शेयर बाजार

1025 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिलने के बाद रॉकेट बने इस कंपनी के शेयर, 9 फीसदी से ज्यादा आया उछाल

KEC International Share Price: KEC इंटरनेशनल एक ग्लोबल कंपनी है जो इंफ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) के क्षेत्र में एक्टिव है।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- June 27, 2024 | 12:04 PM IST

KEC International stock in focus: कंस्ट्रक्शन इंजीनियरिंग कंपनी केईसी इंटरनेशनल (KEC International ) के शेयर 9.05 फीसदी की बढ़त के साथ 941.05 रुपये प्रति शेयर के इंट्राडे हाई पर पहुंच गए। शेयर प्राइस में यह बढ़ोतरी KEC इंटरनेशनल द्वारा 1,025 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर के ऐलान के बाद आई है, जो उसके ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन (T&D) और केबल्स बिजनेस के लिए है।

ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर में, KEC International को कई कॉन्ट्रैक्ट्स मिले हैं, जिनमें शामिल हैं:

  • भारत में पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) से 765 kV GIS सबस्टेशन प्रोजेक्ट।
  • पश्चिम अफ्रीका (West Africa) में ट्रांसमिशन लाइनों, सबस्टेशनों और अंडरग्राउंड केबलिंग को शामिल करने वाला 225 kV का कंपोजिट प्रोजेक्ट।
  • अमेरिका में टावर, हार्डवेयर और पोल की सप्लाई के लिए कॉन्ट्रैक्ट।
  • केबल्स बिजनेस को लेकर, KEC इंटरनेशनल ने भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-अलग प्रकार के केबलों की सप्लाई के ऑर्डर पाए हैं।

घरेलू और इंटरनेशनल लेवल पर बढ़ रही कंपनी की ऑर्डर बुक

KEC इंटरनेशनल के MD और CEO विमल केजरीवाल ने कहा, ‘हमें विशेष रूप से हमारे T&D बिजनेस में लगातार ऑर्डर फ्लो से खुशी हो रही है। T&D में ऑर्डरों ने हमारे ऑर्डर बुक को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों में काफी हद तक बढ़ाया है। इन ऑर्डरों के साथ, हमारे इस साल में आज तक (ईयर-टु-डेट) ऑर्डर का इंटेक 4,000 करोड़ रुपये से अधिक हो गया है, जो पिछले साल के मुकाबले 70 फीसदी ज्यादा है। इन ऑर्डरों के साथ, हमें आगे टारगेटेड ग्रोथ को हासिल प्राप्त करने का विश्वास है।’

यह भी पढ़ें: AB Group की UltraTech सीमेंट खरीदेगी India Cements की 23 फीसदी हिस्सेदारी, शेयरों ने तोड़े रिकॉर्ड

क्या करती है KEC International? जाने केईसी इंटरनेशनल के बारे में

बता दें कि KEC इंटरनेशनल एक ग्लोबल कंपनी है जो इंफ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) के क्षेत्र में एक्टिव है। कंपनी कई सेक्टर्स में संचालित होती है, जिसमें पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन, रेलवे, सिविल इंजीनियरिंग, शहरी इन्फ्रास्ट्रक्चर, सोलर एनर्जी, ऑयल एंड गैस पाइपलाइन और केबल्स शामिल हैं। RPG ग्रुप की प्रमुख यूनिट के रूप में, KEC इंटरनेशनल ग्लोबल लेवल पर मजबूत मौजूदगी बनाए हुए है।

कंपनी 30 से ज्यादा देशों में इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के एग्जिक्यूशन में एक्टिवरूप से लगी हुई है और 110 से ज्यादा देशों में अपनी उपस्थिति दर्ज कर चुकी है। इसके संचालन में EPC सेवाएं, टावरों और केबलों की सप्लाई शामिल है, जो इसके विविध क्षमताओं और ग्लोबल इन्फ्रास्ट्रक्चर लैंडस्केप में व्यापक पहुंच को दिखाता है।

KEC International की शेयर प्राइस में उछाल

BSE के अनुसार, KEC इंटरनेशनल का बाजार पूंजीकरण (m-cap) 23,429.75 करोड़ रुपये है। इंट्रा डे ट्रेड के दौरा कंपनी के शेयर BSE पर 941.05 रुपये प्रति शेयर के हाई लेवल पर ट्रेड कर रहे थे। जबकि पिछले कारोबारी दिन में कंपनी के शेयर 862.95 रुपये पर क्लोज हुए थे। इस लिहाज से इसके शेयरों में 9.05 फीसदी का उछाल आया। 11:06 बजे KEC International की शेयर प्राइस 5.13% की उछाल के साथ 907.20 रुपये पर देखी गई।

First Published : June 27, 2024 | 11:18 AM IST