Stocks to Watch today, August 21, 2025: वैश्विक बाजारों से मिलेजुले संकेतो के बीच भारतीय शेयर बाजार गुरुवार (21 अगस्त) को सपाट लेवल पर खुल सकते हैं। गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स सुबह 8 बजे 31 अंक की बढ़त लेकर 25,111 पर था। यह प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स के मामूली बढ़त के साथ सपाट खुलने का संकेत देता है। इससे पहले बुधवार को बाजार लगातार पांचवें ट्रेडिंग सेशन में चढ़कर बंद हुए।
निवेशक आज आने वाले भारत के विनिर्माण और सेवा फ्लैश पीएमआई का इंतजार कर रहे हैं। वस्तु एवं सेवा कर (GST) में सुधार, रूस-यूक्रेन बातचीत में प्रगति और भारत-चीन संबंधों में सुधार के संकेत का बाजार के सेंटीमेंट्स पर पॉजिटिव असर पड़ा है।
India Cements share price: अल्ट्राटेक सीमेंट 21-22 अगस्त को ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के जरिये इंडिया सीमेंट्स में 20.1 मिलियन शेयर (6.49 प्रतिशत हिस्सेदारी) बेचने के लिए तैयार है। फ्लोर प्राइस ₹368 प्रति शेयर तय किया गया है। गैर-खुदरा निवेशकों के लिए ओएफएस 21 अगस्त को और खुदरा निवेशकों के लिए 2 अगस्त को खुलेगा।
Bharti Hexacom share price: कंपनी को अपनी 30वीं वार्षिक आम बैठक में बहुसंख्यक शेयरधारकों से 1,134 करोड़ रुपये में अपनी सहयोगी कंपनी को मोबाइल टावर बेचने की मंजूरी मिल गई है।
Fortis Healthcare share price: उत्तर प्रदेश में अपनी उपस्थिति बढ़ाने के लिए हॉस्पिटल चेन फोर्टिस हेल्थकेयर ने बुधवार को लखनऊ में 550 बिस्तरों वाले ग्रीनफील्ड अस्पताल के संचालन के लिए इकाना समूह के साथ एक परिचालन और प्रबंधन (ओ एंड एम) समझौते पर हस्ताक्षर किए।
Aurobindo Pharma share price: रिपोर्टों के अनुसार, कंपनी प्राग स्थित दवा निर्माता कंपनी जेनटिवा को निजी इक्विटी (पीई) फर्म एडवेंट इंटरनेशनल से खरीदने के लिए अग्रणी दावेदार के रूप में उभरी है। इसका अनुमानित सौदा 5-5.5 बिलियन डॉलर है।
Computer Age Management Services (CAMS) share price: CAMS को भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) से अपनी ऑनलाइन भुगतान एग्रीगेटर गतिविधियों को अपनी सहायक कंपनी CAMS पेमेंट सर्विसेज़ (CAMSPAY) को ट्रांसफर करने के लिए एनओसी (NOC) प्राप्त हुआ है। इस ट्रांसफर के बाद CAMS स्वेच्छा से अपना प्राधिकरण प्रमाणपत्र RBI को सौंप देगा।
RailTel Corporation of India share price: कंपनी को एसडीसी परियोजना के संचालन और रखरखाव (ओ एंड एम) के लिए केरल राज्य सूचना प्रौद्योगिकी मिशन से 35 करोड़ रुपये का वर्क आर्डर मिला है। साथ ही ओडिशा सरकार के उच्च शिक्षा विभाग से 15.4 करोड़ रुपये का एक और आर्डर मिला है।
ICICI Bank share price: वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अपनी ईएसजी रिपोर्ट के अनुसार, निजी क्षेत्र के बैंक ने कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (CSR) के लिए अपने अलॉटमेंट को वित्त वर्ष 2023-24 में 519 करोड़ रुपये से बढ़ाकर वित्त वर्ष 2024-25 में 801 करोड़ रुपये कर दिया है।
IdeaForge Technology share price: कंपनी ने अनेक अनुप्रयोगों के लिए अपने मैपिंग ड्रोन पेश किया है। इसमें ग्लेशियर मैपिंग, कठिन शहरी परिदृश्य सर्वेक्षण घने वनों का अध्ययन और औद्योगिक गलियारों की निगरानी शामिल है।
Ashok Leyland share price: अशोक लेलैंड सऊदी अरब में एक नई विनिर्माण इकाई के साथ मिडिल ईस्ट में अपना विस्तार करने के लिए तैयार है।
Godrej Properties share price: मुंबई स्थित रियल एस्टेट डेवलपर ने गोदरेज स्काईलाइन डेवलपर्स में एक मौजूदा शेयरधारक से 7 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक समझौता किया है।