facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

बाजार हलचल: सुस्ती के बीच आईपीओ की तैयारी में टाटा कैपिटल, Nifty-50 जा सकता है 25 हजार के पार

इस हफ़्ते आने वाले तीन आरंभिक सार्वजनिक निर्गमों (आईपीओ) के लिए ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) 12 से 20 फीसदी के बीच है

Last Updated- September 07, 2025 | 10:14 PM IST
IPO

मंदी के बावजूद टाटा कैपिटल महीने के अंत से पहले 17,000 करोड़ का अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) बाजार में उतारने के लिए तैयार है। निवेश बैंकरों ने यह जानकारी दी। भारतीय रिजर्व बैंक के नियमों के अनुसार, उच्च-स्तरीय श्रेणी की किसी भी गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी को 30 सितंबर तक सूचीबद्ध होना अनिवार्य है, जब तक कि उसे नियामक से कोई विशेष छूट न मिल जाए। कंपनी ने आईपीओ दस्तावेज गोपनीय रूप से दाखिल किया था, जिसे भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड ने जून में मंज़ूरी दे दी थी।

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के नियोजित आईपीओ समेत कई बड़े निर्गम बाजार में उतार-चढ़ाव के कारण रुके हुए हैं, ऐसे में टाटा कैपिटल की शेयर बिक्री पर सबकी नज़र रहेगी। यह आईपीओ (जिससे फर्म का संभावित मूल्यांकन 1.5 लाख करोड़ रुपये होगा) भारत का चौथा सबसे बड़ा और किसी एनबीएफसी द्वारा पेश अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा।

एनएसई निफ्टी-50 सूचकांक 25 हजार के पार निकल सकता है

नैशनल स्टॉक एक्सचेंज निफ्टी-50 इंडेक्स पिछले हफ्ते 1.3 फीसदी बढ़कर 24,741 पर पहुंच गया, जिसे एफएमसीजी उत्पादों पर वस्तु एवं सेवा कर में कटौती से मदद मिली। इस कदम से आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

लाइवलॉन्ग वेल्थ के संस्थापक हरिप्रसाद के ने कहा, मौजूदा रुझान तटस्थ से लेकर हल्के तेजी वाले हैं। 24,800 से ऊपर जाने पर 25,000 का रास्ता खुल सकता है जबकि समर्थन का तात्कालिक स्तर 24,600 है, उसके बाद 24,350-24,400 का क्षेत्र है।

एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे ने कहा, अगर निफ्टी निर्णायक रूप से 24,750 से ऊपर जाता है तो रफ्तार बढ़ सकती है, जो अल्पावधि में 25,150-25,250 का लक्ष्य रखता है। नीचे की ओर समर्थन का स्तर 24,500 है।

इस हफ्ते तीन आईपीओ पेश होंगे, जीएमपी 12 से 20 फीसदी तक

इस हफ़्ते आने वाले तीन आरंभिक सार्वजनिक निर्गमों (आईपीओ) के लिए ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) 12 से 20 फीसदी के बीच है, जिसमें तकनीक सक्षम घरेलू और सौंदर्य सेवा प्रदाता अर्बन कंपनी का प्रीमियम सबसे ज्यादा है।

टाइगर ग्लोबल समर्थित इस कंपनी का लक्ष्य 14,800 करोड़ रुपये के घटे मूल्यांकन पर 1,900 करोड़ रुपये जुटाना है। इसकी तुलना में लचीले कार्यस्थल बनाने वाली कंपनी देव एक्सेलरेटर का 143 करोड़ रुपये का आईपीओ 15 फीसदी जीएमपी पर कारोबार कर रहा है।

जबकि आभूषण विक्रेता श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र का 400 करोड़ रुपये का आईपीओ करीब 12 फीसदी प्रीमियम पर है। इसके अलावा अमंता हेल्थकेयर (जिसे 82 गुना आवेदन मिले थे) के करीब 7 फीसदी की बढ़त के साथ सूचीबद्ध होने की उम्मीद है।

First Published - September 7, 2025 | 10:14 PM IST

संबंधित पोस्ट