Stock to buy: घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार (19 मार्च) को लगातार तीसरे ट्रेडिंग सेशन में तेजी देखने को मिल रही है। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) पिछले दो ट्रेडिंग सेशन में 1474 अंक चढ़ गया है। इंडेक्स में आज भी बढ़त देखने को मिल रही है और यह 100 से ज्यादा अंक चढ़कर ट्रेड कर रहा है। निफ्टी50 में भी मजबूती आई है और यह पिछले सेशन में यह 438 अंक चढ़ा है। साथ ही 22,800 के महत्वपूर्ण लेवल को पार गया है। हालांकि, ट्रंप के ट्रेड वॉर को लेकर बाजार में अभी भी चिंता बनी हुई है।
बाजार में इस मूड-माहौल के बीच बाजार के जानकारों का मानना है कि मजबूत फंडामेंटल और उचित वैल्यूएशन वाले चुनिंदा शेयरों में निवेश फिलहाल बेहतर ऑप्शन है। इस बीच ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने एफएमसीजी सेक्टर के स्मॉलकैप स्टॉक एलटी फूड्स (LT Foods) को खरीदने की सलाह देते हुए ‘BUY‘ रेटिंग दी है।
मोतीलाल ओसवाल ने एलटी फूड्स (LT Foods) पर अपनी रेटिंग को ‘BUY‘ पर बरकरार रखा है। साथ ही स्टॉक पर 460 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह से स्टॉक आगे चलकर 29% का अपसाइड दिखा सकता है। एलटी फूड्स का शेयर मंगलवार को 358 रुपये के भाव पर बंद हुआ। बुधवार को यह बीएसई पर लगभग 3% चढ़कर 366 रुपये पर कारोबार कर रहा था।
शेयर की परफॉर्मेंस पर नजर डाले तो पिछले एक महीने में शेयर में 5% की गिरावट आई है। पिछले तीन और छह महीने में शेयर क्रमश: 12.59% और 14.07% गिरा है। हालांकि, स्टॉक ने एक साल में 125% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। स्टॉक का 52 वीक हाई 451 रुपये और 52 वीक लो 160 रुपये है। बीएसई पर कंपनी का टोटल मार्केट कैप 12,763 करोड़ रुपये है।
मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि देश में कंजम्प्शन धीरे-धीरे बढ़ रहा है और भारत के पास चावल का पर्याप्त भंडार है। ऐसे में सरकार ने बासमती चावल पर न्यूनतम निर्यात मूल्य (MEP) हटाने का फैसला किया है। इससे निर्यात बढ़ने की संभावना है।
ब्रोकरेज ने कहा कि निर्यात बाजार में घरेलू बाजार की तुलना में बेहतर मार्जिन और अधिक आय मिलती है। LTFOODS को मजबूत वृद्धि की स्थिति में देखा जा रहा है। कंपनी की 66% इनकम निर्यात से होती है। ऐसे में कंपनी के मार्जिन में सुधार होने की संभावना है। क्योंकि इसके निर्यात मिश्रण में मजबूती आने की उम्मीद है और इसे वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही से कम कीमत वाले इन्वेंट्री का लाभ मिलेगा।
मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि हमारा अंदाजा है कि वित्त वर्ष 2025-27 के दौरान कंपनी का रेवेन्यू, EBITDA और नेट प्रॉफिट (PAT) क्रमशः 14%, 19% और 25% की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) से बढ़ेगा। हमने वित्त वर्ष 2027 के अनुमानित प्रति शेयर आय (EPS) के आधार पर शेयर का वैल्यूएशन 17 गुना पर रखा है। साथ ही इसका टार्गेट प्राइस (TP) 460 रुपये तय किया है और हम इस पर BUY की रेटिंग को दोहराते हैं।
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)
Adani Group का बड़ा एलान, Sport Business में शुरू की पारी, जानें कौन-से Game पर नजर?
हर साल कैसे अरबपति बन रहे कुछ भारतीय, Knight Franks की Global Wealth report-2025 में हुआ बड़ा खुलासा
गजब है Reliance! Russia से खरीदा सस्ता Crude Oil, प्रोसेस कर बेचा US को, कमाई? सालभर में 6850 करोड़