Stock Market Wrapup: घरेलू शेयर बाजारों के लिए लगातार तीसरा हफ्ता गिरावट भरा रहा। सप्ताह की शुरुआत पॉजिटिव करने के बाद घरेलू शेयर बाजार हफ्ते के अंतिम ट्रेडिंग सेशन में लाल निशान में बंद हुए। इस सप्ताह (20 जनवरी-24 जनवरी) भी तीन ट्रेडिंग सेशन में तेजी के बावजूद दोनों प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी आधा प्रतिशत से ज्यादा गिर गए। सेंसेक्स के लिए यह हफ्ता भी मुश्किल रहा और इंडेक्स 430 अंक टूट गया। पिछले हफ्ते शुक्रवार को सेंसेक्स 76,619 के स्तर पर बंद हुआ था जबकि इस हफ्ते यह 76,190 पर क्लोज हुआ। इस तरह से पिछले पांच ट्रेडिंग सेशन में सेंसेक्स में 430 अंको की गिरावट आई है।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (निफ्टी50) इस वीक (20 जनवरी-24 जनवरी) 110 अंक गिरकर बंद हुआ। पिछले सप्ताह निफ़्टी 23,203 के स्तर पर बंद हुआ था। जबकि इस हफ्ते यह 23,092 पर बंद हुआ, जो 110 अंक की गिरावट दर्शाता है।
इंडेक्स के मोर्चे पर इस हफ्ते एनर्जी इंडेक्स (Energy Index) में भारी गिरावट देखने को मिली। हैवी वेटेज वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज और बीपीसीएल तथा एचपीसीएल समेत ऑइल मार्केटिंग कंपनियों के कमजोर तिमाही नतीजों के कारण इस सप्ताह एनर्जी इंडेक्स में 4.1% की गिरावट आई। इसके विपरीत, आईटी इंडेक्स (IT Index) 3.6% बढ़कर सबसे अच्छा परफॉर्म करने वाला सेक्टर रहा।
इस सप्ताह बाजार में आई गिरावट से निवेशकों को 9.19 लाख करोड़ रुपये की चपत लगी है। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप शुक्रवार (17 जनवरी) को 428,71,615 करोड़ रुपये था। इस शुक्रवार (24 जनवरी) को यह घटकर 4,19,51,854 करोड़ रुपये रह गया। इस हिसाब से कंपनियों का मार्केट कैप (Mcap) 9.19 लाख करोड़ रुपये घटा है।
1. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के पड़ोसी देशों पर हायर ट्रेड टैरिफ लगाने की घोषणा से बाजार में भारी अस्थिरता आई। ट्रंप ने पदभार संभालने के कुछ ही घंटों के भीतर पड़ोसी देशों पर व्यापार शुल्क लगाने की योजना का ऐलान किया था।
2. वहीं, एनर्जी स्टॉक्स (Energy Stocks) में गिरावट इस सप्ताह बाजार को खूब परेशान किया और बाजारों में रिकवरी को सीमित कर दिया।
3. विदेशी निवेशकों (FIIs) की बिकवाली का सिलसिला लगातार जारी है। विदेशी निवेशकों ने गुरुवार (23 जनवरी) घरेलू बाजारों से 5,462 करोड़ रुपये की इक्विटी बेचीं।
4. देसी कंपनियों के दिसंबर तिमाही के नतीजे उम्मीद से कम रहने की वजह से बाजार के सेंटीमेंट प्रभावित हुए है। इसकी वजह से दोनों प्रमुख इंडेक्स लगातार तीसरी बार हफ्ते साप्ताहिक गिरावट में बंद हुए।
गुरुवार को कैसी थी बाजार की चाल?
बीएसई सेंसेक्स ने गुरुवार को एक सीमित दायरे में कारोबार किया और 115 अंकों की बढ़त के साथ 76,520 पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी 50 ने 50 अंकों की बढ़त दर्ज की और 23,205 पर कारोबार खत्म किया।