कंपनियां

हिंडाल्को का मुनाफा 21% बढ़कर ₹4,741 करोड़ पहुंचा, भारतीय कारोबार से कंपनी को मिली मदद

वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में कंपनी का राजस्व सालाना आधार पर 13.5 प्रतिशत बढ़कर 66,058 करोड़ रुपये हो गया

Published by
रोशिनी शेखर   
Last Updated- November 07, 2025 | 9:32 PM IST

जुलाई-सितंबर तिमाही में आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी हिंडाल्को इंडस्ट्रीज का समेकित शुद्ध लाभ एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 21.3 फीसदी बढ़कर 4,741 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी के शुद्ध लाभ को उसके भारतीय व्यवसाय और अमेरिका स्थित सहायक इकाई नोवेलिस से मदद मिली।

वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में कंपनी का राजस्व सालाना आधार पर 13.5 प्रतिशत बढ़कर 66,058 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज की अन्य आय एक साल पहले के मुकाबले दूसरी तिमाही में 33.7 प्रतिशत घटकर 713 करोड़ रुपये रह गई।

हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक सतीश पई ने आज मीडिया के साथ एक ऑनलाइन माध्यम से बात करते हुए कहा, ‘कंपनी का एबिटा 22 फीसदी की वृद्धि के साथ 4,500 करोड़ रुपये रहा। एल्युमीनियम डाउनस्ट्रीम व्यवसाय ने भी शानदार तिमाही दर्ज की, जिसमें एबिटा 69 प्रतिशत बढ़कर 261 करोड़ रुपये रहा तथा तांबा व्यवसाय 600 करोड़ रुपये से अधिक के हमारे अनुमान के अनुरूप रहा, भले ही टीसी/आरसी (ट्रीटमेंट और रिफाइनिंग चार्जेंस) में कमी आई, लेकिन कुल मिलाकर यह काफी अच्छी तिमाही रही।’

नायिका का शुद्ध लाभ बढ़कर 34 करोड़ रुपये

फैशन एवं सौंदर्य उत्पादों की खुदरा विक्रेता फर्म नायिका की मूल कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ कई गुना बढ़कर 34.4 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 10.04 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। एफएसएन ई-कॉमर्स ने शुक्रवार को कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 की सितंबर तिमाही में परिचालन आय 25.13 फीसदी बढ़कर 2,345.98 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 1,874.74 करोड़ रुपये थी। 

First Published : November 7, 2025 | 9:17 PM IST