BJP, Congress Manifesto: कांग्रेस पार्टी की तरफ से लोकसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र का ऐलान करने के कुछ ही दिनों बाद आज यानी 14 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी ने भी अपना घोषणापत्र जारी कर दिया। कांग्रेस ने जहां अपने घोषणापत्र को ‘न्यायपत्र’ का नाम दिया तो वहीं भाजपा ने इसे ‘संकल्प पत्र’ बताया। 19 अप्रैल से शुरू हो रहे इस चुनाव में महज कुछ ही दिन बचे हैं, 4 जून को रिजल्ट भी सामने आ जाएगा, जिससे यह साफ हो जाएगा कि भाजपा समर्थित NDA की सरकार केंद्र में आती है या विपक्षी दलों के तरफ से बनाया गया INDIA गठबंधन की सरकार।
ऐसे में आज हम उन सेक्टर्स के बारे में जानेंगें जिसके लिए दोनों पार्टियां (भाजपा और कांग्रेस) ज्यादा जोर दे रही हैं। अगर इनमें से किसी की भी सरकार आती है तो इन सेक्टर्स पर सरकार का फोकस होगा और उसकी वजह से कंपनियों के शेयरों में भी उछाल देखने को मिल सकता है।
लोकसभा चुनाव के बाद सबसे ज्यादा जिस सेक्टर के शेयरों में उछाल देखने को मिल सकता है, उसमें इन्फ्रा सेक्टर भी शामिल है। भाजपा ने जहां अपने संकल्प पत्र में कहा है कि अगर उसकी पार्टी सत्ता में आती है तो सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश बढ़ाएगी और साथ ही साथ ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब भी बनाएगी।
वहीं, कांग्रेस ने भी अपने न्यायपत्र में कहा है कि इंफ्रास्ट्रक्चर किसी भी अर्थव्यवस्था के लिए हार्डवेयर होते हैं। इसलिए सरकार सड़क, रेलवे, बंदरगाह और हवाईअड्डे जैसे क्षेत्रों में विकास पर ध्यान देगी।
ऐेसे में भारत की कंस्ट्रक्शन सेक्टर की दिग्गज कंपनीयां जैसे RVNL, L&T, Hindustan Construction, G R Infraprojects Ltd, PNC Infratech, Bharat Road Network, Ircon International जैसी कंपनियों के शेयरों पर नजर बनाए रखने से निवेशकों को फायदा हो सकता है।
भाजपा के संकल्प पत्र में कहा गया कि अगर उसकी सरकार आती है तो वह ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को बढ़ावा देगी। घोषणापत्र में कहा गया कि सरकार विशेष रूप से इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनियों को प्रोत्साहन देना चाहती है। इसके लिए वह देशभर में इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर में बड़े निवेश करके इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) को प्रोत्साहन करेगी।
ऐसे में इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनियां, बैटरी बनाने वाली कंपनियों और चार्जिंग स्टेशन बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में काफी उछाल देखने को मिल सकता है। ऐसे में Exide Industries, Samvardhana Motherson, Bajaj Auto, Tata Motors, Mahindra & Mahindra,Hero Motocorp, Tata Power, Adani Gas जैसे शेयरों पर फोकस करने से जबरदस्त फायदा मिल सकता है।
भाजपा औऱ कांग्रेस, दोनों मजबूत राष्ट्रीय दल फार्मा इंडस्ट्री पर काफी फोकस करना चाहते हैं। भाजपा ने आज अपने संकल्प पत्र में कहा, ‘हम दवा निर्माण क्षेत्र, विशेषकर एपीआई (API) की मैन्युफैक्चरिंग और रिसर्च को बढ़ावा देकर ‘विश्व की फार्मेसी’ के रूप में भारत की स्थिति को मजबूती देंगे।’
वहीं कांग्रेस ने अपने न्याय पत्र में कहा, ‘कांग्रेस स्वास्थ्य के लिए बजट आवंटन को हर साल चरणबद्ध तरीके से बढ़ाकर वर्ष 2028-29 तक बजट का न्यूनतम 4 प्रतिशत करेगी।’
ऐसे में यह तय है कि अगर सरकारें अपना वादा पूरा करती हैं तो इस सेक्टर की कंपनियों के लिए पूंजीगत खर्च में बढ़ोतरी की जाएगी और इसका असर शेयरों पर भी देखने को मिलेगा।
इस बीच फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनियों जैसे Torrent Pharmaceuticals, Glenmark, Lupin, IPCA Laboratories, Mankind Pharma, Laurus Labs, Sanofi, Dr. Reddy’s जैसी कंपनियों के शेयरों में उछाल देखने को मिल सकता है।