facebookmetapixel
AI आधारित कमाई और विदेशी निवेश पर जोर, ASK ने बाजार आउटलुक में दी दिशाSEBI ने छोटे मूल्य में जीरो-कूपन बॉन्ड जारी करने की दी अनुमति, ₹1000 से कम में खरीद सकते हैं निवेशकसोने-चांदी की तेजी से पैसिव फंडों की हिस्सेदारी बढ़ी, AUM 17.4% पर पहुंचाSEBI की नई फीस नीति से एएमसी शेयरों में जबरदस्त तेजी, HDFC AMC का शेयर 7% तक चढ़ाक्या सच में AI से जाएंगी नौकरियां? सरकार का दावा: जितनी नौकरी जाएगी, उससे ज्यादा आएगीइच्छामृत्यु याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सख्त: 13 जनवरी को अभिभावकों से बातचीत करेगा न्यायालयमनरेगा की विदाई, ‘वीबी जी राम जी’ की एंट्री: लोकसभा में नया ग्रामीण रोजगार कानून पासप्रदूषण बढ़ने के बाद दिल्ली में बिना PSU ईंधन पर रोक, पेट्रोल पंपों पर लंबी कतारें और सख्त जांच शुरूभारत-ओमान के बीच समुद्री सहयोग मजबूत, सुरक्षा और व्यापार को लेकर साझा विजन पर सहमतिभारत-ओमान CEPA पर हस्ताक्षर: खाड़ी में भारत की रणनीतिक पकड़ और व्यापार को नई रफ्तार

LTIMindtree, L&T Tech Services के शेयरों में Nifty IT के मुकाबले दिखी शानदार तेजी, ब्रोकरों ने Buy की दी सलाह

ये तेजी मुख्य वर्टिकलों में सुधार, वृद्धि के नए अवसरों और सकारात्मक मध्याव​धि परिदृश्य की वजह से आई है, जिससे कुछ ब्रोकरों ने इन दो शेयरों को अपग्रेड कर दिया।

Last Updated- September 01, 2024 | 9:33 PM IST
Stocks To Buy

L&T Share Price: इंजीनियरिंग दिग्गज लार्सन ऐंड टुब्रो (एलऐंडटी) की सूचीबद्ध आईटी सहायक इकाइयों एलटीआईमाइंडट्री (एलटीआईएम) और एलऐंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज ने पिछले पखवाड़े शानदार तेजी दर्ज की। दोनों कंपनियों के शेयरों में 14 से 18 प्रतिशत के बीच तेजी दर्ज की गई। दोनों शेयरों ने प्रतिस्पर्धी सूचकांक निफ्टी आईटी के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया। निफ्टी आईटी में करीब 8 प्रतिशत तेजी आई जबकि निफ्टी-50 सूचकांक इस दौरान 4 प्रतिशत चढ़ा।

ये तेजी मुख्य वर्टिकलों में सुधार, वृद्धि के नए अवसरों और सकारात्मक मध्याव​धि परिदृश्य की वजह से आई है, जिससे कुछ ब्रोकरों ने इन दो शेयरों को अपग्रेड कर दिया। दोनों आईटी फर्मों में सबसे बड़ी एलटीआईएम के लिए अपग्रेड वित्त वर्ष 2025 की जून तिमाही के नतीजों के बाद शुरू हुआ। कंपनी के वित्तीय परिणाम अनुमान से बेहतर रहे। 2.6 प्रतिशत की तिमाही वृद्धि और एक साल पहले की तिमाही के मुकाबले 3.7 प्रतिशत तेजी (​स्थिर मुद्रा में) के साथ कंपनी ने 1 प्रतिशत के वृद्धि अनुमान को पीछे छोड़ दिया।

तिमाही की वृद्धि को प्रौद्योगिकी में सुधार से मदद मिली। प्रौद्योगिकी सेगमेंट की वृद्धि तिमाही आधार पर 7.9 प्रतिशत रही, जिसे प्रमुख खातों में तेजी आने से मदद मिली जबकि बैंकिंग, वित्तीय सेवा और बीमा (BFSI) ने चार तिमाहियों की सुस्ती के बाद 2.9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। मुख्य वर्टिकलों में सुधार और सकारात्मक प्रबंधन अनुमान से इन अपग्रेड को बढ़ावा मिला है।

कोटक इंस्टीट्यूशनल इ​क्विटीज के विश्लेषक कवलजीत सलूजा का मानना है कि एलटीआईएम वित्त वर्ष 2024 के निचले स्तरों से अगले कुछ वर्षों में राजस्व वृद्धि में स्वस्थ सुधार के लिए तैयार है। उसे बीएफएसआई वर्टिकल में खर्च धारणा में सुधार से मदद मिलेगी। अमेरिका में राजस्व वृद्धि डॉलर के लिहाज से वित्त वर्ष 2024 के 4.4 प्रतिशत से सुधरकर वित्त वर्ष 2025 में 6.5 प्रतिशत रहने और वित्त वर्ष 2026 में बढ़कर 11 प्रतिशत पर पहुंचने का अनुमान है। बीएफएसआई में सुधार और तकनीकी की वजह से राजस्व की रफ्तार तेजी से बढ़ने की संभावना है।

