शेयर बाजार

Stocks to Watch Today: Airtel, Kaynes Tech, Swiggy, RVNL से लेकर Voda तक, आज इन स्टॉक्स पर रखें नजर

निवेशकों की नजर आज जारी होने वाले फरवरी महीने के खुदरा महंगाई (CPI Inflation) और जनवरी के औद्योगिक उत्पादन (IIP) के आंकड़ों पर टिकी होगी।

Published by
निकिता वशिष्ठ   
Last Updated- March 12, 2025 | 9:00 AM IST

Stocks to Watch Today, Wednesday, March 12, 2025: ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले रुझानों के बीच हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार (12 मार्च) को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत सुस्त रहने की उम्मीद है। सुबह 7: 45 बजे, गिफ्ट निफ्टी 4 अंक यानी 0.02% की मामूली गिरावट के साथ 22,557 पर ट्रेड कर रहा था।

निवेशकों की नजर आज जारी होने वाले फरवरी महीने के खुदरा महंगाई (CPI Inflation) और जनवरी के औद्योगिक उत्पादन (IIP) के आंकड़ों पर टिकी होगी, जो बाजार की चाल को प्रभावित कर सकते हैं। इस बीच, वैश्विक स्तर पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की कनाडा से स्टील आयात पर टैरिफ को लेकर अस्थिर नीतियां और रूस-यूक्रेन युद्ध में संभावित समझौते की खबरें भी निवेशकों के रडार पर रहेंगी।

बुधवार (12 मार्च) को इन शेयरों पर रहेगी नजर

Bharti Airtel: भारती एयरटेल के शेयरों पर निवेशकों की खास नजर रहेगी, क्योंकि कंपनी ने Elon Musk की SpaceX के साथ एक समझौते की घोषणा की है। इस डील के तहत, एयरटेल अपने ग्राहकों को भारत में Starlink की हाई-स्पीड इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराएगा।

RVNL: रेल विकास निगम लिमिटेड को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) से ₹554.6 करोड़ का बड़ा प्रोजेक्ट मिला है। यह प्रोजेक्ट विशाखापट्टनम पोर्ट रोड को 6-लेन, एक्सेस कंट्रोल्ड कनेक्टिविटी से जोड़ने के लिए दिया गया है। इस कनेक्टिविटी का निर्माण सब्बावरम बाइपास (Sabbavaram Bypass) से लेकर अनाकापल्ली-आनंदपुरम कॉरिडोर (Anakapalli-Anandapuram Corridor) होते हुए शीलानगर जंक्शन (Sheelanagar Junction) तक किया जाएगा।

Also read: Stock Market Today: सेंसेक्स-निफ्टी के सुस्त शुरुआत की उम्मीद, महंगाई और IIP डेटा पर रहेगी निवेशकों की नजर

Kaynes Tech: कंपनी के खुलासे के अनुसार, केन्स टेक्नोलॉजी इंडिया के MD रमेश कुनिहिकन्नन (Ramesh Kunhikannan) को मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) की ओर से शो-कॉज नोटिस मिला है। यह नोटिस 31 मार्च 2023 को समाप्त तिमाही के वित्तीय नतीजों से संबंधित स्ट्रक्चर्ड डिजिटल डेटाबेस (SDD) के रखरखाव में संभावित उल्लंघन को लेकर जारी किया गया है।

Swiggy: स्विगी सस्टेनेबिलिटी शिखर सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में, फूड एग्रीगेटर और क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म स्विगी ने 2030 तक अपनी पूरी डिलीवरी फ्लीट को 100% इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) में बदलने का लक्ष्य रखा है। इसके अलावा, कंपनी ने यह भी घोषणा की कि 2030 तक उसके सभी रेस्टोरेंट पार्टनर्स को जिम्मेदार और सस्टेनेबल पैकेजिंग विकल्पों को अपनाने में सहायता प्रदान की जाएगी।

Reliance and Vodafone Idea: भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर 2024 में रिलायंस जियो ने 39 लाख नए वायरलेस ग्राहक जोड़े, जबकि भारती एयरटेल के सब्सक्राइबर्स की संख्या में 10.3 लाख की बढ़ोतरी हुई। दूसरी ओर, वोडाफोन आइडिया (Vi) को बड़ा झटका लगा, क्योंकि कंपनी ने दिसंबर 2024 में 1.71 करोड़ वायरलेस ग्राहक खो दिए।

Also read: SIP निवेश से SmallCap Funds को मिला बूस्ट, AUM में हिस्सेदारी 50% के पार

TCS: टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने मंगलवार को Darshita Southern India Happy Homes Private Limited के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी। यह डील ₹2,250 करोड़ में पूरी की जाएगी।

Ireda share price: भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड (Ireda) ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी कि कंपनी के निदेशक मंडल (Board of Directors) की बैठक सोमवार, 17 मार्च 2025 को निर्धारित है। इस बैठक में FY 2024-25 के लिए उधारी योजना (borrowing plan) के विस्तार के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा।

First Published : March 12, 2025 | 8:47 AM IST