facebookmetapixel
GST में सुधारों से अर्थव्यवस्था को मिलेगी गति, महंगाई बढ़ने का जोखिम नहीं: सीतारमणइजरायल के वित्त मंत्री बेजालेल स्मोटरिच 8 सितंबर को भारत आएंगे, दोनों देशों के बीच BIT करार हो सकता है फाइनलGold Outlook: हो जाए तैयार, सस्ता हो सकता है सोना! एक्सपर्ट्स ने दिए संकेतVedanta ने JAL को अभी ₹4,000 करोड़ देने की पेशकश की, बाकी पैसा अगले 5-6 सालों में चुकाने का दिया प्रस्ताव1 करोड़ का घर खरीदने के लिए कैश दें या होम लोन लें? जानें चार्टर्ड अकाउंटेंट की रायदुनियाभर में हालात बिगड़ते जा रहे, निवेश करते समय….‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक ने निवेशकों को क्या सलाह दी?SEBI की 12 सितंबर को बोर्ड मीटिंग: म्युचुअल फंड, IPO, FPIs और AIFs में बड़े सुधार की तैयारी!Coal Import: अप्रैल-जुलाई में कोयला आयात घटा, गैर-कोकिंग कोयले की खपत कमUpcoming NFO: पैसा रखें तैयार! दो नई स्कीमें लॉन्च को तैयार, ₹100 से निवेश शुरूDividend Stocks: 100% का तगड़ा डिविडेंड! BSE 500 कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते

Closing Bell: उतार-चढ़ाव के बीच लाल निशान में बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 271 अंक गिरा; निफ्टी 24,945 पर बंद

Closing Bell: इंडेक्स में भारी भरकम वजन रखने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईटी स्टॉक्स में बिकवाली की वजह से निफ्टी-50 और सेंसेक्स में गिरावट आई।

Last Updated- May 19, 2025 | 4:47 PM IST
Stock market crash

Stock Market Closing Bell, Monday, May 19, 2025: वैश्विक बाजारों में सेंटीमेंट कमजोर रहने और हाई लेवल पर प्रॉफिट बुकिंग के कारण घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार (19 मई) को नेगेटिव रुझान के साथ सीमित दायरे में कारोबार हुआ। इंडेक्स में भारी भरकम वजन रखने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईटी स्टॉक्स में बिकवाली की वजह से निफ्टी-50 और सेंसेक्स में गिरावट आई। हालांकि, बैंकिंग स्टॉक्स में वृद्धि ने बाजार में गिरावट को सिमित करने में बड़ी भूमिका निभाई।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (Sensex) आज मामूली बढ़त के साथ हरे निशान में खुला। हालांकि, खुलते ही यह लाल निशान में फिसल गया। पहले हाफ में इंडेक्स में में उतार-चढ़ाव देखा गया। हालांकि, बाद में मुनाफा वसूली के चलते इंडेक्स ज्यादातर समय गिरावट में ही रहा। अंत में सेंसेक्स 271.17 अंक या 0.33% की गिरावट लेकर 82,059.42 पर बंद हुआ।

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी आज लगभग सपाट नोट पर 25 हजार के लेवल के ऊपर खुला। ज्यादातर समय निफ़्टी सपाट लेवल के आस पास ही रहा। हालांकि, कारोबार के अंत में इंडेक्स में गिरावट आई जिससे यह 74.95 अंक या 0.30% गिरकर 24,944.85 पर बंद हुआ।

पीएल कैपिटल के एडवाइजरी प्रमुख विक्रम कसाट ने कहा कि टेक्नोलॉजी शेयरों ने एक बार फिर बाजार पर दबाव डाला। इससे बेंचमार्क इंडेक्स सीमित दायरे में बने रहे। जबकि 15 मई को बाजार ने सात महीने का उच्च स्तर छुआ था। इस बीच, वैश्विक स्तर पर डॉलर की कमजोरी के चलते भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले मजबूत हुआ। शार्ट टर्म डॉलर के मुकाबले रुपये के स्पॉट रेट को 85.25 पर सपोर्ट और 85.87 के आसपास रेजिस्टेंस मिलने की संभावना है। अब निवेशक किसी ठोस संकेत का इंतजार कर रहे हैं जिससे बाजार में निर्णायक चाल आ सके।

