facebookmetapixel
Silver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभनागर विमानन मंत्री नायडू बोले: भारत अब उभरती नहीं, वैश्विक आर्थिक शक्ति हैजल्द लागू होगा DPDP ऐक्ट, बड़ी कंपनियों के लिए समय-सीमा घटाने की तैयारीनिर्यातकों की बजट में शुल्क ढांचे को ठीक करने की मांगबजट में सीमा शुल्क एसवीबी खत्म करने की मांगऑटो, ग्रीन एनर्जी से लॉजिस्टिक्स तक, दावोस में CM मोहन यादव ने बताया एमपी का पूरा प्लानमध्य भारत को समुद्र से जोड़ने वाला बड़ा प्लान सामने आया

Vinyas Innovative IPO Listing: शानदार एंट्री के साथ पहले ही दिन निवेशकों के पैसे डबल, 100% प्रीमियम पर लिस्ट हुए शेयर

100 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ IPO निवेशकों को जहां दोगुना मुनाफा मिला, वहीं Vinyas Innovative Technologies के शेयर 346.50 रुपये के साथ 110 फीसदी मुनाफे में दिखे।

Last Updated- October 06, 2023 | 1:33 PM IST
Shadowfax Technologies IPO

Vinyas Innovative IPO Listing: विन्यास इनोवेटिव टेक्नोलॉजीज (Vinyas Innovative Technologies) के शेयरों ने आज NSE के SME प्लेटफॉर्म पर शानदार एंट्री मारी। कंपनी के शेयर पहले ही दिन 100 प्रतिशत प्रीमियम पर लिस्ट हुए यानी कि IPO निवेशकों को 100 प्रतिशत का लिस्टिंग गेन मिला। NSE SME पर विन्यास इनोवेटिव टेक का शेयर आज 330 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट किया गया, जो कि 165 रुपये के इश्यू प्राइस से 100 प्रतिशत ज्यादा है।

लिस्टिंग के बाद इलेक्ट्रॉनिक इंडस्ट्री को सर्विसेज मुहैया कराने वाली इस कंपनी के शेयर तेज रफ्तार के साथ चढ़ गए। 100 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ IPO निवेशकों को जहां दोगुना मुनाफा मिला, वहीं कंपनी के शेयर दोपहर 1 बजे 346.50 रुपये के साथ 110 फीसदी मुनाफे में दिखे।

Also Read: Valiant Lab IPO Listing: पैरासिटॉमोल बनाने वाली कंपनी ने की शानदार एंट्री, निवेशकों को मिला 16 प्रतिशत का लिस्टिंग गेन

Vinyas Innovative  का IPO 27 सितंबर को ओपन हुआ था ओपन

बता दें कि विन्यास IPO सिर्फ नए शेयरों के लिए लाया गया था यानी कि ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत किसी शेयरहोल्डर ने अपनी हिस्सेदारी कम नहीं की है। 54.66 करोड़ रुपये का यह IPO 27 सितंबर को ओपन हुआ था और 3 अक्टूबर को क्लोज हो गया। आईपीओ का प्राइस बैंड 162 रुपये से 165 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया था।

विन्यास IPO 43.24 गुना सब्सक्राइब किया गया था। इसमें क्वालिफायर्स इन्स्टिट्यूशनल बॉयर्स (QIB) का हिस्सा 42.74 गुना, नॉन इन्स्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) 95.16 गुना और रिटेल इन्वेस्टर्स का हिस्सा का हिस्सा 21.27 गुना है।

Also Read: MCX के नए ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म को मिली SEBI की टेक्निकल एडवायजरी कमेटी से हरी झंडी

विन्यास IPO 10 रुपये की फेस वैल्यू के साथ 3,312,800 इक्विटी शेयर का एक फ्रेश इश्यू है। बता दें कि यह आईपीओ सिर्फ नए शेयरों के लिए लाया गया था इसमें OFS के तहत पैसे नहीं जुटाए गए यानी ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत किसी शेयरहोल्डर ने अपनी हिस्सेदारी कम नहीं की है। नरेंद्र नारायणन, मीरा नरेंद्र और नरेंद्र सुमुख कंपनी के प्रमोटर हैं।

First Published - October 6, 2023 | 1:33 PM IST

संबंधित पोस्ट