शेयर बाजार

18% चढ़ सकता है टाटा का FMCG स्टॉक, ब्रोकरेज ने कहा- ग्रोथ की संभावनाएं मजबूत; खरीदें

Tata Group Stock: ब्रोकरेज का कहना है कि अग्रेसिव विस्तार के दम पर कंपनी की ग्रोथ की संभावनाएं मजबूत दिख रही है।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- December 04, 2025 | 3:39 PM IST

Tata Group Stock: एशियाई बाजारों से मिलेजुले रूख के बीच भारत शेयर बाजार गुरुवार (4 दिसंबर) को गिरावट में खुले। हालांकि, खुलने के कुछ देर बाद निफ्टी-50 और सेंसेक्स हरे निशान में आ गए। लेकिन कारोबार बढ़ने के साथ बाजार में सपाट रुख दिख रहा है। निवेशक आरबीआई के ब्याज दरों पर फैसले से पहले सतर्क रुख अपना रहे हैं। केंद्रीय बैंक शुक्रवार को रेपो रेट पर अपना फैसला सुनाएगा। बाजार में इस स्थिति के बीच ब्रोकरेज हॉउस एचएसबीसी ने एफएमसीजी सेक्टर की कंपनी टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (Tata Consumer Products) पर पॉजिटिव आउटलुक दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि अग्रेसिव विस्तार के दम पर कंपनी की ग्रोथ की संभावनाएं मजबूत दिख रही है।

Tata Consumer पर टारगेट प्राइस: ₹1,340

एचएसबीसी ने टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स पर अपनी रेटिंग को ‘BUY‘ पर रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 1,340 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह, शेयर निवेशकों को 18 फीसदी का रिटर्न दे सकता है।

ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का ग्रोथ पोर्टफोलियो वित्त वर्ष 2025 से 2028 के बीच लगभग 26% की सीएजीआर (वार्षिक औसत वृद्धि दर) से बढ़ सकता है। इसके साथ ही, इसका योगदान कंपनी की कुल आय में बढ़कर 37% तक पहुंचने की संभावना है। कंपनी की तेज विस्तार योजनाओं और अधिग्रहण रणनीतियों को देखते हुए कंपनी का वैल्यूएशन उसकी एक साल आगे की अनुमानित आय के 55 गुना प्राइस-टू-अर्निंग रेश्यो पर किया है।

Also Read: नुवामा ने रिटेल स्टॉक पर अपग्रेड की रेटिंग, कहा बहुत गिर गया, अब 42% चढ़ेगा भाव

Q2 में 11% बढ़ा मुनाफा

टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Tata Consumer Products) का वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही (जुलाई–सितंबर 2025) में नेट लाभ बढ़कर ₹397.05 करोड़ हो गया, जो सालाना आधार पर 10.49% की वृद्धि दर्शाता है। कंपनी का परिचालन राजस्व 17.83% बढ़कर ₹4,965.90 करोड़ रहा। हालांकि, ऑपरेटिंग मार्जिन में 130 बेसिस पॉइंट की कमी दर्ज की गई और यह 13.5% पर आ गया, जबकि EBITDA लगभग 7% बढ़ा।

 

 

(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधित फैसले करने से पहले अपने एक्सपर्ट से परामर्श कर लें।)

First Published : December 4, 2025 | 3:37 PM IST