इससे पहले शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार गिरावट में बंद हुए। तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 200.15 अंक यानी 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ 82,330.59 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 42.30 अंक यानी 0.17 फीसदी नीचे 25,019.80 पर बंद हुआ।

रियल्टी और PSU Bank इंडेक्स चढ़े, IT गिरा

निफ्टी रियल्टी और पीएसयू बैंक इंडेक्स सेक्टोरल इंडेक्सिस में सबसे अधिक लाभ में रहे। ये क्रमशः 2.25 प्रतिशत और 1.50 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए। अन्य सेक्टोरल इंडेक्सिस में बैंक निफ्टी, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, मेटल, फार्मा और हेल्थकेयर हरे निशान में बंद हुए।

दूसरी ओर, आईटी, एफएमसीजी, मीडिया, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑयल एंड गैस लाल निशान में बंद हुए। जबकि निफ्टी आईटी इंडेक्स (Nifty IT Index) सबसे ज्यादा 1.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ।

Top Losers 

सेंसेक्स की कंपनियों में एटरनल (पूर्व में जोमैटो) सबसे ज्यादा 3 फीसदी गिर गया बंद हुआ। इन्फोसिस में 1.95 फीसदी, टीसीएस में 1.20 प्रतिशत, टेक महिंद्रा में 1.19 फीसदी और एशियन पेंट्स पर 0.98 फीसदी की गिरावट आई।

Top Gainers

सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से सिर्फ 9 के शेयर लाल निशान में बंद हुए। पावर ग्रिड का शेयर सबसे ज्यादा 1.27 बढ़कर बंद हुआ। इसके अलावा बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, सीटेट बैंक ऑफ इंडिया और एचडीएफसी बैंक के शेयर प्रमुख रूप से लाभ में रहे।

वैश्विक बाजारों से क्या संकेत?

एशियाई बाजारों में सोमवार को गिरावट देखी गई। निवेशकों ने पूरे क्षेत्र से कई प्रमुख आर्थिक रिपोर्टों का मूल्यांकन किया और मूडीज की तरफ से अमेरिकी क्रेडिट रेटिंग में कमी किए जाने पर रियेक्ट किया। अप्रैल में चीन की रिटेल बिक्री सालाना आधार पर 5.1 प्रतिशत रही। जबकि औद्योगिक उत्पादन 6.1 प्रतिशत रहा। अप्रैल में चीन की बेरोजगारी दर 5.1 प्रतिशत थी।

निक्केई में 0.45 प्रतिशत की गिरावट जबकि ब्रोडर टॉपिक्स इंडेक्स नेगेटिव आउटलुक के साथ स्थिर रहा। दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 0.47 प्रतिशत की गिरावट आई और एएसएक्स 200 में 0.37 प्रतिशत की गिरावट आई।

वॉल स्ट्रीट पर शुक्रवार को बाजार मिले-जुले रहे। हालांकि एसएंडपी 500 ने लगातार पांचवीं बढ़त दर्ज की और साप्ताहिक प्रदर्शन मजबूत रहा। ब्रॉड-मार्केट इंडेक्स 0.70 प्रतिशत बढ़कर 5,958.38 पर बंद हुआ, जबकि नैस्डैक कंपोजिट 0.52 प्रतिशत बढ़कर 19,211.10 पर पहुंच गया। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 331.99 अंक या 0.78 प्रतिशत बढ़कर 42,654.74 पर पहुंच गया। इससे ब्लू-चिप इंडेक्स साल के लिए पॉजिटिव क्षेत्र में पहुंच गया। निवेशकों ने उम्मीद से कमज़ोर उपभोक्ता भावना डेटा और चल रही मुद्रास्फीति संबंधी चिंताओं को नज़रअंदाज़ कर दिया।

Q4 Results Today

पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, डीएलएफ, एसीएमई सोलर होल्डिंग्स, सीएमएस इन्फो सिस्टम्स, डोम्स इंडस्ट्रीज, गुजरात गैस, एचईजी, आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स, जेके पेपर, वन मोबिक्विक सिस्टम्स, एनएलसी इंडिया, पेट्रोनेट एलएनजी, फाइजर, पीआई इंडस्ट्रीज, क्वेस कॉर्प, सन फार्मा एडवांस्ड रिसर्च कंपनी और ज़ाइडस वेलनेस आज सोमवार को अपने जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।

First Published - May 19, 2025 | 8:18 AM IST

संबंधित पोस्ट