facebookmetapixel
सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट; चेक करें एमसीएक्स पर आज का भावGK Energy IPO listing: सुस्त बाजार में मजबूत एंट्री, ₹171 पर लिस्ट हुए शेयर; निवेशकों को मिला 12% लिस्टिंग गेनSolarworld Energy IPO: अलॉटमेंट हुआ फाइनल, शेयर हाथ लगे या नही; फटाफट चेक करें अलॉटमेंट स्टेटसदवाओं पर 100% टैरिफ से इंडस्ट्री पर क्या होगा असर? एनालिस्ट ने बताया- कैसे प्रभावित होंगे एक्सपोर्टरHDFC बैंक Q2 के नतीजों की तारीख और समय घोषित, तिमाही कमाई और बोर्ड मीटिंग शेड्यूल देखेंStocks to Watch today: ट्रंप के नए टैरिफ के बाद Pharma Stocks पर फोकस, Polycab; Eternal समेत इन स्टॉक्स पर भी रहेगी नजरअमेरिका ने दवाओं पर 100% आयात टैरिफ लगाया, ट्रंप बोले- छूट के लिए लोकल फैक्ट्री होना जरूरीत्योहारों से Auto-FMCG भरेंगे उड़ान, IT रहेगा कमजोर – एक्सपर्ट ने बताया कहां करें निवेशStock Market Update: ट्रंप के नए टैरिफ से बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 350 अंक टूटा; निफ्टी 24800 के नीचे, Sun Pharma 3% लुढ़कासरकार ने मांग बढ़ाने के लिए अपनाया नया रुख, टैक्स छूट पर जोर

Stocks to Watch today: ट्रंप के नए टैरिफ के बाद Pharma Stocks पर फोकस, Polycab; Eternal समेत इन स्टॉक्स पर भी रहेगी नजर

Stocks to Watch today: फार्मा, ऑटो से लेकर पॉलीकैब तक यहां उन शेयरों की सूची दी गई है जिन पर शुक्रवार को फोकस रहेगा।

Last Updated- September 26, 2025 | 8:33 AM IST
Stocks to Watch today

Stocks to Watch today, September 26, 2025: एशियाई बाजारों में गिरावट के बीच भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के अंतिम ट्रेडिंग सेशन यानी शुक्रवार (26 सितंबर) को सपाट लेवल पर सकते हैं। गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स सुबह 8 बजे मामूली गिरावट के साथ 24,953 पर था। यह बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी-50 (Nifty-50) के सपाट लेवल पर खुलने का संकेत देता है।

अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने घोषणा की है कि 1 अक्टूबर 2025 से देश में आयत होने वाले ‘किसी भी ब्रांडेड या पेटेंटेड दवा प्रोडक्ट’ पर 100 प्रतिशत टैरिफ (शुल्क) लगाया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने भारी ट्रकों पर 25 प्रतिशत शुल्क और किचन कैबिनेट्स तथा इसे जुड़े प्रोडक्ट्स के आयात पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है।

इस बीच, शुक्रवार को इन स्टॉक्स पर रहेगा फोकस

IT stocks: Accenture ने चौथी तिमाही की राजस्व उम्मीदों को पार किया है और डिजिटल और AI सेवाओं की बढ़ती मांग को देखते हुए अपने वर्कफोर्स और ऑपरेशन्स को फिर से व्यवस्थित करने के लिए छह महीने में 86.5 करोड़ डॉलर की रिस्ट्रक्चरिंग (restructuring) योजना की घोषणा की है।

Pharma stocks: सन फार्मा, Dr Reddy’s Laboratories और अन्य फार्मा कंपनियां राष्ट्रपति ट्रंप के दवा उत्पादों पर 100 प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा के बाद फोकस में रहेंगी।

Auto stocks: ट्रंप के टैरिफ की घोषणा के बाद ट्रक और भारी वाहन बनाने वाली कंपनियां निवेशकों की नजर में रहेंगी।

Polycab India: प्रमोटर्स ने गुरुवार को ब्लॉक डील के जरिए कंपनी की 1.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर 1,740 करोड़ रुपये जुटाए। यह डील 7,458 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर ओपन मार्केट ट्रांजेक्शन के जरिए की गई।

Waaree Energies: अमेरिका जांच कर रहा है कि क्या भारत की सबसे बड़ी सोलर पैनल निर्माता कंपनी वारी एनर्जीज ने चीन और अन्य दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों से आयातित सोलर सेल्स पर एंटी-डंपिंग और काउंटरवेलिंग ड्यूटी से बचने की कोशिश की है।

Tata Motors: लग्ज़री कार ब्रांड Jaguar Land Rover के भारतीय परिचालन पर अगस्त में हुए साइबर हमलों के कारण UK में हुए प्लांट शटडाउन और सप्लाई रुकावट का अब तक कोई असर नहीं पड़ा है।

NTPC: एनटीपीसी और एनपीसीआईएल के संयुक्त उद्यम द्वारा राजस्थान में ₹42,000 करोड़ के निवेश से विकसित की जा रही 2,800 मेगावाट की Mahi Banswara Rajasthan Atomic Power Project देश के सबसे बड़े न्यूक्लियर प्लांट्स में से एक होगी, जो स्थायी बेस लोड एनर्जी की आपूर्ति करेगी।

ITC: रिपोर्ट्स के मुताबिक, जीएसटी दर में कटौती के बाद एफएमसीजी प्रमुख ITC को इस त्योहारी सीजन में मांग में उछाल की उम्मीद है। कीमतों में कटौती का पैकेज्ड फूड इंडस्ट्री पर वॉल्यूम बढ़ाने वाला असर पड़ेगा।

Jindal Stainless: कंपनी ने कहा है कि वह डीकार्बोनाइजेशन पहलों में ₹700 करोड़ का निवेश कर रही है और FY25 में 3,18,248 मीट्रिक टन CO₂ उत्सर्जन में कटौती की है।

SBI Card / IndiGo: IndiGo ने SBI Card के साथ मिलकर एक को-ब्रांडेड प्रीमियम क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है, जो दोनों कंपनियों के ग्राहकों को कई लाभ प्रदान करता है।

Afcons Infrastructure: कंपनी ने फीरोज साइरस मिस्त्री को अपने बोर्ड में गैर-कार्यकारी निदेशक (Non-Executive Director) के रूप में नियुक्त किया है। वे Tata Group के पूर्व चेयरपर्सन स्वर्गीय साइरस मिस्त्री के बेटे हैं।

Eternal: एयर इंडिया ने जोमाटो के साथ साझेदारी की है। इसके तहत ट्रैवल और फूड रिवॉर्ड्स को जोड़ा जाएगा। इस साझेदारी से जोमाटो पर 499 रुपयुए से अधिक के हर फूड ऑर्डर पर एयर इंडिया के महाराजा क्लब लॉयल्टी प्रोग्राम के तहत ट्रैवल रिवॉर्ड्स अर्जित किए जा सकेंगे।

Infosys: पंजाब के उद्योग मंत्री संजीव अरोड़ा के अनुसार, Infosys पंजाब के मोहाली में 300 करोड़ रुपये के निवेश से नया कैंपस स्थापित करेगी।

RITES: कंपनी को South Africa की Talis Logistics से 1.8 करोड़ डॉलर का ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर Cape gauge ALCO डीजल-इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव्स की सप्लाई और कमीशनिंग के लिए है।

BHEL:दीपम ने भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स (BHEL) और REC Power Development and Consultancy के बीच जॉइंट वेंचर के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी नहीं दी है।

First Published - September 26, 2025 | 8:32 AM IST

संबंधित पोस्ट