facebookmetapixel
35% का तगड़ा डिविडेंड! सरकारी तेल कंपनी का निवेशकों को बड़ा तोहफा, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्तेAI क्रांति के बीच पहला बड़ा झटका! कौन है फेल होने वाला स्टारटअप?Upcoming IPOs This Week: इस हफ्ते दो IPO खुलने से बाजार में बढ़ेगी हलचल, वहीं सात कंपनियों की होगी लिस्टिंगMarket Outlook: इस हफ्ते बाजार की चाल तय करेंगे PMI डेटा और US-India की ट्रेड बातचीतक्या घरेलू मैदान पर अब फायदा नहीं मिल रहा है? भारत को पिछले छह टेस्ट मैचों में से चार में मिली हारNTPC का बड़ा दांव, देशभर में लगेंगी 700 से 1,600 MW की न्यूक्लियर इकाइयांDelhi Blast: रेड फोर्ट धमाके के बाद लाल किला मेट्रो स्टेशन हुआ फिर से चालूCoal Import: त्योहारी सीजन से पहले कोयले का आयात बढ़ा, 13.5% की छलांगMCap: टॉप 8 कंपनियों का मार्केट कैप ₹2.05 ट्रिलियन बढ़ा; Airtel-RIL चमकेDelhi Weather Update: दिल्लीवासियों के लिए खतरनाक हवा, AQI अभी भी गंभीर स्तर पर

Stocks To Watch Today: Vedanta, Adani Ports, समेत इन कंपनियों के स्टॉक्स पर रहेगा फोकस, देखें लिस्ट

ब्रेंट क्रूड वायदा आज सुबह 80 डॉलर प्रति बैरल के आसपास कारोबार करता देखा गया, जबकि हाल ही में यह 97 डॉलर प्रति बैरल के हाई लेवल पर था।

Last Updated- November 09, 2023 | 9:33 AM IST
Market Capitalisation
Representative Image

Stocks to Watch Today, November 9: भारतीय शेयर बाजार की आज यानी गुरुवार को सुस्त शुरुआत हो सकती है। क्योंकि ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं।

Gift Nifty भी हल्कि बढ़त के साथ 19,500 के करीब कारोबार करता दिख रहा है।

ब्रेंट क्रूड वायदा आज सुबह 80 डॉलर प्रति बैरल के आसपास कारोबार करता देखा गया, जबकि हाल ही में यह 97 डॉलर प्रति बैरल के हाई लेवल पर था।

इस बीच, आज घरेलू बाजार में इन कंपनियों के स्टॉक्स पर रहेगा निवेशकों का फोकस…

Vedanta: रिपोर्ट के मुताबिक, मूल कंपनी, वेदांता रिसोर्सेज, विदेशी बांडधारकों को चुकाने के लिए 2.5 बिलियन डॉलर तक जुटाने के लिए बातचीत कर रही है। इसके अलावा, होल्डिंग कंपनी किसी भी फंडिंग आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए वेदांता में अपनी 63.71 प्रतिशत हिस्सेदारी का हिस्सा बेचने की भी योजना बना रही है।

यह भी पढ़ें : Stock Market Today: सुस्त हो सकती है शेयर बाजार की चाल, जानें ग्लोबल मार्केट का हाल

Adani Ports: कोलंबो वेस्ट इंटरनेशनल टर्मिनल, जिसमें अदाणी पोर्ट्स 51 प्रतिशत हिस्सेदारी धारक है, को यूएस डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (डीएफसी) से 553 मिलियन डॉलर की फंडिंग मिलेगी। कंपनी आज आय की रिपोर्ट भी जारी करेगी।

Hindustan Petroleum (HPCL): हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) आंध्र प्रदेश में अपनी विशाखापत्तनम रिफाइनरी का विस्तार पूरा करने और अगले वित्त वर्ष में राजस्थान में एक नई रिफाइनरी स्थापित करने के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और नायरा एनर्जी जैसी कंपनियों से डीजल खरीदना बंद कर देगी। कंपनी के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Eris Lifesciences: 366 करोड़ रुपये में Biocon Biologics से नेफ्रोलॉजी और डर्माटोलॉजी बिजनेस यूनिट का अधिग्रहण करना।

Lupin: Q2FY24 में कंपनी का शुद्ध लाभ 3.8 गुना बढ़कर 489.67 करोड़ रुपये हो गया, जबकि Q2FY23 में यह 129.73 करोड़ रुपये था। कुल आय सालाना आधार पर 21.5 फीसदी बढ़कर 5,038.56 करोड़ रुपये हो गई।

Tata Power: Q2FY24 के लिए शुद्ध लाभ में 6.9 प्रतिशत की ग्रोथ के साथ 876 करोड़ रुपये की ग्रोथ दर्ज की गई, जबकि एक साल पहले यह 819 करोड़ रुपये थी।

यह भी पढ़ें : Protean eGov आईपीओ को 24 गुना और ASK Automotive को 1.35 गुना सब्सक्रिप्शन मिला

Raymond: Q2FY24 में शुद्ध लाभ Q2FY23 में 161.95 करोड़ रुपये के मुकाबले 161.16 करोड़ रुपये पर स्थिर रहा। परिचालन से राजस्व सालाना आधार पर 3.9 प्रतिशत बढ़कर 2,253.40 करोड़ रुपये हो गया।

MCX India: Q2FY23 में 63.27 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ के मुकाबले Q2FY24 के लिए 19.07 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध घाटा दर्ज किया गया।
हालांकि, परिचालन से आय सालाना आधार पर 29.6 प्रतिशत बढ़कर 165.11 करोड़ रुपये हो गई।

IFCI: Q2FY24 में समेकित शुद्ध 17.4 प्रतिशत घटकर 172.76 करोड़ रुपये हो गया, जबकि Q2FY23 में 209.09 करोड़ रुपये था। हालांकि, कुल आय सालाना आधार पर 44 प्रतिशत बढ़कर 612.03 करोड़ रुपये हो गई।

Patanjali Foods: Q2FY24 में शुद्ध लाभ 126 प्रतिशत बढ़कर 254.50 करोड़ रुपये हो गया, जबकि Q2FY23 में यह 112.30 करोड़ रुपये था। रेवेन्यू सालाना आधार पर 8.1 फीसदी गिरकर 7,821.90 करोड़ रुपये रह गया।

Stocks in F&O ban today:

Delta Corp and GNFC गुरुवार को बैन अवधि में है।

First Published - November 9, 2023 | 9:33 AM IST

संबंधित पोस्ट