facebookmetapixel
वर्क फ्रॉम होम को अलविदा: कर्मियों को दफ्तर बुलाने पर आईटी कंपनियों का जोरइंडिगो एंटीट्रस्ट जांच के तहत सरकार ने एयरलाइंस से किराए का डेटा मांगाTata Steel का रिकॉर्ड तिमाही प्रदर्शन, भारत में कच्चा स्टील उत्पादन पहली बार 60 लाख टन के पारलैब-ग्रो डायमंड बाजार में टाइटन की एंट्री, ‘बीयॉन’ ब्रांड से लीडर बनने की तैयारीAuto Sales: 2025 में इलेक्ट्रिक वाहनों की रफ्तार बढ़ी, यात्री वाहन रहे आगे2025 में ट्रैक्टर बिक्री ने छुआ 10 लाख का आंकड़ा, 2026 में भी मजबूत मांग की उम्मीदचार महीने में 44% चढ़ा BHEL, ब्रोकरेज को और बढ़त की उम्मीदIPOs के लिए रिकॉर्ड वर्ष के बाद भी 2025 में इक्विटी कैपिटल मार्केट की रफ्तार सुस्तरिकॉर्ड तेजी के बाद सोने में मुनाफावसूली, डॉलर मजबूत होने से कीमतों पर दबावगोल्ड-सिल्वर ईटीएफ में रिकॉर्ड निवेश, चार महीनों में AUM ₹2 लाख करोड़ के पार

शेयर मार्केट में बनी रही तेजी

Last Updated- December 11, 2022 | 4:17 PM IST

घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार के दिन तेजी देखने को मिली। 50 कंपनियों पर आधारित सूचकांक निफ्टी 36.45 अंको की बढ़ोतरी के साथ 17,558.90  पर बंद हुआ यानी निफ्टी-50 में कुल 0.21 फीसदी की तेजी आई।
30 कंपनियों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स में 59.15 अंको की बढ़ोतरी दर्ज की गई यानी सेंसेक्स मे कुल 0.10 फीसदी की तेजी देखी गई। जिससे सेंसेक्स 58,833.87 के स्तर पर पहुंचकर बंद हुआ।
बैंक निफ्टी में 36.40 अंको की तेजी आई  यानी इसमें कुल 0.09 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। जिससे बैंक निफ्टी 38,987.15 की तेजी के साथ बंद हुआ। 
सेंसेक्स शेयरों में एनटीपीसी, टाइटन, पावर ग्रिड, कोटक महिंद्रा बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील और महिंद्रा एंड महिंद्रा प्रमुख रूप से लाभ में रहे। 
दूसरी तरफ, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी, एशियन पेंट्स और भारती एयरटेल नुकसान में रहे। 
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में जबकि चीन में शंघाई कंपोजिट सूचकांक नुकसान में रहा। 
यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरूआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा। 
अमेरिकी शेयर बाजार वाल स्ट्रीट बृहस्पतिवार को लाभ में रहा था। 
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘फेडरल रिजर्व (अमेरिकी केंद्रीय बैंक) के प्रमुख की टिप्पणी से पहले निवेशकों में भरोसे की कमी दिखी और उन्होंने सतर्क रुख अपनाया। निवेशकों को महंगाई को काबू में लाने के लिये फेडरल रिजर्व की तरफ से नीतिगत मोर्चे पर रुख का इंतजार है।’
इसी बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.14 फीसदी उछलकर 100.5 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। 
 

First Published - August 26, 2022 | 4:41 PM IST

संबंधित पोस्ट