facebookmetapixel
IPO Listing: रूबिकॉन रिसर्च ने निवेशकों की कराई चांदी, 28% प्रीमियम पर शेयर लिस्ट; कैनरा रोबेको ने दिया 5% लिस्टिंग गेनट्रंप का दावा: मोदी ने दिया आश्वासन, भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगाGold-Silver के भाव नई ऊंचाई पर, विदेशी बाजार में भी टूटे सारे रिकॉर्डHDFC AMC Share: Q2 में मजबूत मुनाफे के बावजूद गिरा शेयर, ब्रोकरेज हाउस बोले – लगाए रखें पैसा, टारगेट प्राइस बढ़ायाअमेरिका में अदाणी केस पर ब्रेक, अमेरिकी शटडाउन के चलते SEC की कार्रवाई रुकी₹173 करोड़ का बड़ा घोटाला! सेबी ने IEX में इनसाइडर ट्रेडिंग का किया पर्दाफाशL&T, Tata Power समेत इन 3 स्टॉक्स में दिखा ब्रेकआउट, ब्रोकरेज ने बताए टारगेट और स्टॉप लॉसQ2 results today: Infosys और Wipro समेत 60 से ज्यादा कंपनियों के आज आएंगे नतीजे, चेक करें पूरी लिस्ट₹1,800 से लेकर ₹5,150 तक के टारगेट्स, मोतीलाल ओसवाल ने इन तीन स्टॉक्स पर दी BUY की सलाहStocks to watch today, Oct 16: Infosys से लेकर Wipro, Axis Bank और Jio Fin तक, आज इन स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन

Stock Market Crash : चीन से आई खबर से शेयर बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स 824 अंक टूटा, निफ्टी 22,829 पर बंद; निवेशकों के ₹9 लाख करोड़ डूबे

देसी कंपनियों के तीसरी तिमाही के नतीजे उम्मीद से कम रहने और अमेरिका की ट्रेड पॉलिसी को लेकर अनिश्चिता की वजह से बाजार में बड़ी गिरावट आई।

Last Updated- January 27, 2025 | 7:02 PM IST
Stock Market

Stock Market Closing Bell: वैश्विक बाजारों में गिरावट के बीच घरेलू शेयर बाजार सोमवार (27 जनवरी) को हफ्ते के पहले दिन बड़ी गिरावट में बंद हुए। बेंचमार्क इंडेक्स निफ़्टी और सेंसेक्स एक प्रतिशत से ज्यादा गिर गए। चीन के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्टअप डीपसीक (DeepSeek) मॉडल की लोकप्रियता में वृद्धि के कारण दुनिया भर में टेक्नोलॉजी शेयरों में सोमवार को गिरावट आई है। इसका असर भारतीय शेयर बाजार पर भी पड़ा।

देसी कंपनियों के तीसरी तिमाही के नतीजे उम्मीद से कम रहने और अमेरिका की ट्रेड पॉलिसी को लेकर अनिश्चिता की वजह से बाजार में बड़ी गिरावट आई। विदेशी निवेशकों की लगातार जारी बिकवाली ने भी बाजार के सेंटीमेंट को प्रभावित किया है।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) सोमवार (27 जनवरी) को 490 अंक की गिरावट लेकर 75,700 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 75,267 अंक तक फिसल गया था। अंत में सेंसेक्स 824.29 अंक या 1.08% गिरकर 75,366.17 पर बंद हुआ था।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 (Nifty50) भी सोमवार को 140 अंक से ज्यादा की गिरावट लेकर 22,940 के स्तर पर ओपन हुआ। कारोबार के दौरान यह 22,786.90 तक फिसल गया। अंत में 263.05 अंक या 1.14% फिसलकर 22,829 पर क्लोज हुआ।

शेयर बाजार में आज गिरावट की वजह?

1. चीन के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्टअप डीपसीक (DeepSeek) मॉडल की लोकप्रियता में वृद्धि के कारण दुनिया भर में टेक्नोलॉजी शेयरों में सोमवार को गिरावट आई। एआई (AI) सेक्टर में हाई-टेक चिप्स की भारी मांग में निवेशकों का विश्वास हिल गया।

2. देसी कंपनियों के दिसंबर तिमाही ने नतीजे उम्मीद से कम रहे हैं। इसकी वजह से निवेशकों के मन में चिंता पैदा हुई है और वह सतर्क रुख अपना रहे हैं। साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के पड़ोसी देशों पर हायर ट्रेड टैरिफ लगाने की घोषणा से बाजार में भारी अस्थिरता आई है। ट्रंप ने पदभार संभालने के कुछ ही घंटों के भीतर पड़ोसी देशों पर व्यापार शुल्क लगाने की योजना का ऐलान किया था।

3. विदेशी निवेशकों (FIIs) की बिकवाली का सिलसिला लगातार जारी है। विदेशी निवेशक पिछले ट्रेडिंग सेशन में नेट सेलर रहे। उन्होंने कुल 13,988.96 करोड़ रुपये की इक्विटी बेचीं।

निवेशकों को ₹9.40 लाख करोड़ का नुकसान

शेयर बाजार में सोमवार को आई गिरावट से निवेशकों को 9.40 लाख करोड़ रुपये की चपत लगी है। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप शुक्रवार (24 जनवरी) को 4,19,51,854 करोड़ रुपये था। यह आज घटकर 4,10,08,631 (अस्थायी आंकड़े) करोड़ रुपये रह गया। इस हिसाब से कंपनियों का टोटल मार्केट कैप (Mcap) 9.40 लाख करोड़ रुपये घटा है।

ऑल टाइम हाई से 13% गिरा निफ्टी50

इस बड़ी गिरावट के साथ निफ्टी50 (Nifty50) अपने ऑल टाइम हाई से लगभग 13 फीसदी नीचे गिर गया है। वहीं, बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) भी अपने ऑल टाइम हाई से 12 प्रतिशत से अधिक गिरकर कारोबार कर रहा है।

पिछले सेशन में Sensex 329.92 अंक (0.43%) की गिरावट के साथ 76,190.46 पर बंद हुआ था। वहीं, Nifty50 ने 113.15 पॉइंट्स (0.49%) की गिरावट दर्ज की और 23,092.20 पर बंद हुआ। बजट के करीब आते ही बाजार का मूड अस्थिर हो सकता है। साथ ही निवेशकों को आर्थिक सुधारों और Q3 नतीजों से जुड़े बड़े संकेतों का इंतजार रहेगा।

First Published - January 27, 2025 | 3:41 PM IST

संबंधित पोस्ट