Tata Steel Share: भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते के पहले ट्रेडिंग सेशन यानी सोमवार (27 अक्टूबर) को जोरदार तेजी देखने को मिली। अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड डील को लेकर सकारात्मक संकेतों से वैश्विक बाजारों में सुधार हुआ। इसका असर भारतीय बाजार पर भी दिखाई दिया। सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में रहे। बाजार में इस मूड के बीच घरेलू ब्रोकरेज हाउस इनक्रेड इक्विटीज ने टाटा स्टील पर अपनी रेटिंग को अपग्रेड कर दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि यूरोपीय बाजार में सुधार की उम्मीद, घरेलू कारोबार में मजबूती और उचित वैल्यूएशन शेयर को आकर्षक बनाता है।
इनक्रेड इक्विटीज ने टाटा स्टील पर अपनी रेटिंग को ‘Reduce‘ से अपग्रेड कर ‘ADD‘ कर दिया है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 224 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर निवेशकों को करीब 30 फीसदी का रिटर्न दे सकता है। टाटा स्टील के शेयर शुक्रवार को 174.50 रुपये पर बंद हुए।
ब्रोकरेज के अनुसार, टाटा स्टील को यूरोप में स्टील की मांग में सुधार से बड़े पैमाने पर लाभ मिलने की उम्मीद है। इसे युद्ध के बाद रिकंस्ट्रक्शन की विशाल योजनाओं से समर्थन मिलेगा। रूस-यूक्रेन संघर्ष एक संभावित समझौते के करीब है। रिकंस्ट्रक्शन पर 800 अरब डॉलर से अधिक खर्च होने का अनुमान है। यह निवेश पूरे महाद्वीप में इंफ्रास्ट्रक्चर, एनर्जी और विनिर्माण क्षेत्रों में तेज वृद्धि को बढ़ावा देगा।
ब्रोकरेज ने कहा कि यूरोपीय संघ का नया निर्णय इस आशावाद को और मजबूत करता है। यूरोपीय यूनियन 2026 के मध्य तक शुल्क-मुक्त स्टील इंपोर्ट कोटा को आधा करेगा। साथ ही, कोटा से बाहर के आयात पर शुल्क 50 प्रतिशत तक दोगुना किया जाएगा। इससे आपूर्ति सीमित होगी और क्षेत्रीय कीमतों में बढ़ोतरी की उम्मीद है। ब्रोकरेज के अनुसार, इन कारकों से टाटा स्टील यूरोप की आय और प्रॉफिटेबिलिटी में सुधार होगा। यह हाल के कमजोर मार्जिन के प्रभाव को संतुलित करेगा।
ब्रोकरेज ने टाटा स्टील के भारत में कारोबार पर भी प्रकाश डाला। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी को संरक्षणवादी नीतियों का लाभ मिल रहा है। मजबूत मांग और सरकार की तरफ से बढ़ता इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश भी इसे सहारा दे रहे हैं।
Also Read | 51% उछला सोना, सिर्फ 6% बढ़े शेयर! ब्रोकरेज ने बताया अब कहां पैसा लगाने पर मिलेगा बेहतर रिटर्न
टाटा स्टील के शेयरों में हाल फिलहाल में तेजी देखने को मिली है। एक महीने में स्टॉक 5.40 फीसदी चढ़ा है। तीन महीने में स्टॉक में करीब 10 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है। छह महीने में स्टॉक 27.25 फीसदी चढ़ा है। शेयर ने एक साल में 21 फीसदी, दो साल में 47 फीसदी और तीन साल में 69 फीसदी का रिटर्न दिया है। बीएसई पर स्टॉक का 52 वीक हाई 177.85 रुपये और 52 वीक लो 122.60 रुपये है। बीएसई पर कंपनी का टोटल मार्केट कैप 2,20,457 करोड़ रुपये है।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोमिखों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)