों के योगदान को सम्मानित किया जाता है। भारत में यह दिन कई राज्यों में मनाया जाता है, और इस दिन सरकारी दफ्तर, स्कूल, और अन्य संस्थान बंद रहते हैं।

क्या 1 मई को बैंक बंद होंगे?

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के दिशा-निर्देशों के अनुसार, बैंक की छुट्टियां राज्य-विशेष होती हैं, यानी यह राज्यों के त्योहारों या ऐतिहासिक महत्व की तारीखों पर निर्भर करती हैं। 1 मई को कई राज्य ‘लेबर डे’ के रूप में छुट्टी मनाते हैं, लेकिन यह पूरी तरह से राष्ट्रीय छुट्टी नहीं है। इसका मतलब है कि सभी राज्यों में बैंकों की छुट्टी नहीं होगी।

कौन से राज्य में बैंकों में छुट्टी होगी?

1 मई को बैंकों में छुट्टी उन राज्यों में होगी, जहां इस दिन को ‘लेबर डे’ के रूप में मनाया जाता है। ये राज्य हैं:

असम

बिहार

गोवा

गुजरात

मणिपुर

कर्नाटका

केरल

तमिलनाडु

तेलंगाना

पश्चिम बंगाल

त्रिपुरा

जम्मू-कश्मीर

दिल्ली

क्या ऑनलाइन सेवाएं प्रभावित होंगी?

अगर आपका काम सिर्फ बैंक शाखा से संबंधित नहीं है, जैसे एटीएम से पैसे निकालना, ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करना, या नेट बैंकिंग का उपयोग करना, तो आपको कोई दिक्कत नहीं होगी। ऑनलाइन सेवाएं और एटीएम काम करते रहेंगे। मई 2025 में बैंकों में कुल 12 छुट्टियां होंगी, जिनमें राज्य-विशेष और राष्ट्रीय छुट्टियाँ शामिल हैं। अगर आपको बैंक का कोई जरूरी काम है, तो इन छुट्टियों का ध्यान रखना जरूरी है, ताकि आपका काम प्रभावित न हो।

First Published : April 30, 2025 | 4:25 PM IST