facebookmetapixel
Infosys Q3FY26 Results: मुनाफा 2% घटकर ₹6,654 करोड़ पर आया, कंपनी ने रेवेन्यू गाइडेंस 3 से 3.5% तक बढ़ायानिवेशक कैसे बनाएं दमदार पोर्टफोलियो? एसेट एलोकेशन और री-बैलेंसिंग की समझ लें बारीकियांFY26 में 7.5–7.8% की रफ्तार से बढ़ेगी भारतीय अर्थव्यवस्था: डेलॉयट का अनुमानDemerger के बाद पहली बार Siemens Energy दे रही डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट घोषितBudget Trivia: भारत में इस वित्त मंत्री ने पेश किया था बजट, बाद में बना पाकिस्तान का PMQ3 results: यूनियन बैंक के नतीजे बेहतर, मुनाफा ₹5,000 करोड़ के पारTata Stock Alert: Q3 में दिखा सुधार, फिर भी ब्रोकरेज क्यों बोले- बेचकर निकल जाओ?जनवरी में बाजार की हालत खराब, निफ्टी 500 के 70% शेयर टूटे; आगे क्या करें निवेशक?रूस से तेल खरीद में भारत पिछड़ा, दिसंबर में तुर्किये ने छीना दूसरा स्थानरिकॉर्ड हाई के करीब दिग्गज Bank स्टॉक, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट प्राइस; कहा- बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

शराब कंपनियों के शेयरों में आई तेजी

Last Updated- December 12, 2022 | 1:46 AM IST

बु्रअरी और डिस्टिलरी कंपनियों के शेयर बुधवार को सुर्खियों में रहे थे। कई राज्यों में लॉकडाउन हटाए जाने या नरमी लाए जाने के बाद इन कंपनियों में तेज बिक्री की वजह से इनके शेयरों में अच्छी तेजी आई। बीएसई पर यूनाइटेड बु्रअरीज (यूबीएल), पायनियर डिस्टिलरीज, ग्लोबस स्पिरिट्स, यूनाइटेड स्पिरिट्स, और जीएम ब्रुअरीज में दिन के कारोबार में 13 प्रतिशत तक की तेजी दर्ज की गई। तुलनात्मक तौर पर बीएसई का सेंसेक्स 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 55,629.49 पर बंद हुआ।
कुछ खास शेयरों में शामिल पायनियर डिस्टिलरीज भारी कारोबार की मदद से 147.25 रुपये के 52 सप्ताह के ऊंचे स्तरों पर पहुंचा और इसमें 13.27 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। यूबीएल करीब 6 प्रतिशत चढ़कर 1,490 रुपये पर पहुंच गया। दिन के कारोबार में ज्यादातर समय तक यह 1,537.65 रुपये के 52 सप्ताह के ऊंचे स्तरों के आसपास बना रहा। यह स्तर उसने 3 अगस्त 2021 को छुआ था।

यूनाइटेड स्पिरिट्स भी 9.76 प्रतिशत चढ़कर 724.60 रुपये पर पहुंच गया और उसने कारोबार में सात गुना तेजी की मदद से बीएसई पर 52 सप्ताह की ऊंचाई को छुआ। यूनाइटेड स्पिरिट्स देश की प्रख्यात बु्ररीज अल्कोअल कंपनियों में से एक और वैश्विक दिग्गज डियाजियो की सहायक इकाई है। कंपनी जॉनी वॉकर, ब्लैक डॉग, ब्लैक ऐंड व्हाइट, वैट 69, एंटीक्विटी, सिग्नेचर, रॉयल चैलेंज, मैकडॉवल्स नंबर 1, स्मिरनॉफ, और कैप्टेन मॉर्गन जैसे ब्रांडों का निर्माण, बिक्री और वितरण करती है। 
अनुकूल जनसांख्यिकी, मध्य वर्ग के विस्तार, बढ़ती खर्च योग्य आय के स्तर, प्रीमियम फूड एवं ड्रिंक अनुभव के लिए पसंद और सोशल सर्किलों में नशीले ब्रुअरीज की बढ़ती स्वीकार्यता को देखते हुए भारतीय बु्रअरीज के लिए परिदृश्य लगातार मजबूत बना हुआ है। विश्लेषकों का कहना है कि ग्रामीण इलाकों में शराब की बढ़ती खपत इस वृद्घि का अन्य मुख्य कारण होगी। 

यूनाइटेड स्पिरिट्स ने वित्त वर्ष 2020-21 की सालाना रिपोर्ट में कहा है, ‘भले ही शराब की औसत प्रति व्यक्ति खपत भारत में अमेरिका जैसे अन्य देशों के मुकाबले काफी कम है, लेकिन युवा भारतीयों में शराब पीने वालों की तादाद अच्छी खासी है। इससे एल्कोकल उद्योग के तेज विकास के अवसर बरकरार हैं। अनुमान है कि जीवनशैली और लोगों की इच्छाओं में बदलाव की वजह से प्रति व्यक्ति खपत बढ़ेगी।’ 
यूनाइटेड स्पिरिट्स ने कहा है कि वह दो अंक की मुनाफा वृद्घि और कम से कम 18 प्रतिशत एबिटा मार्जिन का लक्ष्य हासिल करने की दिशा में तेजी से बढ़ रही है। करीब 13 राज्यों में सफल क्रियान्वयन के साथ कंपनी ने ‘पॉपुलर सेगमेंट’ में फ्रैंचाइजी मॉडल पर विशेष जोर दिया है।

वहीं ग्लोबस स्पिरिट्स बीएसई पर 4.42 प्रतिशत की तेजी के साथ 947.95 रुपये पर कारोबार कर रहा था। इस शेयर ने 16 अगस्त को 987.40 रुपये की ऊंचाई को छुआ था। पिछले तीन महीनों में इस शेयर में करीब 200 प्रतिशत की तेजी आई है, जबकि सेंसेक्स में 11.4 प्रतिशत की वृद्घि दर्ज की गई। मौजूदा समय में यह शेयर बीएसई पर टी गु्रप (टी2टी) के तहत कारोबार कर रहा है। टी2टी सेगमेंट में, प्रत्येक ट्रेडिंग के परिणामस्वरूप डिलिवरी होती है और इंट्राडे पोजीशन की अनुमति नहीं होती है।

First Published - August 20, 2021 | 12:36 AM IST

संबंधित पोस्ट