Share Market Closing Bell: वैश्विक बाजारों से मिलेजुले संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार बुधवार (19 मार्च) को लगातार तीसरे दिन ट्रेडिंग सेशन में चढ़कर बंद हुए। वैश्विक बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच रियल्टी और पीएसयू बैंक सेक्टर में तेजी ने बाजार को ऊपर की तरफ खींचा। हालांकि, आईटी स्टॉक्स में गिरावट ने बाजार में तेजी को सिमित कर दिया।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 150 से ज्यादा अंक चढ़कर 75,473 पर खुला। कारोबार के पहले हाफ के दौरान यह हरे और लाल निशान के बीच झूलता रहा। अंत में सेंसेक्स 147.79 अंक या 0.20% की बढ़त लेकर 75,449.05 पर बंद हुआ।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 (Nifty50) भी मजबूती के साथ 22,874 पर खुला। हालांकि, खुलने के कुछ ही देर में यह लाल निशान में फिसल गया। अंत में निफ्टी 73.30 अंक या 0.32% की बढ़त लेकर 22,907.60 पर क्लोज हुआ।
ब्रोडर मार्केट ने प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी से बेहतर प्रदर्शन किया। निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 2 प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी एफएमसीजी और आईटी को छोड़कर एनएसई पर सभी इंडेक्स सकारात्मक दायरे में रहे।
निफ्टी 50 के 50 में से 31 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। इनमें श्रीराम फाइनेंस, एचडीएफसी लाइफ, अपोलो हॉस्पिटल्स, टाटा स्टील और पावर ग्रिड कॉरपोरेशन के शेयरों में 3.91 प्रतिशत तक की बढ़त दर्ज की गई।
दूसरी तरफ, टेक महिंद्रा, ब्रिटानिया, टीसीएस, इंफोसिस और सन फार्मा निफ्टी 50 के 19 शेयर में रहे, जो 2.32 प्रतिशत तक की गिरावट के साथ बंद हुए।
बुधवार को भारतीय रुपया मजबूत होकर लगभग दो महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। घरेलू मुद्रा को विदेशी बैंकों की ओर से डॉलर की बिक्री और सीजनल इनफ्लो से समर्थन मिला। जबकि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत निर्णय से पहले क्षेत्रीय समकक्ष मुद्राओं में गिरावट आई थी।
बैंक ऑफ जापान (BoJ) ने अपनी हालिया बैठक के दौरान अपनी प्रमुख शॉर्ट टर्म ब्याज दर को 0.50% पर बनाए रखने का निर्णय लिया है। यह निर्णय बाजार की अपेक्षाओं के अनुरूप रहा। इस फैसले के साथ ब्याज दर 2008 के बाद से उच्चतम स्तर पर बनी हुई है। केंद्रीय बैंक ने वैश्विक नीति जोखिमों पर जोर देते हुए कहा कि जापान की अर्थव्यवस्था में मामूली सुधार हो रहा है, हालांकि कुछ कमजोर संकेत भी बने हुए हैं।
घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को जोरदार तेजी के साथ बंद हुए। पिछले कारोबारी सत्र में बीएसई सेंसेक्स 1,131 अंक या 1.5 प्रतिशत बढ़कर 75,301 पर बंद हुआ था और एनएसई निफ्टी 325.5 अंक या 1.45 प्रतिशत चढ़कर 22,834 पर बंद हुआ था।
इस बीच, घरेलू बाजार में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने मंगलवार को 694.57 करोड़ रुपये के भारतीय शेयर ख़रीदे। साथ ही घरेलू निवेशकों ने पिछले सत्र में 2,534.75 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी से घरेलू धारणा को कुछ बढ़ावा मिलने की संभावना है।