facebookmetapixel
नोवो इंसुलिन पेन बाजार से जल्द होगा बाहर, भारतीय दवा फर्मों के सामने 600-800 करोड़ रुपये का मौकात्योहारी सीजन में प्रीमियम फोन पर 38-45% की भारी छूट, iPhone से लेकर Samsung के फोन खरीदने का बेहतरीन मौकागौतम अदाणी ने शेयरधारकों को आश्वस्त किया, संचालन मानकों को और मजबूत करने का वादासंयुक्त राष्ट्र महासभा में ट्रंप का भाषण: विवादित दावे, निराशा और वैश्विक राजनीति पर सवालइनोवेशन के लिए सार्वजनिक खरीद व्यवस्था में बदलाव की राह, सिंगल-वेंडर शर्त बनी चुनौतीवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुरू किया जीएसटी अपील पंचाट, 4.8 लाख लंबित मामलों का होगा निपटाराRBI रिपोर्ट: अर्थव्यवस्था ने दिखाई मजबूती, दूसरी छमाही में अच्छी वृद्धि के संकेतBFSI सेक्टर में IPOs की होड़, 15 कंपनियां ₹58,000 करोड़ जुटाने की तैयारी में जुटीआर्टिफिशल इंटेलिजेंस का दबदबा चरम पर: मार्केट कैप, रिटर्न, कैपेक्स ने टेक बबल के रिकॉर्ड तोड़ेभरोसा बढ़ने से नकदी बाजार की गतिविधियां फिर शुरू होंगी: प्रणव हरिदासन

Railway Stock: अगर आपके पास हैं इस रेलवे कंपनी के शेयर, तो तैयार हो जाइए डिविडेंड के लिए! जानें रिकॉर्ड डेट

नवरत्न रेलवे कंपनी RailTel ने शेयरधारकों के लिए फाइनल डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट घोषित की, AGM के बाद मिलेगा भुगतान – जानें कितना होगा फायदा

Last Updated- August 04, 2025 | 12:09 PM IST
Railtel dividend

रेल मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली नवरत्न कंपनी रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (RailTel) ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अपने फाइनल डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट घोषित कर दी है। कंपनी ने यह जानकारी 25 जुलाई को स्टॉक एक्सचेंज को दी गई एक फाइलिंग में साझा की।

कितनी मिलेगी डिविडेंड राशि?

रेलटेल ने अपनी जून तिमाही (Q4 FY2025) के नतीजों के साथ ही ₹10 के फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 8.5% यानी ₹0.85 (85 पैसे) का फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की थी। कंपनी ने कहा था कि यह डिविडेंड वित्त वर्ष 2024-25 के लिए दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: अगले हफ्ते शेयर बाजार में तिमाही नतीजों और डिविडेंड से मचेगी हलचल, वैश्विक घटनाओं पर भी रहेंगी नजरें

रिकॉर्ड डेट और भुगतान की प्रक्रिया

कंपनी ने बताया है कि 13 अगस्त 2025 (बुधवार) को रिकॉर्ड डेट तय की गई है। यानी जिन निवेशकों के पास इस तारीख तक रेलटेल के शेयर होंगे, केवल वही इस डिविडेंड के पात्र होंगे। साथ ही कंपनी ने यह भी कहा है कि यह डिविडेंड 20 अगस्त 2025 को आयोजित होने वाली AGM (Annual General Meeting) में मंजूरी के बाद ही दिया जाएगा। AGM में डिविडेंड पारित होने के बाद इसका भुगतान 30 दिनों के भीतर किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: इस FMCG Stock में है ₹540 तक जाने का दम! Q1 के बाद ब्रोकरेज दे रहे ‘BUY’ रेटिंग, टारगेट प्राइस भी बढ़ाया

Railtel Dividend इतिहास

रेलटेल ने पिछले कुछ सालों में अपने निवेशकों को लगातार डिविडेंड देकर खुश किया है। अप्रैल 2025 में कंपनी ने ₹1 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड दिया था। साल 2024 में भी रेलटेल ने दो बार डिविडेंड दिया। अगस्त में ₹1.85 और नवंबर में ₹1 प्रति शेयर। इससे पहले, 2023 में कंपनी ने ₹3.55, 2022 में ₹2.40 और 2021 में ₹2.30 प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था।

4 अगस्त को सुबह 11:51 बजे कंपनी का शेयर 360.45 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।

First Published - August 4, 2025 | 12:09 PM IST

संबंधित पोस्ट