Share Market Holiday: दिवाली 2024 का मुख्य उत्सव 31 अक्टूबर 2024 को होगा या 1 नवंबर 2024 को, इसे लेकर अभी भी लोगों में भ्रम है। Drik Panchang के अनुसार, दिवाली 31 अक्टूबर 2024 को मनाई जाएगी।
लेकिन शेयर बाजार के नजरिये से देखा जाए, तो केवल Drik Panchang पर निर्भर करना इस तारीख के बारे में पूरी जानकारी नहीं दे पाता है। निवेशकों और ट्रेडरों में अभी भी यह असमंजस है कि क्या भारतीय शेयर बाजार दिवाली 2024 के मौके पर 31 अक्टूबर को बंद रहेगा या फिर 1 नवंबर को। इस भ्रम को दूर करने के लिए, बाजार से जुड़े लोगों को 2024 के शेयर बाजार छुट्टियों की सूची देखने की सलाह दी जाती है।
अक्टूबर 2024 में शेयर बाजार की छुट्टी
अगर आपको शेयर बाजार की छुट्टियों को लेकर कन्फ्यूजन है, तो सलाह दी जाती है कि आप बीएसई की वेबसाइट bseindia.com पर जाएं। वेबसाइट पर ‘ट्रेडिंग हॉलिडेज़’ ऑप्शन पर क्लिक करके 2024 की सभी शेयर बाजार की छुट्टियों की पूरी लिस्ट देखी जा सकती है।
अक्टूबर 2024 में शेयर बाजार सिर्फ एक दिन यानी 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर बंद था। वहीं, आज 31 अक्टूबर 2024 को शेयर बाजार खुला रहेगा।
1 नवंबर को है दीवाली
BSE के आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, शुक्रवार को दीवाली के कारण बाजार बंद रहेगा। इस दिन करेंसी और डेरिवेटिव सेगमेंट में ट्रेडिंग बंद रहेगी।
कमोडिटी डेरिवेटिव सेगमेंट और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रसीद में ट्रेडिंग सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक बंद रहेगी। हालांकि, शाम 5:00 बजे के बाद इन सेगमेंट में ट्रेडिंग दोबारा शुरू होगी।
2024 के शेयर बाजार की छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार, नवंबर में दो ट्रेडिंग छुट्टियां होंगी — 1 नवंबर को दिवाली के लिए और 15 नवंबर को गुरु नानक जयंती के अवसर पर।
इस साल मुहूर्त ट्रेडिंग कब होगी?
दीवाली के विशेष अवसर पर, इस साल मुहूर्त ट्रेडिंग का सत्र शुक्रवार, 1 नवंबर 2024 को आयोजित किया जाएगा। एनएसई ने नोटिफिकेशन में पुष्टि की है कि मुहूर्त ट्रेडिंग शाम 6 बजे से शुरू होकर 7 बजे तक चलेगी।
कमोडिटी मार्केट की बात करें, तो एमसीएक्स भी इसी दिन अपने सभी कमोडिटी और इंडेक्स कॉन्ट्रैक्ट्स के लिए मुहूर्त ट्रेडिंग आयोजित करेगा। पोजीशन लिमिट/कोलेटरल वैल्यू और ट्रेड मॉडिफिकेशन के लिए अंतिम समय सीमा 7:10 बजे तक तय की गई है, जिसके बाद नई पोजीशन नहीं ली जा सकेगी, और खुले ट्रेडों में किसी प्रकार का बदलाव, रद्दीकरण या समायोजन संभव नहीं होगा।