facebookmetapixel
वंदे भारत एक्सप्रेस में अब स्लीपर कोच, यात्रियों के आराम और सुविधा का पूरा रखा जाएगा ख्यालदूसरी तिमाही में इन्फोसिस ने 8,203 लोगों को नियुक्त किया, बढ़े कर्मचारीअक्टूबर में 7 IPO ने निवेश बैंकरों को दिए ₹600 करोड़, LG और टाटा कैपिटल से सबसे अ​धिक कमाईजेप्टो ने जुटाए 45 करोड़ डॉलर, 7 अरब डॉलर के मूल्यांकन पर जुटाई गई रकमShare Market: शेयर बाजार में जोरदार उछाल, सेंसेक्स 862 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,585 के पारइंडियन ओवरसीज बैंक का मुनाफा 58 प्रतिशत बढ़कर 1,226 करोड़ रुपये हुआHDFC Life ने सरकार को दिया आश्वासन, GST कटौती के बावजूद ग्राहकों को सभी लाभ मिलेंगे!खनन मंत्रालय ने जारी किया राज्य खनन तत्परता सूचकांक, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात टॉप 3 मेंInfosys Q2FY26 Result: लाभ 13.2% बढ़कर ₹7,364 करोड़ पर पहुंचा, बढ़ाया आय का अनुमानRBI के पहलों से सीमा पार भुगतान में लागत घटेगी और व्यापार में तेजी आएगी: संजय मल्होत्रा

तगड़ी रैली को तैयार ये Oil PSU Stocks, ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें; 72% तक मिल सकता है रिटर्न

ब्रोकरेज फर्म एंटिक की रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMCs) प्रॉफिटेबल नजर आ रही हैं। ऑटोफ्यूल मार्केटिंग मार्जिन ₹9.8/लीटर पर है, जो उच्चतम स्तर पर है।

Last Updated- December 12, 2024 | 10:46 AM IST
PSU Stocks
Stock Market

Oil PSU Stocks: भारतीय शेयर बाजारों में बीते कुछ कारोबारी सेशन से एक रेंजबाउंड करोबार देखने का मिल रहा है। गुरुवार (12 दिसंबर) को निफ्टी के वीकली एक्सायरी के दिन बाजार की सुस्त शुरुआत हुई। शेयर बाजार में इस उठापटक के बीच ब्रोकरेज फर्म एंटिक ब्रोकिंग (Antique Stock Broking) ने ऑयल एंड गैस सेक्टर पर एक रिपोर्ट जारी की है। इसमें ब्रोकरेज सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के ग्रोथ आउटलुक पर पॉजिटिव है। साथ ही IOCL, BPCL, HPCL पर बुलिश है। साथ ही 72 फीसदी से ज्यादा के अपसाइड के लिए निवेश की सलाह दी है।

OMCs पर क्यों बुलिश हुआ ब्रोकरेज

ब्रोकरेज फर्म एंटिक की रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMCs) प्रॉफिटेबल नजर आ रही हैं। ऑटोफ्यूल मार्केटिंग मार्जिन ₹9.8/लीटर पर है, जो उच्चतम स्तर पर है। सिंगापुर कॉम्प्लेक्स रिफाइनिंग मार्जिन में तेजी लौटी है और यह इस तिमाही में अबतक (QTD) में औसतन 5 डॉलर प्रति बैरल है। दूसरी तिमाही (2QFY25) में यह मार्जिन 3.6 डॉलर बैरल था।

पिछले 18 महीनों में सबसे कम सऊदी ऑफिशियल सेलिंग प्राइस (OSP), जो संभवतः रूसी तेज पर हायर डिस्काउंट और डीजल स्प्रेड में लगातार मजबूती के चलते है, के चलते सरकारी तेल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) सिंगापुर कॉम्प्लेक्स से बेहतर प्रदर्शन कर सकती हैं। ग्लोबल सरप्लस के चलते क्रूड रेंज-बाउंड रह सकता है। इससे FY26 और FY27 में ऑटोफ्यूल मार्केटिंग मार्जिन बेहतर ​स्थिति में रहेगा।

रिपोर्ट का कहना है कि बाजार LPG सब्सिडी के बोझ की संभावना को लेकर चिंतित है। हालांकि ब्रोकरेज का मानना है कि यह बड़ी समस्या नहीं है। OMCs के पास पर्याप्त मार्केटिंग मार्जिन कुशन है, जो दो महीने तक LPG सब्सिडी के बोझ को सहन कर सकता है।

ब्रोकरेज का कहना है कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के शेयर आकर्षक वैल्युएशन पर हैं। FY27E के लिए वैल्युएशन 4.2–5.1 EV/EBITDA पर है और 4.3–6.4% का डिविडेंड यील्ड OMCs को निवेश के लिए आकर्षक बनाता है। तीनों OMCs शेयरों पर BUY रेटिंग बरकरार हैं। इनमे HPCL पसंदीदा स्टॉक है।

OMCs: मिल सकता है 72% तक रिटर्न

BPCL

रेटिंग: BUY
टारगेट: 405
CMP: 307
अनुमानित अपसाइड: 32 फीसदी

HPCL

रेटिंग: BUY
टारगेट: 558
CMP: 410
अनुमानित अपसाइड: 36 फीसदी

IOCL

रेटिंग: BUY
टारगेट: 246
CMP: 143
अनुमानित अपसाइड: 72 फीसदी

(CMP: 11 दिसंबर 2024)

(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोख​िमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - December 12, 2024 | 10:26 AM IST

संबंधित पोस्ट