facebookmetapixel
अगला गेम चेंजर: हाई-स्पीड रेल 15 साल में अर्थव्यवस्था में जोड़ सकती है ₹60 लाख करोड़धीमी वेतन वृद्धि: मुनाफे के मुकाबले मजदूरों की आय पीछे, आर्थिक और सामाजिक चुनौतियां बढ़ींविकास के लिए जरूरी: भारत के अरबपतियों का निवेश और लाखपतियों की वापसीकफ सिरप से बच्चों की मौतें: राजस्थान और मध्य प्रदेश में जांच तेजयूरोप को डीजल का रिकॉर्ड निर्यात! कीमतों में आई तेजीअगस्त 2025 तक फसल बीमा प्रीमियम में 30% से ज्यादा की गिरावट, आक्रामक मूल्य नीति जिम्मेदारRBI ने व्यापारियों के लिए आयात भुगतान अवधि बढ़ाई, वैश्विक अनिश्चितता का बोझ कमअमेरिका से अब खरीद बढ़ा रहा भारत, ऊर्जा सुरक्षा पर असरRBI ने बैंकों को BSBD खाता सभी ग्राहकों के लिए अनिवार्य करने का निर्देश दियाअमेरिका से तेल आयात तेजी से घटा, अगस्त-सितंबर में 40% की गिरावट

Closing Bell: ट्रंप टैरिफ से बाजार में तबाही, सेंसेक्स 931 अंक टूटा; निफ्टी 22,904 पर बंद; निवेशकों के ₹10 लाख करोड़ स्वाह

सेक्टर इंडेक्सिस में निफ्टी मेटल, ऑटो, आईटी और फार्मा में 2.17 प्रतिशत तक की गिरावट आई। जबकि केवल बैंक और फाइनेंशियल सर्विस इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे थे।

Last Updated- April 04, 2025 | 3:44 PM IST
Stock Market today

Stock Market Closing Bell, 4 April: भारतीय शेयर बाजारों में शुक्रवार (4 अप्रैल) को भारी गिरावट दर्ज की गई। निवेशकों में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के नए टैरिफ प्रस्तावों और संभावित ट्रेड वॉर को लेकर चिंताओं के कारण बाजार टूट गया।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज गिरावट लेकर 76,160 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान इंडेक्स 75,240.55 अंक तक फिसल गया था। अंत में सेंसेक्स 930.67 अंक या 1.22% गिरकर 75,364.69 पर बंद हुआ।

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ़्टी-50 भी लाल निशान में खुला। कारोबार के दौरान यह 22,857.45 तक चला गया था। अंत में निफ्टी 345.65 अंक या 1.49% की बड़ी गिरावट के साथ 22,904.45 पर क्लोज हुआ।

सेक्टर इंडेक्सिस में निफ्टी मेटल, ऑटो, आईटी और फार्मा में 2.17 प्रतिशत तक की गिरावट आई। जबकि केवल बैंक और फाइनेंशियल सर्विस इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे थे।

निवेशकों के ₹10 लाख करोड़ डूबे

बाजार में गिरावट की वजह से निवेशकों को भारी नुकसान हुआ है। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप शुक्रवार (बाजार बंद होने के समय) घटकर 4,03,83,671 करोड़ रुपये पर आ गया। यह गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद 414,16,218 करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों की वेल्थ 10,32,547 करोड़ रुपये घट गई।

गुरुवार को कैसी थी बाजार की चाल?

ट्रंप टैरिफ के ऐलान के बाद घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को गिरावट में बंद हुए थे। आईटी इंडेक्स में गिरावट के चलते बाजार नीचे आया था। हालांकि, फार्मा और बैंकिंग स्टॉक्स में खरीदारी की वजह से बाजार में निचले स्तरों से रिकवरी देखने को मिली थी। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 322.08 अंक या 0.42% की गिरावट लेकर 76,295.36 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी-50 इंडेक्स 82.25 अंक या 0.35% गिरकर 23,250 पर क्लोज हुआ।

बाजार में शुक्रवार, 4 अप्रैल को गिरावट की प्रमुख वजह?

1. गिरावट की प्रमुख वजहों में से एक अमेरिका द्वारा फार्मा सेक्टर पर टैरिफ लगाने की संभावना रही। रिपोर्ट्स के अनुसार, राष्ट्रपति ट्रंप फार्मा सेक्टर (Pharma Sector) पर मोटा टैरिफ लगाने पर विचार कर रहे हैं।

2 . इंडेक्स में हैवी वेटेज रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर आज बीएसई पर 4% से अधिक टूटकर ₹1,195.75 के दिन के निचले स्तर पर आ गए। सेंसेक्स में रिलायंस की हिस्सेदारी 11.25% है और आज की कुल गिरावट में लगभग 50% योगदान इसी स्टॉक से रहा। गिरावट की वजह ब्रेंट और WTI क्रूड के भाव में 7% तक की गिरावट रही, जो वैश्विक मांग की चिंता के कारण आई।

3. रिलायंस के अलावा कई अन्य लार्जकैप शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिली। टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, एलएंडटी, इंडसइंड बैंक, सन फार्मा, टेक महिंद्रा, अदाणी पोर्ट्स, एचसीएल टेक, इंफोसिस, टीसीएस, मारुति सुजुकी, एनटीपीसी, एशियन पेंट्स और टाइटन के शेयरों में 1% से 6% तक की गिरावट आई।

4. एशियाई बाजारों में लगातार दूसरे दिन भारी गिरावट रही। ट्रंप के टैरिफ और अमेरिका में मंदी की आशंका से निवेशक सतर्क दिखे। जापान का निक्केई इंडेक्स 3% टूटा, ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 इंडेक्स 2.44% गिरा, और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.78% फिसला। चीन और हांगकांग के बाजार आज छुट्टी के चलते बंद थे।

अमेरिकी बाजारों में भारी गिरावट

अमेरिकी बाजारों में गुरुवार को भारी गिरावट आई। इससे एसएंडपी 500 2020 के बाद से अपने सबसे बड़े एक दिवसीय नुकसान के साथ सुधार क्षेत्र में वापस आ गया। व्यापक बाजार सूचकांक 4.84 प्रतिशत गिरकर 5,396.52 पर बंद हुआ, डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 1,679.39 अंक या 3.98 प्रतिशत गिरकर 40,545.93 पर बंद हुआ, जबकि नैस्डैक कंपोजिट 5.97 प्रतिशत गिरकर 16,550.61 पर बंद हुआ।

एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई इंडेक्स 2.46 प्रतिशत नीचे था और टॉपिक्स 3.18 प्रतिशत पीछे था। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.29 प्रतिशत गिरा, जबकि कोसडैक 0.59 प्रतिशत चढ़ा। ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स 200 1.42 प्रतिशत नीचे था। किंगमिंग फेस्टिवल के कारण हांगकांग और मेनलैंड चीन के बाजार आज बंद हैं।

First Published - April 4, 2025 | 8:20 AM IST

संबंधित पोस्ट