facebookmetapixel
गोल्ड सिल्वर रेशियो ने दिया संकेत, क्या चांदी की तेजी अब थकने वाली है? एक्सपर्ट्स से समझिए42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूतसोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटस

6-9 महीने में ₹1200 तक जा सकता है ये Healthcare Stock, ब्रोकरेज की सलाह- BUY करें

ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज ने Global Health पर ‘BUY’ रेटिंग दी है। साथ ही अगले 6 से 9 महीने के नजरिए से प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1200 रुपये तय किया है।

Last Updated- December 03, 2024 | 11:43 AM IST
Stocks To Watch today

Global Health Stock Price: घरेलू शेयर बाजारों में हाल में गिरावट के बाद अच्छी रिकवरी देखने को मिल रही है। मंगलवार (03 दिसंबर) को बाजार में पॉजिटिव शुरुआत हुई। शुरुआती कारोबार में बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 450 अंक से ज्यादा उछल गया और निफ्टी-50 भी 24,400 के ऊपर कारोबार करता दिखाई दिया।

बाजार के उतार-चढाव में चुनिंदा शेयर निवेशक के लिए आकर्षक नजर आ रहे हैं। बेहतर ग्रोथ आउटलुक के दम पर ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज (Axis Securities) ने हेल्थकेयर सेक्टर के ग्लोबल हेल्थ लिमिटेड (Global Health) में मीडियम से लॉन्ग टर्म निवेश के लिहाज से चुना है। यह हेल्थकेयर कंपनी मेदांता ब्रांड नाम से अपना कारोबार चलाती है। इसके हॉस्पिटलों का नेटवर्क देशभर में फैला है। आज के शुरुआती कारोबार में ग्लोबल हेल्थ स्टॉक में 3% से ज्यादा की तेजी है।

Global Health: टारगेट प्राइस: ₹1200| रेटिंग: BUY

ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज ने Global Health पर ‘BUY’ रेटिंग दी है। साथ ही अगले 6 से 9 महीने के नजरिए से प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1200 रुपये तय किया है। 2 दिसंबर को ग्लोबल हेल्थ का शेयर 1101 के भाव पर बंद हुआ था। इस तरह, मौजूदा भाव से शेयर 11 फीसदी रिटर्न दे सकता है। BSE पर स्टॉक का 52 वीक का हाई 1,513.75 रुपये और लो 903.40 रुपये प्रति शेयर है।

ग्लोबल हेल्थ के लॉन्ग टर्म परफॉर्मेंस की बार करें तो बीते एक साल में स्टॉक ने 16 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। जबकि पिछले एक महीने में शेयर 6.67% चढ़ा है। कंपनी का शेयर 03 दिसंबर को शुरुआती कारोबार में भी 4% से अधिक चढ़कर ट्रेड कर रहा है।

Global Health: ब्रोकरेज की क्या है राय

ब्रोकरेज फर्म के अनुसार, मेदांता मुंबई में 500 और दिल्ली 750 बेड वाले नए सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल खोलने के साथ अपनी पहुंच को बढ़ा रही है। साथ ही कंपनी नोएडा में 550 बेड की क्षमता वाले हॉस्पिटल का भी निर्माण कर रही है। इन सभी हॉस्पिटलों के फाइनेंशियल ईयर 2025-26 की पहली तिमाही में शुरू होने की उम्मीद है।

ब्रोकरेज ने कहा कि ग्लोबल हेल्थ के आईपीडी रेवेन्यू का कैश से TPA में बदलना अस्थायी लग रहा है। आने वाले समय में यह वापस सामान्य हो जाएगा। मेदांता ने मुंबई में 500 बेड वाला हॉस्पिटल बनाने के लिए जमीन खरीदी है। खरीद और निर्माण की लागत 1200 करोड़ रुपये के आस पास है। जबकि हॉस्पिटल के शुरू होने के बाद कंपनी 700-800 करोड़ रुपये का रेवेन्यू और 200 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमा सकती है।

Global Health Q2 Results

ग्लोबल हेल्थ का कंसॉलिडेटिड नेट प्रॉफिट FY25 की जुलाई-सितम्बर तिमाही में सालाना आधार पर 4.5% बढ़कर 130.8 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की इसी अवधि में यह 125.2 करोड़ रूपए था।

कंपनी का रेवेन्यू भी सितम्बर तिमाही में सालाना आधार पर 12.5% बढ़कर 956.6 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की इसी अवधि में यह 850.4 करोड़ रुपये था।

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - December 3, 2024 | 11:40 AM IST

संबंधित पोस्ट