Infra Stock: एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख रहने के बावजूद भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार (12 दिसंबर) को बढ़त के साथ कारोबार करते नजर आए। फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों में कटौती और भारत–अमेरिका ट्रेड डील को लेकर बढ़ी उम्मीदों से बाजार की धारणा को समर्थन मिला। बाजार में इस स्थिति के बीच ब्रोकरेज हाउस सीएलएसए ने इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की कंपनी आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स (IRB Infrastructure Developers) पर बुलिश आउटलुक दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि उम्मीद से अधिक मानसून के बावजूद इस वित्त वर्ष में कंपनी की टोल वृद्धि अब तक 10 फीसदी तक पहुंच गई है।
सीएलएसए ने आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स पर ‘आउटपरफॉर्म’ रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 72 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर 71 फीसदी का रिटर्न दे सकता है। आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर गुरुवार को 41.80 रुपये पर बंद हुए।
ब्रोकरेज का कहना है कि आईआरबी इंफ्रा के तीसरी तिमाही के टोलिंग ट्रेंड से यह अहम संकेत मिलता है कि शुरुआती और उम्मीद से अधिक मानसून के बावजूद इस वित्त वर्ष में अब तक टोल वृद्धि 10 फीसदी तक पहुंच गई है। जबकि पहली तिमाही में यह 8 फीसदी थी। नवंबर में टोल कलेक्शन सालाना आधार पर 16 फीसदी बढ़ा है।
ब्रोकरेज के अनुसार, कंपनी के मालिका हक वाले मुंबई–पुणे एक्सप्रेसवे पर टोल वृद्धि इस वित्त वर्ष में अब तक के आधार पर दोगुने से भी अधिक हो गई है। जबकि इसी अवधि में इसके इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (InvIT) के तहत आने वाली परिसंपत्तियों से टोल कलेक्शन में 11 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
ब्रोकरेज ने यह भी कहा कि तीन नए टोलवे के अधिग्रहण के साथ कंपनी का इंफ्रा ट्रस्ट एक हाई यील्ड और ग्रोथ एन्युटी में तब्दील हो गया है। इससे कंपनी का एंटरप्राइज वैल्यू दोगुना हो जाने की उम्मीद है।
आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स के शेयर में हाल फिलहाल में गिरावट देखने को मिली है। एक महीने में शेयर करीब 5 फीसदी गिरा है। तीन महीने में शेयर में 3.09 फीसदी और छह महीने में 18.08 फीसदी की गिरावट आई है। एक साल में स्टॉक 28.78 फीसदी टूटा है। जबकि दो साल में शेयर का प्रदर्शन लगभग सपाट रहा है। हालांकि, तीन साल में शेयर ने 38.28 फीसदी और पांच साल में 261.57 फीसदी का रिटर्न दिया है। स्टॉक का 52 वीक हाई 60.94 रुपये और 52 वीक लो 40.54 रुपये है।
Also Read | सोना, चांदी और शेयर: मोतीलाल ओसवाल के एक्सपर्ट ने बताया- निवेश का नया फॉर्मूला
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)