facebookmetapixel
LIC की इस एक पॉलिसी में पूरे परिवार की हेल्थ और फाइनेंशियल सुरक्षा, जानिए कैसेStocks To Watch Today: Infosys, Vedanta, IRB Infra समेत इन स्टॉक्स पर आज करें फोकससुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीद

Stocks to Watch: Adani Group से लेकर HDFC Bank और Vedanta तक, आज इन शेयरों पर रखे नजर; करा सकते हैं कमाई

पिछले हफ्ते अदाणी ग्रुप और एनवाईएसई-लिस्टेड एज़्योर पावर के खिलाफ अमेरिकी आरोपों के बाद भारतीय सौर क्षेत्र इसके प्रभाव के लिए तैयार है।

Last Updated- November 25, 2024 | 8:01 AM IST
Stocks to watch

Stocks to watch on November 25, 2024: GIFT निफ्टी फ्यूचर्स सुबह 7:00 बजे के आसपास 424 अंक बढ़कर 23,311 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, अपने पिछले सेशन के दौरान बीएसई सेंसेक्स 1,961.32 अंक या 2.54 प्रतिशत बढ़कर 79,117.11 पर और एनएसई निफ्टी-50 भी 557.35 अंक या 2.39 प्रतिशत बढ़कर 23,907.25 पर बंद हुआ।

यहां उन शेयरों की सूची दी गई है जिन पर आज (25 नवंबर) सेशन के लिए निवेशकों और ट्रेडर्स की नजर टिकी रहेगी।

Adani Group stocks: एक अमेरिकी एजेंसी ने रविवार को कहा कि वह समूह द्वारा समर्थित श्रीलंकाई पोर्ट डेवेलपमेंट के लिए 550 मिलियन डॉलर से अधिक का ऋण देने के एजेंसी के पूर्व समझौते पर अदाणी ग्रुप के फाउंडर के खिलाफ रिश्वतखोरी के आरोपों के प्रभाव की समीक्षा कर रही है।

Vedanta: एनसीएलटी की मुंबई पीठ ने प्रस्तावित डिमर्जर पर चर्चा के लिए वेदांता को अगले 90 दिनों में अपने सुरक्षित और असुरक्षित ऋणदाताओं और शेयरधारकों की बैठक बुलाने को कहा है। वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने पहले कहा था कि कंपनी के 15 से अधिक वस्तुओं का प्रतिनिधित्व करने वाले विविध कार्यक्षेत्रों के प्रस्तावित मर्जर से यह एसेट मैनेजर्स से एसेट मालिकों के रूप में प्रगति करेगी।

Maruti Suzuki: एमएसआईएल के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (मार्केटिंग और सेल्स) पार्थो बनर्जी ने कहा, गैस वितरण कंपनियों के सहयोग से कंपनी “अगले शीर्ष 10 बाजारों” में अपनी सीएनजी कार की बिक्री बढ़ाने की योजना बना रही है।

HDFC Bank: प्राइवेट सेक्टर बैंक ने 12,700 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के पास-थ्रू प्रमाणपत्र (PTCs) जारी करके नए कार ऋणों को सिक्योरिटाइज किया है। सिक्योरिटाइज लेनदेन से लिक्विडेशन होने की उम्मीद है।

PVR Inox: कंपनी के पास वर्ष 2026 तक 2,000 स्क्रीन होंगे और दक्षिणी बाजार के टियर II और III शहरों में विस्तार पर अधिक ध्यान दिया जाएगा। Q3FY25 तक कंपनी के समग्र स्क्रीन पोर्टफोलियो में भारत और श्रीलंका के 111 शहरों के 356 सिनेमाघरों में 1,747 स्क्रीन शामिल हैं।

Hero MotoCorp: कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी के अनुसार, 2-व्हीलर कंपनी और उसके यूएस-आधारित पार्टनर ज़ीरो मोटरसाइकिल एक मध्यम आकार के प्रदर्शन खंड की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल विकसित करने के एडवांस फेस में हैं। दोनों कंपनियों ने 2023 में प्रीमियम इलेक्ट्रिक बाइक के विकास के लिए साझेदारी का ऐलान किया था।

Reliance Industries (RIL): ब्रोकरेज कंपनी जेपी मॉर्गन ने एक रिपोर्ट में कहा कि आरआईएल के हालिया खराब प्रदर्शन के दो कारकों में से एक – कमजोर रिफाइनिंग मार्जिन – उलट गया है, लेकिन दूसरा, खराब-रिटेल टॉप-लाइन ग्रोथ का अनुमान लगाना मुश्किल है।

Zomato: ऑनलाइन फूड डिलीवरी कम्पनों जोमैटो 23 दिसंबर से जेएसडब्ल्यू स्टील की जगह बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स का हिस्सा बन जाएगी। यह बीएसई की सहायक कंपनी एशिया इंडेक्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा घोषित नवीनतम पुनर्गठन का हिस्सा है।

Solar power companies: पिछले हफ्ते अदाणी ग्रुप और एनवाईएसई-लिस्टेड एज़्योर पावर के खिलाफ अमेरिकी आरोपों के बाद भारतीय सौर क्षेत्र इसके प्रभाव के लिए तैयार है। न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी मंत्रालय की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी – भारतीय सौर ऊर्जा निगम (SECI) द्वारा नीलाम की गई 12 गीगावाट (Gw) विनिर्माण-लिंक्ड सौर ऊर्जा परियोजना, अदाणी समूह से जुड़े तूफान के बीच में है और कई राज्यों में, सौर नवीकरणीय उद्योग को स्वयं गंभीर प्रतिक्रिया का डर है।

Patanjali Foods: वित्त वर्ष 2023-24 में बाबा रामदेव की अगुवाई वाली पतंजलि आयुर्वेद की कुल आय 23.15 प्रतिशत बढ़कर 9,335.32 करोड़ रुपये हो गई है। FY24 में पतंजलि आयुर्वेद की अन्य आय 2,875.29 करोड़ रुपये थी, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 46.18 करोड़ रुपये थी।

Bank of India: रिपोर्ट के अनुसार, सार्वजनिक क्षेत्र के ऋणदाता की इस सप्ताह 10-वर्षीय बुनियादी ढांचा बांड जारी करके 5,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है।

First Published - November 25, 2024 | 7:57 AM IST

संबंधित पोस्ट