Stock Market Today, April 18: आज भारत के प्रमुख शेयर बाजार—नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE)—गुड फ्राइडे के मौके पर बंद हैं। इसके चलते आज किसी भी तरह की ट्रेडिंग नहीं होगी।
आज के दिन इक्विटी डेरिवेटिव्स, करेंसी डेरिवेटिव्स, सिक्योरिटीज लेंडिंग एंड बॉरोइंग (SLB), NDS-RST, Tri-Party Repo, और कमोडिटी डेरिवेटिव्स की ट्रेडिंग भी निलंबित रहेगी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में भी कारोबार नहीं होगा।
यह भी पढ़ें: TCS, Infosys और Wipro की कमजोरी से IT सेक्टर धराशायी, Nifty IT का 17 साल में सबसे कमजोर प्रदर्शन
अब शेयर बाजार सोमवार, 21 अप्रैल 2025 को दोबारा खुलेंगे और नियमित समय के अनुसार काम करेंगे।
भारत में शेयर बाजार हर सप्ताह सोमवार से शुक्रवार तक खुलते हैं और शनिवार-रविवार को बंद रहते हैं।
यह भी पढ़ें: Stock Market: 4 साल में सबसे दमदार उछाल, एक सप्ताह में शेयर बाजार 4.5% चढ़ा, MCap ₹419.6 लाख करोड़ के पार
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के कैलेंडर के मुताबिक, साल 2025 में कई प्रमुख त्योहारों और राष्ट्रीय छुट्टियों के मौके पर बाजार बंद रहेगा।
इन छुट्टियों के दिन NSE और BSE दोनों में कोई कारोबार नहीं होगा। ऐसे में निवेशकों और ट्रेडर्स को अपने लेन-देन और पोर्टफोलियो की योजना पहले से बना लेनी चाहिए।