facebookmetapixel
H1-B वीजा के नए नियमों से आईटी सेक्टर में घबराहट, भारतीय पेशेवरों और छात्रों में हड़कंपडीलरों के पास 5 लाख कारों का बिना बिका स्टॉक, जीएसटी नई दरों से कारें हुईं सस्तीतिरुपुर निटवियर उद्योग को अमेरिकी ऑर्डर घटने से ₹2,000 करोड़ का नुकसान, सरकार से सहायता बढ़ाने की मांगबिज़नेस स्टैंडर्ड ‘ब्लूप्रिंट’ कार्यक्रम- दुर्लभ खनिजों का बने राष्ट्रीय भंडार: रक्षा सचिववेयरहाउसिंग कंपनियां बढ़ती लागत और स्थिर किराये के बीच बाहरी पूंजी पर हो रही हैं निर्भररक्षा क्षेत्र में निवेश और ऑर्डर की निश्चितता जरूरी, DPM नई प्रक्रिया से होगी सरलता: राजिंदर सिंह भाटियाचंद्रयान-3 की सफलता ने हमें अधिक चुनौतीपूर्ण अभियान शुरू करने का साहस दिया: इसरो प्रमुख वी नारायणनप्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा- 22 सितंबर से जीएसटी ‘बचत उत्सव’ शुरूDRDO में आमूल-चूल बदलाव करने के लिए सरकार की बड़ी योजना: रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंहअमेरिका के वीजा फीस बढ़ोतरी के फैसले से IT सेक्टर पर असर, भारत में GCC केंद्रों का विस्तार होगा तेज

Tata Stock 21% नीचे कर रहा ट्रेड, लेकिन ब्रोकरेज को है दमदार वापसी की उम्मीद; ₹487 का दिया टारगेट

Tata Stock: Motilal Oswal ने टाटा शेयर पर 'BUY' रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 487 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर 25% का अपसाइड दिखा सकता है।

Last Updated- August 04, 2025 | 1:59 PM IST
Tata Stock

Tata Stock: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा पावर (Tata Power) के शेयर सोमवार (4 अगस्त) को शुरूआती कारोबार में बीएसई पर 3 फीसदी तक टूट गए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी अप्रैल-जून तिमाही 2025 के नतीजे जारी करने के बाद आई है। टाटा पावर ने शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद फाइनेंशियल रिजल्ट्स जारी किए। कंपनी ने बताया कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 6% बढ़कर 1,262 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान तिमाही में यह 1,189 करोड़ रुपये था।

Tata Power पर Motilal Oswal: टारगेट प्राइस ₹487| रेटिंग BUY|

मोतीलाल ओसवाल ने टाटा पावर शेयर पर ‘BUY‘ रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 487 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर 25 फीसदी से ज्यादा का अपसाइड दिखा सकता है। टाटा पावर के शेयर शुक्रवार को 389 रुपये पर बंद हुए।

ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के रिन्यूएबल्स एनर्जी और डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस से होने वाले आय में सुधार की ओर ध्यान दिलाया है। साथ ही FY26 के लिए कंपनी की आक्रामक ₹25,000 करोड़ की कैपिटल एक्सपेंडिचर (Capex) योजना को भी रेखांकित किया है। इसमें से ₹3,700 करोड़ की राशि पहले ही Q1 में खर्च की जा चुकी है। ब्रोकरेज ने हाइड्रो और सोलर प्रोजेक्ट्स में हो रही प्रगति को उजागर करते हुए बताया कि कंपनी FY26 में ही 2.5 से 2.7 गीगावाट की रिन्यूएबल एनर्जी कैपेसिटी जोड़ने की योजना बना रही है।

यह भी पढ़ें: हैवीवेट FMCG Stock में है ₹540 तक जाने का दम! Q1 के बाद ब्रोकरेज दे रहे BUY रेटिंग, टारगेट प्राइस भी बढ़ाया

Tata Power पर Antique Stock Broking: टारगेट प्राइस ₹467| रेटिंग BUY|

एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग ने टाटा पावर शेयर पर अपनी खरीदारी की सलाह को बरकरार रखा है। हालांकि, ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टारगेट प्राइस मामूली घटाकर 467 रुपये कर दिया है। पहले यह 477 रुपये था। इस तरह, शेयर 20 फीसदी का रिटर्न दे सकता है।

ब्रोकरेज के अनुसार, टाटा पावर भारत की सबसे बड़ी निजी कंसोलिडेट यूटिलिटी कंपनी है। इसकी उपस्थिति पावर जेनरेशन से लेकर कोल माइनिंग, पावर डिस्ट्रीब्यूशन और पावर उपकरणों तक पूरी वैल्यू चेन में है। ब्रोकरेज का मानना है कि स्टॉक का वैल्यूएशन प्रीमियम उचित है, क्योंकि इसके अनुमान 1HFY28E के आंकड़ों पर आधारित हैं।

ब्रोकरेज ने कहा कि शीट पर नेट डेब्ट-टू-इक्विटी रेशियो (NDER) 1.2x है। इससे यह स्पष्ट होता है कि कंपनी के पास मजबूत बैलेंस शीट है और वह इस बड़े Capex को संभालने में सक्षम है। इसके साथ ही, कंपनी भारत के बाहर की कुछ एसेट्स को बेचने या मोनेटाइज़ करने (लगभग 1 अरब डॉलर) की योजना भी बना रही है।

Tata Power पर Nuvama: टारगेट प्राइस ₹362| रेटिंग Reduce|

नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने टाटा पावर पर ‘Reduce’ पर दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 362 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह शेयर के मौजूदा भाव से 7 फीसदी नीचे है। ब्रोकरेज ने हाई वैल्यूएशन का हवाला देते हुए स्टॉक पर अपनी यह रेटिंग मैंटेन की है।

यह भी पढ़ें: Railway Stock: अगर आपके पास हैं इस रेलवे कंपनी के शेयर, तो तैयार हो जाइए डिविडेंड के लिए! जानें रिकॉर्ड डेट

Tata Power Q1 Results

कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 6% बढ़कर 1,262 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान तिमाही में यह 1,189 करोड़ रुपये था। एक्सचेंज फाइलिंग में टाटा पावर ने बताया कि चालू वित्त वर्ष 2025-2026 की पहली तिमाही में उसका ऑपरेशन से रेवेन्यू सालाना आधार पर 4% बढ़कर 17,464 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान तिमाही में यह 16,810 करोड़ रुपये था। वहीं, Q1FY26 में कंपनी का एबिटा (EBITDA) 17% बढ़कर 3,930 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान तिमाही में यह 3,350 करोड़ रुपये था।

टाटा पावर के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर प्रवीर सिन्हा ने कहा, “हमने वित्त वर्ष 2025-26 की शुरुआत शानदार तरीके से की है और हमारे सभी बिजनेस वर्टिकल्स ने मजबूत प्रदर्शन किया है। हमारी रिन्यूएबल एनर्जी पोर्टफोलियो लगातार उम्मीद से बेहतर परिणाम दे रही है। हम क्लीन एनर्जी वैल्यू चेन में इनोवेशन, स्केल और एफिशिएंसी बढ़ाने पर काम कर रहे हैं।”

 

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। शेयर बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - August 4, 2025 | 1:49 PM IST

संबंधित पोस्ट