facebookmetapixel
Gold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पारSilver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभनागर विमानन मंत्री नायडू बोले: भारत अब उभरती नहीं, वैश्विक आर्थिक शक्ति हैजल्द लागू होगा DPDP ऐक्ट, बड़ी कंपनियों के लिए समय-सीमा घटाने की तैयारीनिर्यातकों की बजट में शुल्क ढांचे को ठीक करने की मांगबजट में सीमा शुल्क एसवीबी खत्म करने की मांगऑटो, ग्रीन एनर्जी से लॉजिस्टिक्स तक, दावोस में CM मोहन यादव ने बताया एमपी का पूरा प्लान

तगड़ी रैली को तैयार ये Oil PSU Stocks, ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें; 72% तक मिल सकता है रिटर्न

ब्रोकरेज फर्म एंटिक की रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMCs) प्रॉफिटेबल नजर आ रही हैं। ऑटोफ्यूल मार्केटिंग मार्जिन ₹9.8/लीटर पर है, जो उच्चतम स्तर पर है।

Last Updated- December 12, 2024 | 10:46 AM IST
PSU Stocks
Stock Market

Oil PSU Stocks: भारतीय शेयर बाजारों में बीते कुछ कारोबारी सेशन से एक रेंजबाउंड करोबार देखने का मिल रहा है। गुरुवार (12 दिसंबर) को निफ्टी के वीकली एक्सायरी के दिन बाजार की सुस्त शुरुआत हुई। शेयर बाजार में इस उठापटक के बीच ब्रोकरेज फर्म एंटिक ब्रोकिंग (Antique Stock Broking) ने ऑयल एंड गैस सेक्टर पर एक रिपोर्ट जारी की है। इसमें ब्रोकरेज सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के ग्रोथ आउटलुक पर पॉजिटिव है। साथ ही IOCL, BPCL, HPCL पर बुलिश है। साथ ही 72 फीसदी से ज्यादा के अपसाइड के लिए निवेश की सलाह दी है।

OMCs पर क्यों बुलिश हुआ ब्रोकरेज

ब्रोकरेज फर्म एंटिक की रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMCs) प्रॉफिटेबल नजर आ रही हैं। ऑटोफ्यूल मार्केटिंग मार्जिन ₹9.8/लीटर पर है, जो उच्चतम स्तर पर है। सिंगापुर कॉम्प्लेक्स रिफाइनिंग मार्जिन में तेजी लौटी है और यह इस तिमाही में अबतक (QTD) में औसतन 5 डॉलर प्रति बैरल है। दूसरी तिमाही (2QFY25) में यह मार्जिन 3.6 डॉलर बैरल था।

पिछले 18 महीनों में सबसे कम सऊदी ऑफिशियल सेलिंग प्राइस (OSP), जो संभवतः रूसी तेज पर हायर डिस्काउंट और डीजल स्प्रेड में लगातार मजबूती के चलते है, के चलते सरकारी तेल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) सिंगापुर कॉम्प्लेक्स से बेहतर प्रदर्शन कर सकती हैं। ग्लोबल सरप्लस के चलते क्रूड रेंज-बाउंड रह सकता है। इससे FY26 और FY27 में ऑटोफ्यूल मार्केटिंग मार्जिन बेहतर ​स्थिति में रहेगा।

रिपोर्ट का कहना है कि बाजार LPG सब्सिडी के बोझ की संभावना को लेकर चिंतित है। हालांकि ब्रोकरेज का मानना है कि यह बड़ी समस्या नहीं है। OMCs के पास पर्याप्त मार्केटिंग मार्जिन कुशन है, जो दो महीने तक LPG सब्सिडी के बोझ को सहन कर सकता है।

ब्रोकरेज का कहना है कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के शेयर आकर्षक वैल्युएशन पर हैं। FY27E के लिए वैल्युएशन 4.2–5.1 EV/EBITDA पर है और 4.3–6.4% का डिविडेंड यील्ड OMCs को निवेश के लिए आकर्षक बनाता है। तीनों OMCs शेयरों पर BUY रेटिंग बरकरार हैं। इनमे HPCL पसंदीदा स्टॉक है।

OMCs: मिल सकता है 72% तक रिटर्न

BPCL

रेटिंग: BUY
टारगेट: 405
CMP: 307
अनुमानित अपसाइड: 32 फीसदी

HPCL

रेटिंग: BUY
टारगेट: 558
CMP: 410
अनुमानित अपसाइड: 36 फीसदी

IOCL

रेटिंग: BUY
टारगेट: 246
CMP: 143
अनुमानित अपसाइड: 72 फीसदी

(CMP: 11 दिसंबर 2024)

(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोख​िमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - December 12, 2024 | 10:26 AM IST

संबंधित पोस्ट