facebookmetapixel
अब आसानी से मिलेगा फंसा हुआ पैसा! RBI जल्द लाएगी बिना दावे वाली संपत्तियों के लिए इंटीग्रेटेड पोर्टलTCS और SAP के बीच हुई 5 साल की डील, क्लाउड और AI ऑपरेशंस पर फोकसSmall Cap Fund: क्या वाकई में स्मॉलकैप बहुत छोटे है? फंड्स ने ₹30,000 करोड़ के शेयर खरीदेमोतीलाल ओसवाल अल्टरनेट्स ने प्राइवेट क्रेडिट मार्केट में रखा कदम, लाएगा ₹3,000 करोड़ का नया फंडGST तर्कसंगत करने से खपत में जोरदार तेजी, आर्थिक विकास की रफ्तार बनी रहेगी: वित्त मंत्रालय रिपोर्टNew Labour Codes: क्रेच से लेकर वर्क फ्रॉम होम तक, कामकाजी महिलाओं को मिली ढेरों सुविधाएंHome Loan: महिलाओं और सैलरी अकाउंट होल्डर्स के लिए खास! होम लोन पर मिल रही एक्स्ट्रा छूट; जानें बैंक ऑफर्सनवंबर की बिक्री ने किया कमाल! Nifty Auto रिकॉर्ड पर – जानें कौन शेयर सबसे तेज भागेUS टैरिफ से भारतीय निर्यात लड़खड़ाया, गोल्ड इम्पोर्ट ने बढ़ाया व्यापार घाटा; भारत ने बदली स्ट्रैटेजी2026 में हेल्थकेयर सेक्टर में आएगी जबरदस्त तेजी! ब्रोकरेज ने बताए 5 बड़े ट्रेंड

Shares to buy or sell: HDFC Securities के Nandish Shah ने बैंक निफ्टी पर ‘Bear Spread’ रणनीति अपनाने की सलाह दी

इस रणनीति के तहत 30 अक्टूबर की एक्सपायरी के लिए बैंक निफ्टी पुट ऑप्शंस का उपयोग किया गया है।

Last Updated- October 18, 2024 | 8:32 AM IST
Stocks to watch
Representative image

Shares to buy or sell: भारतीय शेयर बाजार में जारी गिरावट के बीच HDFC Securities के सीनियर टेक्निकल/डेरिवेटिव एनालिस्ट नंदीश शाह ने आज बैंक निफ्टी पर ‘बियर स्प्रेड’ रणनीति अपनाने की सलाह दी है। इस रणनीति के तहत 30 अक्टूबर की एक्सपायरी के लिए बैंक निफ्टी पुट ऑप्शंस का उपयोग किया गया है।

बियर स्प्रेड रणनीति की डिटेल्स:

  • लॉट साइज: 15
  • रणनीति की लागत: ₹130 (₹1,950 प्रति रणनीति)
  • अधिकतम मुनाफा: ₹5,550 (अगर बैंक निफ्टी 30 अक्टूबर की एक्सपायरी पर ₹50,500 या उससे नीचे बंद होता है)
  • ब्रेक ईवन पॉइंट: ₹50,870
  • रिस्क-रिवॉर्ड अनुपात: 1:2.85
  • अनुमानित मार्जिन आवश्यकता: ₹15,500

यह भी पढ़ें: Stock Market Today: Gift Nifty से नकारात्मक संकेत, कैसी होगी आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत?

रणनीति का आधार:

  • बैंक निफ्टी फ्यूचर्स में शॉर्ट बिल्डअप देखने को मिल रहा है, जिसमें ओपन इंटरेस्ट में 6% की वृद्धि और बैंक निफ्टी में 1% की गिरावट दर्ज की गई है।
  • बैंक निफ्टी का शॉर्ट-टर्म ट्रेंड कमजोर हो गया है क्योंकि यह 5 और 20 दिन की एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (EMA) से नीचे चल रहा है।
  • RSI इंडिकेटर भी गिरावट की ओर है और डेली चार्ट पर 50 के नीचे बना हुआ है, जो एक बियरिश ट्रेंड का संकेत है।
  • बैंक निफ्टी ऑप्शंस में कॉल राइटिंग 51,500 से 52,000 के स्तर पर देखी जा रही है, जो संभावित गिरावट की ओर इशारा कर रही है।

(*डिस्क्लेमर: यह विचार HDFC Securities के सीनियर टेक्निकल/डेरिवेटिव एनालिस्ट नंदीश शाह के व्यक्तिगत विचार हैं।)

First Published - October 18, 2024 | 8:32 AM IST

संबंधित पोस्ट