Telecom stock to buy: घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार को आई जबरदस्त तेजी के बाद लगातार तीसरे ट्रेडिंग सेशन में प्रॉफिट बुकिंग (Profit Booking) देखने को मिल रही है। तीस शेयरों वाला निफ्टी-50 और बीएसई सेंसेक्स गुरुवार (15 मई) को हरे निशान में खुलने के बाद लाल निशान में चला गया। बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच ब्रोकरज कंपनियों ने टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी भारती एयरटेल पर खरीदारी की सलाह दी है।
एक्सिस सिक्योरिटीज (Axis Securities) ने भारती एयरटेल शेयर पर खरीदारी की सलाह को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 2200 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर आगे चलकर निवेशकों को 20% अपसाइड दे सकता है। एयरटेल के शेयर बुधवार को बीएसई पर 1834 रुपये के भाव पर बंद हुए।
ब्रोकरेज ने कहा कि लॉन्ग टर्म आउटलुक से भारती एयरटेल सस्टेनेबल ग्रोथ के लिए अच्छी स्थिति में है। इसका आधार इसकी मजबूत डिजिटल सेवाओं का पोर्टफोलियो, अनुशासित कैपिटल मैनेजमेंट और हाई वैल्यू वाले ग्राहक वर्गों पर ध्यान है। कंपनी को ARPU में धीरे-धीरे सुधार, 4G/5G का विस्तार और B2B ग्रोथ से आगे चलकर प्रॉफिटेबिलिटी बढ़ने की उम्मीद है। हम कंपनी के भविष्य के ग्रोथ को लेकर आशावादी बने हुए हैं।
एक्सिस सिक्योरिटीज ने कहा कि कंपनी के बेहतर मार्जिन, मजबूत सब्सक्राइबर वृद्धि और उच्च 4G/5G कन्वर्जन के कारण स्टॉक पर अपना BUY रेटिंग बनाए रखते हैं। SOTP वैल्यूएशन के आधार पर हम स्टॉक का वैल्यू 2,200 रुपये प्रति शेयर मानते हैं और इसका टारगेट प्राइस CMP से 20% मजबूत वृद्धि का संकेत देता है।
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने भारती एयरटेल पर अपनी रेटिंग को BUY पर बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर अपने टारगेट प्राइस को रिवाइज कर 2,110 कर दिया है। इस तरह, स्टॉक आगे चलकर 15% उपसाइड दे सकता है। एयरटेल के शेयर बुधवार को 1834 रुपये पर बंद हुए।
मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि भारती एयरटेल का जनवरी-मार्च तिमाही में प्रदर्शन स्थिर रहा है। साथ ही टेलीकॉम सेक्टर में शेयर हमारा पसंदीदा स्टॉक बना हुआ है।
नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने भारती एयरटेल पर अपने खरीदारी की सलाह को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 2,130 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर 16% अपसाइड दिखा सकता है।
इसके अलावा सेंट्रम ब्रोकिंग ने भी एयरटेल शेयर पर अपनी BUY रेटिंग दी है और 2,168 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। एंटिक ब्रोकिंग ने भी एयरटेल को लेकर पॉजिटिव ऑउटलॉक दिया है और 2,100 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग दी है।
भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी का जनवरी-मार्च तिमाही (Q4FY25) का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 432 फीसदी बढ़कर 11,022 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पिछले साल की इसी तिमाही में यह आंकड़ा 2,071.6 करोड़ रुपये था।
कंपनी की कमाई में भी जोरदार बढ़ोतरी देखने को मिली। इस तिमाही में ऑपरेशन्स से होने वाली आय 27.3 फीसदी बढ़कर 47,876 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल 37,599 करोड़ रुपये थी। यह बढ़ोतरी प्राइस हाइक और प्रति यूजर औसत आय (ARPU) में सुधार की वजह से हुई। इसके अलावा, कंपनी को एक बार के टैक्स लाभ और नए सब्सक्राइबर्स की बढ़ती संख्या का भी फायदा मिला।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)