facebookmetapixel
मोतीलाल ओसवाल ने इस डिफेंस शेयर पर लगाया बड़ा दांव, 32% रिटर्न का अनुमानMRF Q2FY26 results: मुनाफा 12% तक बढ़ा, ₹3 के अंतरिम डिविडेंड का किया ऐलानथोक से खुदरा तक तेजी से गिरी महंगाई दर – आखिर क्या हुआ अक्टूबर में?आंध्र प्रदेश में 10 साल में ₹1 लाख करोड़ का निवेश करेगा अदाणी ग्रुप: करण अदाणीCapillary Technologies IPO: सॉफ्टवेयर कंपनी का आईपीओ खुला, अप्लाई करना ठीक रहेगा या करें अवॉइड ?Tata Steel के Q2 रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज एक्टिव; मोतीलाल ओसवाल ने ₹210 का अपसाइड टारगेट दियाInfosys के ₹18,000 करोड़ के ‘बायबैक’ की रिकॉर्ड डेट आज: जानें निवेशक कब कर पाएंगे शेयर टेंडरGold Price Today: सोना ₹1.27 लाख के करीब, चांदी में 500 रुपये की तेजी; जानें ताजा भावIndiGo पर ₹5,700 लगाकर ₹24,300 तक कमाने का मौका! HDFC सिक्योरिटीज ने बताई दमदार बुल स्प्रेड स्ट्रैटेजीमुफ्त योजनाएं भारत के रुपये को बना रहीं कमजोर: क्रिस्टोफर वुड की रिपोर्ट

शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन आई तेजी, India Vic में दूसरे दिन भी आई गिरावट

कारोबारियों का कहना है कि आय से जुड़ी अधिक संभावनाओं वाले क्षेत्रों में बदलाव के साथ निवेशकों का नजरिया भी संभवतः बदल जाएगा।

Last Updated- June 06, 2024 | 11:16 PM IST
BSE Sensex

चुनाव नतीजे के दिन भारी भरकम गिरावट के झटके से बाजार तेजी से उबर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राजग सरकार (NDA Government) के सत्ता संभालने की कवायद तेज होने के बीच गुरुवार को लगातार दूसरे दिन बाजार में तेजी दर्ज की गई।

बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 692 अंक (0.93 प्रतिशत) चढ़कर 75,074 पर बंद हुआ, वहीं एनएसई निफ्टी भी 201 अंक उछल गया और कारोबार सत्र समाप्त होने पर 22,821 के स्तर पर पहुंच गया।

चुनाव नतीजे के दिन यानी मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) को अपने दम पर बहुमत नहीं पाता देख बाजार 6 प्रतिशत लुढ़क गया था मगर पिछले दो कारोबारी सत्रों में यह 4.2 प्रतिशत उछल गया है।

बाजार में अनिश्चितता दर्शाने वाला इंडिया वीआईएक्स भी 11 प्रतिशत फिसल कर 16.8 के स्तर पर आ गया। 8 मई के बाद वीआईएक्स सूचकांक का यह निचला स्तर है। पिछले दो कारोबारी स्तरों में इसमें कुल 38 प्रतिशत की गिरावट आ चुकी है।

बाजार में निवेशकों का उत्साह बढ़ने के बीच निफ्टी मिडकैप और निफ्टी स्मॉल कैप क्रमशः 2.24 प्रतिशत और 3.29 प्रतिशत तक उछल गए। मंगलवार को सरकार नियंत्रित कंपनियों का निफ्टी पीएसई 16 प्रतिशत फिसल गया था मगर अब यह सूचकांक 3.7 प्रतिशत चढ़ गया है।

पीएसई में बीएचईएल (9.1 प्रतिशत), हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (7 प्रतिशत) और गेल इंडिया (6.7 प्रतिशत) में सबसे अधिक तेजी दर्ज की गई। विशेषज्ञों ने कहा कि बाजार को लग रहा है कि नई सरकार पूंजीगत व्यय लगातार जारी रखेगी और इसी की बदौलत उछाल देखी जा रही है।

ब्रोकरेज कंपनी सीएलएस को लगता है कि नई सरकार अपने कार्यकाल के पहले 100 दिनों में ढांचागत और रक्षा क्षेत्र को प्राथमिकता सूची में रखेगी।

अरिहंत कैपिटल मार्केट्स की संस्थापक अनिता गांधी कहती हैं, ‘गठबंधन सरकार बनने का रास्ता साफ होने से राजनीतिक तस्वीर पहले से अधिक साफ हो गई है। हालांकि, विभागों का बंटवारा और नई सरकार की कार्य सूची पर स्थिति साफ होने का फिलहाल इंतजार रहेगा।‘

विश्लेषकों का कहना है कि नई सरकार निवेश के दम पर अर्थव्यवस्था को गति देना जारी रखेगी मगर उपभोग और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए यह अपनी प्राथमिकताओं में थोड़ा बदलाव कर सकती है।

कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने अपनी टिप्पणी में कहा है,‘अगले कुछ दिनों में और वित्त वर्ष 2025 के पूर्ण बजट में स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो जाएगी। विश्लेषकों ने कहा कि निवेशक आने वाले समय में मूल्यांकन और आय वृद्धि को लेकर अधिक सजग रहेंगे।‘

कारोबारियों का कहना है कि आय से जुड़ी अधिक संभावनाओं वाले क्षेत्रों में बदलाव के साथ निवेशकों का नजरिया भी संभवतः बदल जाएगा।

First Published - June 6, 2024 | 10:21 PM IST

संबंधित पोस्ट