रेल मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली नवरत्न कंपनी रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (RailTel) ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अपने फाइनल डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट घोषित कर दी है। कंपनी ने यह जानकारी 25 जुलाई को स्टॉक एक्सचेंज को दी गई एक फाइलिंग में साझा की।
रेलटेल ने अपनी जून तिमाही (Q4 FY2025) के नतीजों के साथ ही ₹10 के फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 8.5% यानी ₹0.85 (85 पैसे) का फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की थी। कंपनी ने कहा था कि यह डिविडेंड वित्त वर्ष 2024-25 के लिए दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: अगले हफ्ते शेयर बाजार में तिमाही नतीजों और डिविडेंड से मचेगी हलचल, वैश्विक घटनाओं पर भी रहेंगी नजरें
कंपनी ने बताया है कि 13 अगस्त 2025 (बुधवार) को रिकॉर्ड डेट तय की गई है। यानी जिन निवेशकों के पास इस तारीख तक रेलटेल के शेयर होंगे, केवल वही इस डिविडेंड के पात्र होंगे। साथ ही कंपनी ने यह भी कहा है कि यह डिविडेंड 20 अगस्त 2025 को आयोजित होने वाली AGM (Annual General Meeting) में मंजूरी के बाद ही दिया जाएगा। AGM में डिविडेंड पारित होने के बाद इसका भुगतान 30 दिनों के भीतर किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: इस FMCG Stock में है ₹540 तक जाने का दम! Q1 के बाद ब्रोकरेज दे रहे ‘BUY’ रेटिंग, टारगेट प्राइस भी बढ़ाया
रेलटेल ने पिछले कुछ सालों में अपने निवेशकों को लगातार डिविडेंड देकर खुश किया है। अप्रैल 2025 में कंपनी ने ₹1 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड दिया था। साल 2024 में भी रेलटेल ने दो बार डिविडेंड दिया। अगस्त में ₹1.85 और नवंबर में ₹1 प्रति शेयर। इससे पहले, 2023 में कंपनी ने ₹3.55, 2022 में ₹2.40 और 2021 में ₹2.30 प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था।
4 अगस्त को सुबह 11:51 बजे कंपनी का शेयर 360.45 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।