facebookmetapixel
सुरक्षित निवेश और कम सप्लाई: क्यों सोने की कीमत लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है?Budget decoded: सरकार की योजना आपके परिवार की आर्थिक स्थिति को कैसे प्रभावित करती है?गणतंत्र दिवस पर दिखी भारत की सॉफ्ट पावर, विदेशी धरती पर प्रवासी भारतीयों ने शान से फहराया तिरंगाIndia-EU FTA पर मुहर की तैयारी: कपड़ा, जूते-चप्पल, कार और वाइन पर शुल्क कटौती की संभावनाBudget 2026 से इंश्योरेंस सेक्टर को टैक्स में राहत की उम्मीद, पॉलिसीधारकों को मिल सकता है सीधा फायदा!Budget 2026 से बड़ी उम्मीदें: टैक्स, सीमा शुल्क नियमें में सुधार और विकास को रफ्तार देने पर फोकसको-ओनर होने पर ही को-बॉरोअर को होम लोन पर कटौती का फायदाEU ट्रेड डील से तिरुपुर को बड़ी राहत, परिधान निर्यात में बांग्लादेश से आगे निकलने की उम्मीदजमा वृद्धि की सुस्ती से बैंक सीडी बाजार पर ज्यादा निर्भर, जुटाए 5.75 लाख करोड़ रुपयेड्रोन, रोबोट्स, रॉकेट लॉन्चर से लेकर हाइपरसोनिक मिसाइल तक, गणतंत्र दिवस परेड में दिखी सेना की नई ताकत

Stock market holiday: 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर क्या शेयर बाजार में नहीं होगा कारोबार ? जानें अपडेट

गांधी जयंती की छुट्टी के बाद भारतीय शेयर बाजार अक्टूबर के बाकी दिनों में खुला रहेगा। वहीं, 1 नवंबर को दीपावली के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहेगा।

Last Updated- October 01, 2024 | 2:09 PM IST
BSE, Share market today

Stock Market Holiday: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) गांधी जयंती के मौके पर बुधवार यानी 2 अक्टूबर 2024 को बंद रहेंगे।

यह नेशनल हॉलिडे मोहनदास करमचंद गांधी के जन्म का जश्न मनाता है, जो भारत की स्वतंत्रता के लिए जाने जाने वाले एक प्रमुख व्यक्ति हैं और अहिंसा और सविनय अवज्ञा के सिद्धांतों के साथ जुड़े हुए हैं।

बाजार के सभी सेगमेंट रहेंगे क्लोज

इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव्स और सिक्योरिटीज लेंडिंग एंड बॉरोइंग (SLB) सेगमेंट समेत सभी ट्रेडिंग गतिविधियां 2 अक्टूबर को नहीं होंगी। साथ ही मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) भी बंद रहेगा और दोनों कारोबारी सेशन के दौरान इसमें कारोबार नहीं होगा।

इसके बाद एक्सचेंज गुरुवार यानी 3 अक्टूबर को नियमित संचालन फिर से शुरू करेंगे, जिससे निवेशकों को एक दिन के विचार-विमर्श के बाद बाजार में फिर से प्रवेश करने का मौका मिलेगा।

भारतीय शेयर बाज़ार आम तौर पर सोमवार से शुक्रवार तक सप्ताह के दिनों में सुबह 9:15 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक काम करते हैं। इसके अलावा एक प्री-ओपन सत्र भी है जो नियमित कारोबारी दिनों में सुबह 9:00 बजे से सुबह 9:07 बजे तक चलता है। शेयर बाज़ार सप्ताहांत, विशेषकर शनिवार और रविवार को बंद रहते हैं।

2024 में वीकेंड के अलावा 3 दिन और बंद रहेगा बाजार

गांधी जयंती की छुट्टी के बाद भारतीय शेयर बाजार अक्टूबर के बाकी दिनों में खुला रहेगा। वहीं, 1 नवंबर को दीपावली के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहेगा। इसके बाद दिवाली पर एक विशेष मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन आयोजित किया जाएगा। हालांकि इस कार्यक्रम के लिए समय की घोषणा अभी तक नहीं की गई है।

इसके अलावा , 2024 में बची हुई कई छुट्टियां सप्ताहांत पर पड़ रही, जिसमें 12 अक्टूबर को दशहरा भी शामिल है। बाजार दिवाली लक्ष्मी पूजन (शुक्रवार, 1 नवंबर), गुरुनानक जयंती (शुक्रवार, 15 नवंबर) और क्रिसमस (बुधवार, 25 दिसंबर) शामिल हैं।

First Published - October 1, 2024 | 2:09 PM IST

संबंधित पोस्ट