Stock Market Update: वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेतों के बीच बेंचमार्क भारतीय इक्विटी इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी50 सोमवार (30 दिसंबर) गिरावट में खुले। कोई बड़ा ट्रिगर पॉइंट नहीं मिलने की वजह से बाजार कभी लाल तो कभी हरे निशान में झूल रहा है।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) सोमवार (30 दिसंबर) को 50 अंक से ज्यादा फिसलकर 78,637 पर खुला। बाद में यह 78,395.50 अंक तक फिसल गया। दोपहर 1:20 बजे सेंसेक्स 54.51 अंक या 0.07% गिरकर 78,644.56 पर कारोबार कर रहा था।
इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी50 (Nifty-50) भी गिरावट में खुला और उतार-चढाव के बीच दोपहर 1:20 बजे लगभग 38.55 अंक या 0.16% की गिरावट लेकर 23,774.85 पर ट्रेड कर रहा था।
टॉप गेनर्स
सेंसेक्स में लिस्टेड 30 कंपनियों में जोमैटो, सन फार्मा, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, स्टेट बैंक, कोटक बैंक, अदाणी पोर्ट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट और आईटीसी के शेयर हरे निशान में कारोबार रहे थे।
टॉप लूजर्स
इंफोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाइटन, पावर ग्रिड, टेक महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक और टाटा मोटर्स के शेयर सबसे अधिक गिरावट में रहे।
शुक्रवार को कैसी थी बाजार की चाल ?
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार (27 दिसंबर) को 226.59 अंक या 0.29% की बढ़त के साथ 78,699.07 पर क्लोज हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ़्टी-50 (Nifty-50) भी 63.20 अंक या 0.27 फीसदी की वृद्धि लेकर 23,813.40 पर बंद हुआ।
विदेशी निवेशकों की बिकवाली जारी
विदेशी निवेशकों (FIIs) ने शुक्रवार को 13.23 अरब रुपये (155 मिलियन डॉलर) के शेयर बेचे और लगातार नौवें ट्रेडिंग सेशन में नेट सेलर रहे। इसके विपरीत, घरेलू निवेशकों ने पिछले आठ सेशन में शुद्ध रूप से इक्विटी खरीदी।
एक्सपर्ट्स की क्या राय ?
अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के 2025 में कम दर कटौती के अनुमान ने उभरते बाजारों के लिए अपील को धूमिल किया है। बाजार में हालिया गिरावट ने स्टॉक्स की वैल्यूएशन (विशेषकर लार्ज कैप) को आकर्षक बना दिया है। जबकि जनवरी के दूसरे सप्ताह से शुरू हो रहे कंपनियों के दिसंबर तिमाही के नतीजे बाजार की दिशा को तय करने में अहम भूमिका निभाएंगे।
वैश्विक बाजारों से क्या संकेत ?
अमेरिकी शेयर बाजारों में गिरावट के बाद सोमवार को ज्यादातर एशियाई बाजार गिरावट में कारोबार कर रहे थे। चीन के शंघाई कम्पोजिट को छोड़कर जापान का निक्की इंडेक्स और हांगकांग का हैंगसेंग इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।