Stock To Buy: वैश्विक बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार गुरुवार (14 अगस्त) को बढ़त में ओपन हुए। हालांकि, कारोबार के आगे बढ़ने के साथ बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। निवेशक यूक्रेन युद्ध पर रूस और अमेरिका के बीच होने वाली बातचीत पर नजरें गड़ाएं हुए हैं। बाजार के जानकारों का कहना है कि अगर रूस और अमेरिका के बीच बातचीत विफल रहती तो भारत और ज्यादा टैरिफ का सामना करना पड़ सकता है।
बाजार में इस मूड-माहौल के बीच ब्रोकरेज हाउसेस ने ऑटो कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल लिमिटेड (MOTHERSON) के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी बढ़ते प्रीमियमीकरण और ईवी से वैश्विक ऑटोमोबाइल बिक्री से बेहतर प्रदर्शन जारी रखेगी।
मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने संवर्धन मदरसन पर ‘BUY‘ रेटिंग बरकरार रखी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 114 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर 23 फीसदी का रिटर्न दे सकता है। संवर्धन मदरसन के शेयर बुधवार को 93 रूपए पर बंद हुए।
ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी का 620 करोड़ रुपये का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) उनके अनुमान से काफी कम रहा। ऐसा कई चुनौतियों के कारण हुआ, जिनसे मार्जिन पर दबाव पड़ा। प्रबंधन का कहना है कि ज्यादातर लागत में बढ़ोतरी अस्थायी है। उनका मानना है कि प्रदर्शन Q3 से बेहतर होगा, क्योंकि Q2 आमतौर पर यूरोप में मौसमी रूप से कमजोर रहता है।
Also Read | ₹91 तक का लेवल टच करेगा ये Metal Stock! Q1 में शानदार नतीजों के दम पर ब्रोकरेज दे रहे BUY की सलाह
नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज (Nuvama) ने भी संवर्धन मदरसन पर खरीदारी की सलाह दी है। हालांकि, ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टारगेट प्राइस घटाकर ₹110 रुपये कर दिया है। पहले यह 117 रुपये था। इस तरह, शेयर 18 फीसदी से ज्यादा अपसाइड रिटर्न दे सकता है।
ब्रोकरेज ने कहा कि सालाना आधार पर 5% की राजस्व वृद्धि अनुमान के अनुसार रही। हालांकि, EBITDA अनुमान से 5% कम रहा। इसकी वजह यूरोप में मॉडल लॉन्च में देरी, इंटीग्रेशन से जुड़ी समायोजन लागत और नई यूनिट की शुरुआती लागत रही। कंपनी ने FY26E और FY27E के लिए EBITDA अनुमान को क्रमशः 4% और 5% घटा दिया है। हालांकि, मजबूत प्रबंधन, ठोस ऑर्डर बुक और प्रति वाहन बढ़ते कंटेंट के दम पर खरीदारी की सलाह दी है।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोमिखों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)