facebookmetapixel
Upcoming IPO: अगले हफ्ते में खुलेंगे इन कंपनियों के IPO, निवेशक रखें ध्यानघर खरीदने से पहले यह जानना जरूरी! RTMI या UC, कौन सा सही?Jio Financial चेयरमैन कामथ ने जताई खुदरा ऋण बढ़ने की चिंताअमेरिका के राजदूत गोर बोले- भारत में श्रम सुधार से बढ़ेगा व्यापार अवसरम्युचुअल फंड में महिलाओं और छोटे शहरों से निवेश पर डिस्ट्रीब्यूटर्स को मिलेगा बोनसइन्फोसिस के बाद अब टीसीएस और विप्रो भी ला सकती हैं शेयर बायबैक ऑफरUS टैरिफ से मुश्किल में इंडियन ऑटो पार्ट्स, मारुति सुजूकी MD ने बताई राह3, 5, 8 या 10 साल: SIP से कितने साल में मिलता है सबसे ज्यादा रिटर्न, 15 साल के चार्ट से समझेंफेविकोल बनाने वाली कंपनी का शेयर पकड़ेगा रफ्तार! ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें, दिखा सकता है 23% का तगड़ा उछालइंजीनियरिंग बदलावों से अटक रहा नए वाहनों का लॉन्च, भारत चीन से पिछड़ रहा

Adani Enterprises का शेयर पांच फीसदी से अधिक लाभ में आया, समूह की अन्य कंपनियों के शेयर भी चढ़े

Last Updated- March 29, 2023 | 12:35 PM IST
Adani Group Share
PTI

अदाणी समूह की सभी 10 सूचीबद्ध कंपनियों के शेयरों में बुधवार को बढ़त रही। इससे पहले इनमें लगातार दो दिन तक गिरावट आई थी। BSE पर अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 5.46 फीसदी चढ़ गया। अदाणी पावर में 4.98 फीसदी, अदाणी पोर्ट्स (4.70 फीसदी), अदाणी विल्मर (4.22 फीसदी) और अदाणी ग्रीन एनर्जी (4.15 फीसदी) चढ़ा।

NDTV का शेयर 3.73 फीसदी के लाभ में रहा, अदाणी ट्रांसमिशन का 2 फीसदी, अदाणी टोटल गैस (2 फीसदी), अंबुजा सीमेंट्स (1.94 फीसदी) और ACC (1.92 फीसदी) लाभ में रही। अदाणी समूह की सभी 10 सूचीबद्ध कंपनियों के शेयरों में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट आई थी। सबसे अधिक नुकसान अदाणी एंटरप्राइजेज को हुआ था, जिसका शेयर सात फीसदी टूट गया था।

अदाणी समूह के मुख्य वित्त अधिकारी जुगशिंदर रॉबी सिंह ने मंगलवार को कहा था कि शेयर बाजार प्रवर्तक के गिरवी रखे शेयर के बारे में आंकड़े तिमाही समाप्त होने के बाद अपडेट करेंगे, उसके बाद चीजें खुद-ब-खुद साफ हो जाएगी।

उन्होंने मौजूदा आंकड़े के समूह के बयान से मेल नहीं खाने के बारे में स्थिति स्पष्ट करते हुए यह बात कही थी। सिंह ने उन रिपोर्ट में ‘जानबूझकर गलत बयान’ देने की बात कही जिसमें कहा गया है कि कंपनी के सात मार्च और 12 मार्च की घोषणा शेयर बाजारों में उपलब्ध सूचना से मेल नहीं खाती।

अदाणी समूह ने 12 मार्च को कहा था कि उसने शेयर गिरवी रखकर लिये गये 2.15 अरब डॉलर का कर्ज लौटा दिया है। ये कर्ज प्रवर्तकों के शेयर गिरवी रखकर लिया गया था। उसने कहा था कि कर्ज समयसीमा 31 मार्च, 2023 से पहले लौटाये गये हैं।

हालांकि, विभिन्न रिपोर्ट में कहा गया है कि शेयर बाजारों को दी गई सूचना के अनुसार समूह की कंपनियों… अदाणी पोर्ट्स एंड सेज, अदाणी ट्रांसमिशन, अदाणी ग्रीन एनर्जी और अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर अब भी वित्तीय संस्थानों के पास गिरवी हैं।

First Published - March 29, 2023 | 12:34 PM IST

संबंधित पोस्ट