अमेरिका में आए महंगाई दर के हालिया डेटा (Inflation data) का असर भारतीय बाजारों में भी देखने को मिला। आज यानी 14 फरवरी को बाजार में भारी उछाल देखने को नहीं मिला और शुरुआती कारोबार में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली। हालंकि, बाजार दोपहर बाद के कारोबार में अपने निचले स्तर से एक हद तक रिकवर हुए। बाजार में गिरावट के बीच प्राइवेट और PSU सेक्टर के दो दिग्गज बैंकों के शेयरों में आज बिलकुल उलट स्थिति देखने को मिली।
NSE पर आज जहां एक तरफ प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक HDFC Bank के शेयर इंट्रा डे ट्रेड के दौरान 52 सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंचकर 1,363.55 रुपये पर ट्रेड करने लगे। वहीं दूसरी ओर, PSU सेक्टर के सबसे बड़े बैंक- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के शेयरों में इंट्रा डे कारोबार के दौरान शानदार उछाल देखने को मिला और इसके शेयर 1 साल (52 सप्ताह) का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 748.50 रुपये पर ट्रेड करने लगे।
HDFC के शेयरों की बात की जाए तो आज की गिरावट के पहले इसी साल 24 जनवरी को वित्त वर्ष 24 की दिसंबर तिमाही (FY24Q3) में उम्मीद के मुताबिक रिजल्ट्स न आने के बाद शेयरों में गिरावट देखने को मिली थी और इसके शेयर 1,380.25 रुपये पर पहुंच गए थे। हालांकि बैंक ने स्टैंडअलोन बेसिस पर 16,373 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया था, लेकिन इसका नेट इंट्रेस्ट मार्जिन (NIM) 3.65 फीसदी से गिरकर 3.4 फीसदी पर आ गया था।
14 फरवरी को HDFC Bank के शेयर NSE पर 3:25 बजे 0.94 फीसदी की गिरावट के साथ 1,381.35 रुपये पर ट्रेड करते दिखे। गिरावट के इस सिलसिले को देखा जाए तो HDFC Bank के शेयर 1 महीने के अंदर-अंदर ही करीब 18 फीसदी तक गिर गए हैं।
पिछले कई दिनों से SBI के शेयरों में उछाल देखने को मिल रहा है। बैंक के शेयर हाल ही में 9 फरवरी को भी इंट्रा डे के दौरान 1 साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए ऑल टाइम हाई पर दर्ज हुए थे।
SBI के मार्केट कैप में भी इस साल शानदार बढ़ोतरी देखने को मिली और यह 7 फरवरी के ही दिन PSU सेक्टर में मार्केट कैप के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गया। शेयरों में दमदार उछाल के साथ BSE पर SBI का MCap उस दिन 6 लाख करोड़ के लेवल को पार कर 6,02,857.54 करोड़ पर पहुंच गया था। आज यानी 14 फरवरी की बात की जाए तो बैंक का मार्केट कैप 6.62 लाख करोड़ रुपये के करीब है औऱ 3:18 बजे (करीब-करीब मार्केट क्लोजिंग के समय) बैंक का शेयर 3.78 फीसदी की उछाल के साथ 741.20 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।