facebookmetapixel
ब्रेकआउट के बाद उड़ान भरने को तैयार ये 3 स्टॉक्स, ₹2860 तक जा सकता है दामStocks to Watch today: Apollo Hospitals, Airtel, LIC समेत इन 10 स्टॉक्स पर रहेगी नजरStock Market Today: सप्ताह के आखिरी दिन सुस्त शुरुआत कर सकता है शेयर बाजारGST कटौती से 4 मीटर से छोटी एसयूवी की मांग में तेजी, स्कोडा इंडिया ने जताई निरंतर वृद्धि की उम्मीदभारत में Apple का बड़ा दांव: वित्त वर्ष 2026 में 28 अरब डॉलर के उत्पादन का लक्ष्य, निर्यात से मिलेगी बढ़तQ2 Results: अपोलो हॉस्पिटल्स का लाभ 26 % बढ़ा, जानें कैसे रहें अन्य कंपनियों के रिजल्टभारती एयरटेल में हिस्सेदारी बेचेगी सिंगटेल की सहायक कंंपनी, ₹10,300 करोड़ के शेयर बेचेगीBihar Election Phase-1 Voting: बिहार में मतदाताओं ने दिखाया उत्साह, हुआ 64.66% मतदानवित्त मंत्री ने दिए संकेत: बड़े बैंकों के निर्माण के लिए सरकारी बैंकों के विलय के दूसरे चरण पर शुरू हुई चर्चाSBI MF का आईपीओ जल्द, 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा वैल्यूएशन की उम्मीद

Market Closing: बाजार में लगातार छठे दिन तेजी, RIL और ICICI बैंक ने दी मजबूती; सेंसेक्स 145 अंक चढ़ा, निफ्टी 25083 पर बंद

Market Closing: रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक में तेजी ने प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी50 और सेंसेक्स में लगातार छठें ट्रेडिंग सेशन में बढ़त में बंद में मदद की।

Last Updated- August 21, 2025 | 4:06 PM IST
stock market today

Stock Market Closing Bell, 21 August 2025: वैश्विक बाजारों से मिलेजुले संकेतो के बीच भारतीय शेयर बाजार गुरुवार (21 अगस्त) को बढ़त बंद हुए। रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक में तेजी ने प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी50 और सेंसेक्स में लगातार छठें ट्रेडिंग सेशन में बढ़त में बंद में मदद की। साथ ही फार्मा और रियल्टी शेयरों में खरीदारी से बाजार को सपोर्ट मिला। वस्तु एवं सेवा कर (GST) में सुधार, रूस-यूक्रेन बातचीत में प्रगति और भारत-चीन संबंधों में सुधार के संकेत का बाजार के सेंटीमेंट्स पर पॉजिटिव असर पड़ा है।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) जोरदार तेजी के साथ 82,220 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 82,231 अंक के इंट्रा-डे हाई तक गया। अंत में यह 145.68 अंक या 0.18 फीसदी की बढ़त लेकर 82,003 पर बंद हुआ।

इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) भी मजबूती के साथ 25,142 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 25,153 अंक के हाई और 25,054 अंक के लो लेवल तक गया। अंत में यह 33.20 अंक या 0.13 प्रतिशत की बढ़त लेकर 25,083 पर बंद हुआ।

जियोजित इंवेस्टमेंट्स लिमिटेड में रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा, ”भारतीय शेयर बाजार मिलेजुले रुख के साथ बंद हुए। हालिया तेजी के बाद निवेशकों ने मुनाफावसूली की। पहली तिमाही के कमजोर नतीजों के कारण शेयरों के हाई वैल्यूएशन को लेकर चिंता बनी रही। हालांकि, अगस्त में भारत का कंपोजिट पीएमआई रिकॉर्ड ऊंचाई पर रहा। इसमें मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर में मजबूत ग्रोथ दिखी। इससे शॉर्ट टर्म में बाजार को स्थिरता मिल सकती है। निवेशक फिलहाल सतर्क हैं। क्योंकि शुक्रवार को जैक्सन होल सिम्पोजियम होना है। साथ ही, जीएसटी दरों में बदलाव को लेकर राजकोषीय चिंताओं से घरेलू बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी देखी जा रही है।”

Top Gainers & Losers

रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Banl) दोनों में लगभग 1 प्रतिशत की बढ़त के साथ सबसे ज़्यादा योगदान देने वाले शेयर रहे। इन दोनों शेयरों ने गुरुवार को सेंसेक्स में 156 अंकों का योगदान देकर सेंसेक्स को हरे निशान में बंद होने में मदद की। इसके अलावा, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व और लार्सन एंड टुब्रो जैसी कंपनियों के शेयर भी बढ़त में रहे।

दूसरी तरफ, इटरनल और पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन के शेयरों में लगभग 1.5 प्रतिशत की गिरावट आई। एनटीपीसी, अदानी पोर्ट्स और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर भी नुकसान में रहे। ब्रोडर इंडेक्स नेगेटिव रुख के साथ बंद हुए निफ्टी मिडकैप 50 में 0.5 प्रतिशत की गिरावट आई। जबकि स्मॉलकैप 50 में 0.4 प्रतिशत की गिरावट आई। इंडिया VIX में 3.5 प्रतिशत की गिरावट आई।

पूंजी बाजार से संबंधित कंपनियों – विशेष रूप से बीएसई और एंजेल वन के शेयरों में 7 प्रतिशत तक की गिरावट आई। यह गिरावट भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के चेयरमैन तुहिन पांडे के बयान के चलते आई। उन्होंने कहा कि नियामक एफएंडओ प्रोडक्ट्स की अवधि को नियंत्रित कर सकता है।

वैश्विक बाजारों से क्या संकेत

एशियाई बाजारों की शुरुआत मिली-जुली रही। निवेशकों ने एसएंडपी 500 इंडेक्स की चार दिनों की गिरावट पर चिंता जताई। जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 0.3 प्रतिशत और हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 0.07 प्रतिशत नीचे था। जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स लगभग 1 प्रतिशत ऊपर था।

टेक्नीकल शेयरों में बुधवार को लगातार बिकवाली और रिटेल कंपनियों के मिलेजुले नतीजों के कारण वॉल स्ट्रीट पर मिला-जुला रुख रहा। एसएंडपी 500 सूचकांक 0.24 प्रतिशत और टेक्नोलॉजी-बेस्ड नैस्डैक कंपोजिट इंडेक्स 0.67 प्रतिशत नीचे रहा। हालांकि, डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज इंडेक्स पॉजिटिव रुख के साथ लगभग स्थिर रहा।

First Published - August 21, 2025 | 8:29 AM IST

संबंधित पोस्ट