पहली तिमाही के नतीजों के बाद मोतीलाल ओसवाल रिसर्च के अ​भिषेक पाठक और केवल भगत ने डेटा इंजीनियरिंग में शानदार पेशकशों की वजह से शेयर की रेटिंग बदलकर ‘खरीदें’ कर दी है। उनका मानना है कि कंपनी अपने लार्जकैप प्रतिस्प​र्धियों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन करेगी और वित्त वर्ष 2026 में स्थिर मुद्रा में निचले दो अंक की वृद्धि कर सकती है।

हालांकि वे राजस्व वृद्धि के बारे में आशावादी हैं लेकिन मोतीलाल ओसवाल रिसर्च मार्जिन को लेकर सतर्क है, जो एक प्रमुख जोखिम है। रेटिंग में बदलाव मार्जिन रिकवरी पर निर्भर है, जो मुख्य रूप से बिक्री सुधार से जुड़ा हुआ है क्योंकि राजस्व वृद्धि के अलावा सीमित कारक हैं। ब्रोकरेज के अनुसार क्रियान्वयन में किसी भी तरह की समस्या की वजह से अनुमानों में गिरावट का जोखिम हो सकता है।

एलटीआईएम ने हाल में शीर्ष 5 वै​श्विक इंजीनियरिंग शोध और विकास (ईआरऐंडडी) कंपनियों में से एक बनने और अपना राजस्व मध्याव​धि के दौरान मौजूदा 1.14 अरब डॉलर से बढ़ाकर 2 अरब डॉलर पर पहुंचाने का लक्ष्य रखा है।

कंपनी गतिशीलता, निरंतरता और प्रौद्योगिकी पर ध्यान केंद्रित कर रही है जिसका लक्ष्य प्रत्येक क्षेत्र के लिए राजस्व को धीरे-धीरे बढ़ाकर 1 अरब डॉलर करना है। इसका लक्ष्य मध्याव​धि में 18 प्रतिशत का मार्जिन हासिल करना है, जो इस समय 17 प्रतिशत है। कंपनी मार्जिन सुधार की संभावना देख रही है और उसने अपनी परिचालन क्षमता बढ़ाने के लिए कई योजनाओं पर जोर दिया है, जिनमें राजस्व की अच्छी गुणवत्ता, शानदार फ्रेशर मिश्रण और ऑफशोरिंग में वृद्धि शामिल हैं।

शेयरखान रिसर्च ने इस शेयर को खरीदें रेटिंग दी है और उसका मानना है कि कंपनी का दृष्टिकोण सही दिशा में है। अपनी गहन डोमेन विशेषज्ञता और अत्याधुनिक तकनीकी समाधानों के साथ, यह बढ़ते इंजीनियरिंग में आरईडी अवसरों का लाभ उठाने के लिहाज से अच्छी स्थिति में है।

कोटक रिसर्च ने भी 6,300 रुपये के कीमत लक्ष्य के साथ अपनी खरीदें रेटिंग बरकरार रखी है। फर्म ने अपना लक्ष्य बढ़ाकर वित्त वर्ष 2026 की आय के 40 गुना पर कर दिया है जिससे माना जा रहा है कि नई योजना से, खासकर मोबिलिटी जैसे शुरू में कमजोर क्षेत्रों में वृद्धि के नए अवसर पैदा हुए हैं। मोबिलिटी सेगमेंट उसके प्रतिस्प​र्धियों में सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ रहा है।

शेयर ने पिछले साल के दौरान आय अनुमान में नकारात्मक संशोधनों और मार्जिन अनुमान में कमी की वह से बीएसई आईटी सूचकांक के मुकाबले 15 प्रतिशत तक कमजोर प्रदर्शन किया। हालांकि ऐंटीक रिसर्च का मानना है कि कंपनी का परिदृश्य सुधर रहा है क्योंकि प्रबंधन को भविष्य में मजबूत वृद्धि की उम्मीद है।

ब्रोकरेज के विश्लेषक विकास आहूजा को मजबूत मध्याव​धि राजस्व वृद्धि और मार्जिन की संभावना लगती है। ब्रोकरेज ने मूल्यांकन चिंताओं की वजह से शेयर पर अपनी ‘हो​ल्ड’ या ‘बिकवाली’ रेटिंग बरकरार रखी हैं।

First Published - September 1, 2024 | 9:33 PM IST

संबंधित पोस्ट