facebookmetapixel
बिहार चुनाव पर भाकपा माले के महासचिव दीपंकर का बड़ा आरोप: राजग के तीन ‘प्रयोगों’ ने पूरी तस्वीर पलट दीदोहा में जयशंकर की कतर नेतृत्व से अहम बातचीत, ऊर्जा-व्यापार सहयोग पर बड़ा फोकसझारखंड के 25 साल: अधूरे रहे विकास के सपने, आर्थिक क्षमताएं अब भी नहीं चमकींपूर्वी उत्तर प्रदेश के किसानों को भाने लगी ‘काला नमक’ चावल की खेती, रिकॉर्ड 80 हजार हेक्टेयर में हुई बोआईभूख से ब्रांड तक का सफर: मुंबई का वड़ा पाव बना करोड़ों का कारोबार, देशभर में छा रहा यह देसी स्ट्रीट फूडDPDP नियमों से कंपनियों की लागत बढ़ने के आसार, डेटा मैपिंग और सहमति प्रणाली पर बड़ा खर्चजिंस कंपनियों की कमाई बढ़ने से Q2 में कॉरपोरेट मुनाफा मजबूत, पर बैंकिंग और IT में सुस्ती जारीबिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत: अब वादों पर अमल की चुनौती विकसित भारत को स्वच्छ प्रणाली की आवश्यकता: विकास भ्रष्टाचार से लड़ने पर निर्भर करता हैअगर कांग्रेस भाजपा से आगे निकलना चाहती है तो उसे पहले थोड़ी विनम्रता दिखानी होगी

Stocks to Watch: Indigo से लेकर Infosys, Blue Star, Biocon, Britannia से लेकर 63 Moons तक, आज इन स्टॉक्स में दिखेगी हलचल; रखें नजर

इंडिगो एयरलाइंस सीट कैपेसिटी के मामले में दुनिया की दूसरी सबसे तेजी से बढ़ने वाली एयरलाइन बन गई है। कंपनी सीट कैपेसिटी में 2024 में 10.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

Last Updated- March 07, 2025 | 8:45 AM IST
Stocks To Watch Today

Stock to watch today: वैश्विक बाजारों और टैरिफ संबंधी चिंताओं के कारण शुक्रवार (7 मार्च) को घरेलू बाजार गिरावट में रह सकते हैं। GIFT निफ्टी फ्यूचर्स सुबह 7:24 बजे 22,552 पर कारोबार कर रहा था, जो कि निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद स्तर से लगभग 60 अंक पीछे था।

इस बीच शुक्रवार को इन स्टॉक्स पर रखें नजर;

IndiGo Airlines: इंडिगो एयरलाइंस सीट कैपेसिटी के मामले में दुनिया की दूसरी सबसे तेजी से बढ़ने वाली एयरलाइन बन गई है। कंपनी सीट कैपेसिटी में 2024 में 10.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इंडिगो ने 9.7 प्रतिशत की उच्चतम फ्लाइट फ्रीक्वेंसी वृद्धि भी हासिल की। ​​इंडिगो के पास दुनिया भर में सबसे बड़े विमान ऑर्डर में से एक है, जिसके पास 900 से अधिक विमान ऑर्डर पर हैं। अपने अंतरराष्ट्रीय परिचालन का विस्तार करते हुए, इंडिगो इस साल जुलाई से लीज पर लिए गए बोइंग 787-9 विमानों के साथ मैनचेस्टर और एम्स्टर्डम के लिए नॉन-स्टॉप लंबी दूरी की उड़ानें शुरू करेगी।

Infosys: आईटी कंपनी और नैस्डैक में लिस्टेड कॉग्निजेंट स्वास्थ्य सेवा सॉफ्टवेयर क्षेत्र में कारोबार रहस्य के दुरुपयोग और प्रतिस्पर्धा-विरोधी प्रथाओं को लेकर डलास में कानूनी लड़ाई में उलझे हुए हैं। कॉग्निजेंट की सहायक कंपनी ट्राइज़ेटो ने अगस्त 2024 में कथित तौर पर व्यापार रहस्य चुराने के लिए इंफोसिस के खिलाफ मामला दर्ज किया। कॉग्निजेंट ने इंफोसिस पर प्रतिस्पर्धी सॉफ्टवेयर समाधान विकसित करने के लिए ट्राइज़ेटो के डेटाबेस तक अवैध रूप से पहुँचने का आरोप लगाया है। कॉग्निजेंट इंफोसिस के खिलाफ मौद्रिक क्षतिपूर्ति और निषेधाज्ञा की मांग कर रही है।

First Published - March 7, 2025 | 8:32 AM IST

संबंधित पोस्ट